क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार काफी नकदीक आ चुका है। बच्चे इस त्यौहार का इंतजार पूरे साल बहुत ही बेसब्री से करते हैं। क्योंकि इसमें उन्हें कई तरह-तरह के सीक्रेट्स गिफ्ट्स मिलते हैं। इसके अलावा ऑफिस में भी कई तरह-तरह के एक्टिविटीज होती हैं। हालांकि, कोरोना की वजह (Coronavirus Pandemic) से कई सारे ऑफिस अभी बंद हैं। इसलिए इस साल आपको यह मौका नहीं मिल पाएगा। लेकिन इस बात से निराश ना हों, आप इस साल घर में ही रहकर बच्चों और फैमिली के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाए। अगर आपको कई गिफ्ट नहीं दे रहा है, तो खुद को गिफ्ट (Christmas Gift) दें। यह एहसास काफी अलग और अनोखा होता है। इसके अलावा अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को भी सीक्रेट्स गिफ्ट सेंड कीजिए। इससे उनके चेहरे पर आई मुस्कान आपको एक अलग एहसास दिलाएगी। आइए जानते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज के बारे में जो आपके फ्रेंड्स और फैमिली को कराएगी स्पेशल फील
सैंटा मग (Santa Mug)
कॉफी कप एक आम गिफ्ट में से एक है, लेकिन आप क्रिसमस के खास त्योहार पर अगर किसी को कॉफी मग गिफ्ट करने का सोच रहे हैं, तो ये आइडिया छोड़ दें। क्योंकि आप कुछ स्पेशल देने के लिए सैंटा मग चुन सकते हैं। यदि सबसे सेफ खेलना चाहते हैं, तो सैंटा मग सबसे अच्छा उपहार है। आर्चीज़ से लेकर किसी भी स्थानीय गिफ्ट सॉप पर आपको यह मग मिल जाएगा। यह क्रिसमस से जुड़ा भी है और थोड़ा अलग भी है।
एयर ह्यूमिडिफायर (Air Humidifier)
कोरोनाकाल में सांस लेने से संबंधित कई परेशानियां बढ़ी हैं। इस वजह से एयर प्यूरिफायर और ह्यूमिडिफायर का चलन भी बढ़ रहा है। एयर प्यूरिफायर गिफ्ट का एक बेहतर विकल्प है, यह आप अपने करीबियों को न केवल क्रिसमस, बल्कि नए साल का हेल्थ गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। एयर ह्यूमिडिफायर उन लोगों के लिए बहुत ही खास हो सकता है, जिन्हें सांस या नाक से जुड़ी कोई परेशानी या एलर्जी की शिकायत हो। उन लोगों के लिए यह एक बेहतर गिफ्ट के साथ स्वस्थ जीवनशैली और एक स्वस्थ सांस लेने के लिए है।
इसे भी पढें: प्लम केक ही नहीं इस क्रिसमस ट्राई करें खास वैनिला मार्बल फिलि चीज़केक, जानें आसान रेसेपी
सेक्विन कुशन कवर (Mushy sequin cushion)
जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के लिए गिफ्ट लेने का फैसला कर रहे हैं, जिसे आप सामान्य रूप अच्छे से जानते हैं, तो जरूरी नहीं कि आप उनके पर्सनल यूज के लिए ही कुछ गिफ्ट दें। आप उनके घर के लिए कुछ अच्छा गिफ्ट देने का विचार बना सकते हैं। ऐसे में आप सेक्विन कुशन कुशन कवर गिफ्ट में दे सकते हैं, हो सकता है वे आपके गिफ्ट किए सेक्विन कुशन कवर को अपने ऑफिस के सीट के लिए भी इस्तेमाल कर लें। यह आपको आसानी से सजावट की दुकान या ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल भी मिल जाएगा।
प्लांट्स (Plants)
आप सीक्रेट सैंटा गिफ्ट में आप कोई प्लांट भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप इसे किसी दुकान या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आपके इस तौहफे को आपके सहकर्मी अपनी ऑफिस उेस्क पर लगाना भी पसंद कर सकते हैं। आप इसे एक व्यक्तिगत उपहार बनाने के लिए एक नाम टैग भी रख सकते हैं।
इसे भी पढें- इस क्रिसमस घर पर ही बनाएं 'नॉन-एल्कोहलिक केक', जानें बनाने की रेसिपी और इससे जुड़े स्वास्थ्य लाभ
डेकोरेटिव लैंटर्न (Decorative Lantern )
डेकोरेटिव लैंटर्न या सजावटी लालटेन, यह सीक्रेट सैंटा गिफ्ट का एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। आप कोई मीडियम या छोटे आकार का डेकोरेटिव लैंटर्न यानि सजावटी लालटेन गिफ्ट में दे सकते हैं। जिसे कि वह अपने घर और ऑफिस दोनों जगह लगा सकते हैं। यह उनकी डेस्क की शोभा बढ़ाएगा और साथ ही आपका यह गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद भी आएगा।
Read More Article On Miscellaneous In Hindi