फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग फेसबुक पर एक उम्मीद जताई है। इस उम्मीद के बारे में सुनकर हर लोग काफी खुश हैं। पोस्ट पर लोगों ने बधाईयां देनी शुरू कर दी है। गुरूवार की रात को जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला है और उम्मीद जताई है कि उनके घर नन्ही परी आने वाली है। मार्क जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान फिर से गर्भवती हैं।
जुकरबर्ग ने दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। इस जोड़े की पहली संतान मैक्स का जन्म 2015 के अंत में हुआ था। जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि उनकी पत्नी गर्भवती हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली संतान बेटी पैदा हो।
नन्ही मैक्सिमा का है बेसब्री से इंतजार
इस खुशी को मार्क जुकरबर्ग ने अपने परिवार से और अपने चाहने वालों के साथ इस खुशी को शेयर करते हुए कहा है कि, उनका परिवार एक साल की नन्ही मैक्सिमा की छोटी बहन के आगमन के साथ ही बढ़ने वाला है और इसी के साथ ही फेसबुक परिवार में भी विस्तार होगा। जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा,‘‘हम सब बेहतर लोग हैं क्योंकि हमारे जीवन में सशक्त महिलाएं- बहनें, मां और दोस्त हैं।’’ ‘‘हम अपनी नई संतान के लिए इंतजार नहीं कर सकते और दूसरी सशक्त महिला को बड़ा करने में हम अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेंगे।’’
टॉप स्टोरीज़
चिकित्सक है प्रिसीला चान
मार्क जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसीला चान चिकित्सक हैं। पहली संतान के जन्म के बाद जुकरबर्ग दंपत्ती ने फेसबुक से हुई कमाई का 99 फीसद हिस्सा गरीबों को दान कर दिया था। इन लोगों ने "दुनिया में आने वाली जिंदगियों का जीवन स्तर सुधारने" के लिए दान किया था।
Read more articles on Pregnancy in hindi.