इन 3 तरीकों से चेहरे के लिए इस्तेमाल करें मौसंबी का रस, जानें इसके खास फायदे

मौसंबी का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद है। इसका प्रयोग त्वचा को बेदाग और निखरा हुआ बना सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 3 तरीकों से चेहरे के लिए इस्तेमाल करें मौसंबी का रस, जानें इसके खास फायदे


अब तक आपने मौसंबी के जूस का प्रयोग स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए किया होगा। लेकिन क्या आप जानती हैं कि मौसंबी आपके चेहरे से दाग धब्बे हटाने में भी सहायक है। स्किन पर हुए दाग धब्बों को अगर हमेशा के लिए खत्म करना चाहती हैं तो मौसंबी को खाने के साथ साथ स्किन पर भी लगा सकती हैं। आजकल बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे-क्रीम,फेस वॉश आदि में मौसंबी के एक्सट्रैक्ट का प्रयोग किया जाता है। घर पर भी आप इस के जूस का प्रयोग स्किन टोनर के रूप में कर सकती हैं। कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में सीनियर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर भावुक मित्तल के मुताबिक विटामिन सी युक्त प्रोडक्ट से चेहरे के दाग धब्बे कम होते हैं। जबकी विटामिन सी युक्त चीजों का सेवन इम्यूनिटी भी बूस्ट करता है। आइए जानते हैं मोसंबी से मिलने वाले निम्न फायदों के बारे में।

mausambibenefitsforskinside1

मौसंबी से स्किन को मिलने वाले फायदे-Benefits of Mosambi for skin

ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है (Acts As a Bleaching Agent)

मौसंबी का रस स्किन के लिए एक ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है। इसकी बजाए आप नींबू का प्रयोग भी कर सकती हैं। मौसंबी के रस को स्किन पर लगाने से ब्लेमिश और पिगमेंटेशन से भी राहत पाई जा सकती है। इस रस को नियमित रूप से अप्लाई करने पर न केवल यह समस्याएं दूर होती हैं बल्कि आप एक चमकती हुई और निखरी हुई त्वचा की मालकिन भी बन सकती हैं। तो अब घर पर ही प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट का प्रयोग करें और अपनी स्किन को पाएं काफी निखरी हुई, वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

इसे भी पढ़ें : LED Face Mask: एलईडी फेस मास्क है स्किन के लिए फायदेमंद, इस्तेमाल से पहले जान लें ये जरूरी बातें

ब्लैक हेड और डार्क सर्कल्स से छुटकारा (Get Rid Of blackheads And Dark Circles)

नमी या खुश्क मौसम में जब स्किन काफी ऑयली या रूखी हो जाती है तो चेहरे पर ब्लैक हेड्स और डार्क सर्कल्स अधिक बढ़ने लगते हैं। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रही हैं तो आप मौसंबी का ताजा रस निकाल कर उसे स्किन पर लगा सकती हैं। प्रभावित भाग पर एक रुई की मदद से इस रस को स्किन पर लगा सकती हैं। इसे नियमित रूप से अप्लाई करते रहने पर इन समस्याओं से हमेशा के लिए निजात पा सकती हैं। इसलिए इसके रस का प्रयोग स्किन पर जरूर करें। साथ ही जूस पी भी सकती हैं ताकि दिन की शुरुआत हेल्दी रूप से हो सके।

inside2skincare

पिंपल्स से पाएं निजात (Removes Pimples) 

मौसंबी का जूस रक्त को साफ करने में मदद करता है। इसके अलावा आप इसका प्रयोग पिंपल्स जैसी आम समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकती हैं। केवल पिंपल्स के लिए ही नहीं बल्कि मौसंबी का प्रयोग डार्क सर्कल्स, गर्दन, कोहनी से काले निशान मिटाने के लिए भी किया जा सकता है। इस फल में काफी सारे एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटीबायोटिक्स होते हैं जो स्किन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति दिलाने में काफी लाभदायक हैं।

इसे भी पढ़ें : स्किन के लिए इन 5 तरीकों से फायदेमंद हो सकता है आंवला का तेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

स्किन के लिए कैसे करें मौसंबी का प्रयोग (How To Use)

  • मौसंबी को छील कर उसके छिलके को एक ब्लेंडर में डाल कर पीस कर लें। 
  • फिर इसका एक पेस्ट बना लें। 
  • इस पेस्ट को स्किन पर लगा कर इसे एक पीलिंग मास्क के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। 
  • आप मौसंबी को सीधे चेहरे पर लगा लें और इसकी मसाज करें ताकि सारी डेड स्किन सेल्स और बाकी के दाग धब्बे ठीक हो सके।
  • अगर आप जिद्दी दागों को चेहरे से हटाना चाहती हैं तो मौसंबी का जूस भी काफी लाभदायक हो सकता है। 
  • इसका रस निकाल कर सीधा चेहरे पर अप्लाई कर लें और कुछ समय बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी की मदद से धो लें।

तो देखा आपने कि मौसंबी केवल खाने में स्वादिष्ट और शारीरिक सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी काफी उपयोगी है। इसके नतीजे आप को केवल पढ़ने से नहीं बल्कि खुद इसका पेस्ट चेहरे पर ट्राई करने से मिलेंगे। इसका नियमित प्रयोग करने पर यह समस्याएं काफी कम हो सकती हैं। लेकिन किसी भी चीज के प्रयोग करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

all images credit: freepik

Read Next

किन विटामिन्स की कमी से होती हैं स्किन पर झुर्रियां? एक्सपर्ट से जानें इसे दूर करने के उपाय

Disclaimer