अक्सर पुरूषों में अपने कद को लेकर चिंता रहती है, खासकर छोटे कद के पुरूष अपनी लंबाई को लेकर शर्मिंदगी झेलते हैं। और अगर कम लंबाई होने के साथ आप मोटे हैं तो और भी ज्यादा छोटे दिखने लगते हैं। ऐसे में कुछ आसान टिप्स है जिसकी मदद से आप मिनटों में लंबा दिख सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपना पहनावा चेंज करना होगा साथ ही खुद में आत्मविश्वास जगाना होगा।
इसे भी पढ़ें-पुरूषों के चेहरे पर तुरंत निखार लाती है ये 6 जादुई टिप्स
ओवर ऑल लुक हो बेहतर
लंबा दिखने के लिए सबसे खास बात यह समझने की है कि आपका ओवरऑल लुक कैसा है। कभी-कभी आपका आत्मविश्वास इतना कमजोर होता जिससे आप हमेशा ढीले-ढाले से रहते हैं। अगर आप अपने आत्मविश्वास को थोड़ा से बढ़ा लें और पहनावे में नयापन लाकर लंबाई गेन कर सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
हेयरस्टाइल को अलग
लंबा दिखने में आपका हेयरस्टाइल अलग भूमिका निभाता है। अगर आप अपने बालों को ऊपर की ओर और थोड़े खड़े रखते हैं तो इससे आपकी लंबाई में फर्क पड़ता है। बालों को सिर से चिपका कर न रखें न ही ज्यादा छोटे रखें। अगर जनके बाल नहीं हैं वह कैप का प्रयोग कर सकते हैं। फेस के मुताबिक सही कैप का चुनाव करें।
सिर और गला
पतला और लंबा दिखाने में गले की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, अगर आप मोटे और छोटे हैं तो ऐसे कपड़े न पहनें जिनसे गला पूरी तरह ढ़क जाये। वी आकार के गले वाले टी-शर्ट या गोल गले वाले टी-शर्ट या शर्ट पहनें। इससे आपकी गर्दन दिखेगी जो आपको लंबा दिखाने में मदद करेगी।
पैंट की लंबाई हो सही
अपने पैरों की लंबाई के कारण ही अधिक लंबा दिख सकते हैं, इसलिए अपने पैंट की सही लेंथ रखें। आपका पैंट घुटनों के नीचे अधिक मुड़ा न हो और न ही इसमें अधिक कपड़ें हों जो आपकी लंबाई को कम करते हों। इसके अलावा आप स्किनी जींस पहने ने से आपकी लंबाई अधिक दिखेगी। साथ ही चिपकी हुई जिंस आपको पतला दिखने में भी मदद करती है। ये ना ज्यादा शॉर्ट और ना ज्यादा लॉन्ग होनी चाहिए क्योंकि इससे आपकी जांघें छिपी रहती हैं और घुटने हिस्सा दिखाई देता है।
शूज और सैंडल
ऊंचे शोल के शूज और सैंडल पहनकर भी आप लंबे दिख सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपकी लंबाई कम है, जिसे थोड़ी बढ़ाने की जरूरत है तो आप हमेशा ऐसे जूते और चप्पल का चुनाव करें जिनकी हील थोड़ी ऊंची हो। इसे पहनने से भी आपकी पर्सनैलिटी में बदलाव दिखेगा।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Men's Health In Hindi