पुरुषों को नपुंसकता से ज्यादा सताती है गंजेपन की चिंता

हाल में हुए एक ब्रिटिश शोध के अनुसार पुरुषों को नपुंसकता से कही ज्‍यादा गंजेपन का डर सताता है, कैसे जानें इस हेल्‍थ न्‍यूज।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों को नपुंसकता से ज्यादा सताती है गंजेपन की चिंता


men more concerned about baldness than impotencyबढ़ती उम्र के साथ होने वाली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को लेकर हर किसी के मन में चिंता बनी रहती है। यदि इस मामले में पुरुषों की बात करें तो उनके मन में नपुसंकता से भी बड़ा डर सिर के बाल झड़ने यानी गंजेपन को लेकर होता है। हाल में हुए एक ब्रिटिश शोध से यह साफ हुआ है कि पुरुषों को नपुंसकता से कही ज्‍यादा गंजेपन का डर सताता है।

 

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के दौरान दो हजार पुरुषों से सवाल किए, जिसमें उन्होंने बढ़ती उम्र में उनके सबसे बड़े डर से जुड़ी जानकारी इकट्ठा की। शोध में पाया गया कि 89 फीसदी पुरुषों को बढ़ती उम्र में सबसे अधिक खतरा नपुंसकता का होता है जबकि 94 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे गंजेपन से अधिक डरते हैं।

 

शोधकर्ता इयान वाटसन के अनुसार, गंजा होना पुरुषों के अंदर का सबसे बड़ा डर होता है। पुरुषों के लिए गंजापन सिर्फ लुक्स की समस्या नहीं है बल्कि उन्हें यह चिंता भी रहती है कि परिवार के सदस्य या दोस्त उनके गंजेपन का मजाक उड़ा सकते हैं।

 

शोध में इसके अलावा भी कई दिलचस्प बातें पता चली जिसमें पुरुषों की उम्र को लेकर तरह-तरह के डर का पता चला। अध्‍ययन में पाया गया कि इन दो डर के अलावा पुरुषों को दांत गिरने, वजन बढ़ने, बहरापन, सांसों से बदबू और आंखों का पावर बढ़ने जैसे बदलावों से भी डर लगता है।

 

इस बारे में साइकोथेरेपिस्ट टोनी मेकेंजी ने डेलीमेल को बताया कि केवल महिलाएं ही बाल झड़ने से तनाव में नहीं आती हैं बल्कि पुरुषों के लिए भी यह बड़ा तनाव है। यह न सिर्फ उनके लुक्स बल्कि उनके आत्मविश्‍वास के लिए भी नुकसानदेह है।




 

Read More Health News In Hindi

Read Next

ऑफिस के तनाव को कम करने में मददगार है समय प्रबंधन

Disclaimer