कैंसर एक बेहद गंभीर समस्या है, जिससे हर साल लाखों लोग पीड़ित होते हैं। इस बीमारी के चलते हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग जान गंवाते हैं। हालांकि, दुनियाभर के वैज्ञानिक इसके पुख्ता इलाज की खोज में लगे हैं। हाल ही में लांसेट जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक अब ब्लड टेस्ट के जरिए कैंसर की पहचान आसानी से की जा सकेगी। आइये जानते हैं इसके बारे में।
ब्लड सैंपल से होगी कैंसर की पहचान
स्टडी के मुताबिक कैंसर की जांच अब ब्लड सैंपल के जरिए भी की जा सकेगी। अब महंगे या फिर एडवांस तकनीक वाले उपकरणों या फिर शरीर का टुकड़ा लेकर कैंसर की जांच करने के बजाय अब केवल ब्लड सैंपल लेकर भी कैंसर का पता लगाया जा सकता है। इससे बीमारी का समय से पता लग सकता है, जिससे समय से इसकी रोकथाम हो सके। लिक्विड बायोप्सी इंसान के ब्लड में छोटे टुकड़े या फिर सेल्स का पता लगाने का आसान तरीका है। जब कैंसर सेल्स मर जाती हैं तो ऐसे में शरीर में इसके छोटे-छोटे टुकड़े यानि डीएनए रह जाते हैं।
इसे भी पढ़ें - भारत में कैंसर से क्यों हो रही है महिलाओं की ज्यादा मौतें? स्टडी में खुलासा, सही इलाज से बचाई जा सकती है जान
कैंसर का समय से पता लगने से हो सकती है रोकथाम
- कैंसर का पता अगर शुरुआत यानि पहले स्टेज में लग जाए तो इसके इलाज में आसानी होने के साथ ही रोकथाम भी की जा सकती है।
- इससे कैंसर का इलाज समय से शुरू हो जाता है और कैंसर सेल्स मरने लगती हैं।
- इस बीमारी का पता लगते ही चिकित्सक से संपर्क करें। इसे नजरअंदाज करना कई बार मौत का कारण भी बन सकता है।
- शुरूआत में इसका पता लगने पर कई बार कीमोथेरेपी के माध्यम से भी उपचार संभव हो सकता है।

कैंसर से बचने के तरीके
- इस विषय पर अधिक जानकारी पाने के लिए हमने बैंगलोर के फोर्टिस ला फेम अस्पताल के मेडिकल और हेमाटो ऑन्कोलॉजी विभाग की निदेशक डॉ नीति कृष्णा रायजादा से बातचीत की।
- उन्होंने बताया कि कैंसर से बचने के लिए नियमित तौर पर हेल्दी डाइट लें। इसके लिए आप एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स खा सकते हैं।
- इसके लिए नियमित तौर पर एक्सरसाइज और योग करें।
- इसके लिए सूरज की किरणों के ज्यादा संपर्क में आने से बचें। इससे स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ता है।
- इसके लिए टीका लगवाएं साथ ही समय-समय पर टेस्ट भी कराते रहें।