मसाज करते समय नवजात के निप्पल से आप भी निकालते हैं दूध? एक्सपर्ट से जानें इसके नुकसान

नवजात शिशु के स्तन से निकलने वाले दूध को दबाकर निकालना सही होता है या नहीं, आइए जानते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मसाज करते समय नवजात के निप्पल से आप भी निकालते हैं दूध? एक्सपर्ट से जानें इसके नुकसान


क्या आपने कभी नवजात शिशुओं के निप्पल से दूध निकलता देखा है? शायद हम में से कई लोग ये बात ही पहली बार सुन रहे हैं, जिसे सुनने के बाद आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सच है। नवजात शिशुओं के निप्पल्स से भी दूध निकलता है, जिसे लेकर अक्सर न्यू पेरेंट्स काफी परेशान हो जाते हैं और शिशु का मसाज करते समय निप्पल्स को निचौड़कर उनके ब्रेस्ट से वो दूध बाहर निकालने की कोशिश करने लगते हैं। 

कई लोगों का मानना है कि बच्चे के निप्पल्स से ये दूध निकालना उसके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि निप्पल्स को निचौड़ कर दूध निकालने से शिशुओं को दर्द और जलन हो सकती है, और उनके सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। शिशु काफी नाजुक होते हैं, लोगों की कहीं सुनीं बातों पर विश्वास कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना उनके सेहत पर बुरा असर डाल सकता है, ऐसे में हमने अलग-अलग शिशुओं के डॉक्टर्स से इस बारे में बातचीत की।

“मैटरनल हार्मोन के कारण शिशुओं के निप्पल से निकलता है दूध”

शारदा अस्पताल के बाल रोग विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रणेता स्वरूप का मानना है कि, “नवजात शिशु के निप्पल से दूध जैसे पदार्थ निकालता है, जिसे लेकर पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं। अक्सर लोग निप्पल का मसाजकर या निचौड़कर निकालने की सलाह देते हैं, जो बच्चे के लिए तकलीफदेह हो सकता है। बच्चों के निप्पल से निकलने वाला ये दूध जैसा पदार्थ नवजात के ब्रेस्ट में मैटरनल हार्मोन के बढ़ने के कारण होता है, जिसे ठीक करने के लिए आपको किसी भी तरह का ब्रेस्ट मसजा करना या निप्पल को निचौड़ कर या दबाकर निकालने की जरूरत नहीं होती है। 2 हफ्ते से 2 महीने के बीच अपने आप शिशु के ब्रेस्ट से ये दूध गायब हो जाता है, लेकिन अगर किसी कारण नवजात के ब्रेस्ट से ये दूध गायब नहीं होता तो आप बच्चे के डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।”

इसे भी पढ़े : सर्द‍ियों में शिशुओं की तेल से जरूर करें मालिश, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

“शिशुओं को बढ़ सकता है इंफेक्शन का खतरा”

चेन्नई के प्रशांत अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विजयकुमार का कहना है कि, “नवजात शिशुओं के जीवन के पहले कुछ दिनों में उनके निप्पल्स में सूजन या दूध जमा हो सकता है क्योंकि प्रसव के बाद मां के हार्मोन के माध्यम से गर्भनाल कट जाता है। हम इसे डायन का दूध भी कहते हैं। शिशुओं के इस सूजे हुए निप्पल्स को नहीं दबाना चाहिए। इस दूध को निकालने की कोशिश करने से निप्पल के पोर्स खुल जाएंगे, जिसके कारण संक्रमण उनके शरीर में प्रवेश कर सकता है और शिशु को ब्रेस्ट में दर्द के साथ सूजन और रेडनेस हो सकता है, जो बाद में फोड़े का रूप ले सकता है। यह नवजात शिशु में स्वयं सीमित होने वाली शारीरिक समस्या है।”

इसे भी पढ़े : जन्म से 1 साल तक बच्चे की देखभाल कैसे करें, जानें डॉक्टर से

शिशु का निप्पल दबाने से हो सकती है ये समस्याएं - Pressing Baby's Nipple Can Cause These Problems in Hindi 

    1. निप्पल को दबाने से शिशु को सीने में संवेदनशीलता के कारण दर्द या असुविधा हो सकती है।
    2. निप्पल पर ज्यादा दबाव के कारण जलन होने के साथ रेडनेस हो सकती है। 
    3. निप्पल को प्रेस करने से शिशु के सीने में अंदर और बाहर भी दाने हो सकते हैं, जिसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। 

अगर आप भी अपने नवजात शिशु के ब्रेस्ट से दूध जैसे पदार्थ निकलता देख कंफ्यूज हो गए हैं, तो घबराए नहीं, ये एक आम समस्या है, जो समय के साथ धीरे-धीरे सही हो जाती है, लेकिन खुद से इसका कोई उपचार करने से पहले आप एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। 

Image Credit : Freepik  

Read Next

जन्म से 1 साल तक बच्चे की देखभाल कैसे करें, जानें डॉक्टर से

Disclaimer