
चेहरे पर झुर्रियों का आना, पिंपल्स या फिर ऑयली त्वचा को रोकने के लिए जरूरी है कि मुंह धोने के अलावा भी उनकी देखभाल के लिए कुछ किया जाए।
सजने के नाम पर ज्यादातर पुरुष सिर्फ शेविंग करना और मुंह धो लेना ही बेहतर समझते हैं। आज के प्रदूषण भरे माहौल में उन्हें अपने चेहरे की देखभाल पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। चेहरे पर झुर्रियों का आना, पिंपल्स या फिर ऑयली त्वचा को रोकने के लिए जरूरी है कि मुंह धोने के अलावा भी उनकी देखभाल के लिए कुछ किया जाए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर पुरुष अपनी त्वचा की बेहतर देखभाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पुरूषों के लिए फायदेमंद है ठंडे पानी से नहाना, जानें क्यों
- टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन की अधिकता होने की वजह से पुरुषों की त्वचा महिलाओं की त्वचा से ज्यादा ऑयली होती है। उनके चेहरे पर ऑयल की मात्रा लगातार बढ़ती है जिस वजह से कई स्किन संबंधी समस्याएं जन्म लेती हैं। ऐसे में जरूरी है कि वो अपने चेहरे को दिन में दो बार प्राकृतिक क्लीनजर का इस्तेमाल कर या किसी नेचुरल साबुन से धुलें। यह चेहरे पर ऑयल प्रोडक्शन को नियंत्रित करती है।
- आंखों के आस-पास की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है। इसकी बारीकी से देखभाल की जरूरत होती है। आंखों के चारों ओर की त्वचा को कोमल और नम रखने से सूजन और झुर्रियों की समस्या नहीं होती। इसके लिए एक नेचुरल आई सीरम का उपयोग किया जा सकता है।
- आपके चेहरे पर, गले पर, या फिर बांहों पर झुर्रियाँ पड़ गई हैं तो इससे निजात पाने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे की सफेदी को फेंटकर उसमें थोड़ा नींबू निचोड़ लें। अब इस फेस पैक को आँखों के हिस्से को छोड़कर पूरे चेहरे पर,बाँहों पर और गले पर लगाएं। दस मिनट बाद ठंडे पानी से इसे धो लें। अंडे की सफेदी त्वचा के खुले रोम छिद्रों को कसती है जिससे ढीली त्वचा में कसावट आती है।
- चेहरे पर नमी बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। मॉइश्चराइजिंग क्रीम से त्वचा को सही मात्रा में नमी मिलती है और यह हाइड्रेटेड और स्वच्छ रहता है। इसके लिए नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर होता है। एलोवेरा का ताजा जेल इसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Men's Grooming
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।