अब पूरी तरह से गर्मियों का मौसम आ चुका है। इस मौसम में महिलाओं को अगर किसी चीज से सबसे ज्यादा दिक्कत होती है तो वो है पसीने के चलते मेकअप करना। ये सही बात है कि सर्दियों की तुलना में गर्मियों के मौसम में चेहरे पर अधिक निखार आता है लेकिन पसीने के चलते मेकअप खराब होना भी बहुत आम बात है। कुछ लड़कियां इस डर से मेकअप नहीं करती है कि पसीने से वह खराब हो जाएगा। जबकि ऑफिस जाना हो या फिर कोई पार्टी इवेंट में जाना हो तो चेहरे पर मेकओवर तो करना जरूरी हो जाता है। लेकिन पसीने के चलते कुछ समय बाद मेकअप उतरना शुरू हो जाता है। इसे ज्यादा देर टिका रखने के लिए लड़कियां मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल करती है। लेकिन बाजार में मिलने वाले मेकअप स्प्रे कैमिकल युक्त होते हैं। इसलिए आज हम आपको घर पर मेकअप स्प्रे बनाने का बेस्ट तरीका बता रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे बनता है ये होममेड मेकअप स्प्रे।
इसे भी पढ़ें : अगर आपके पास हैं ये 2 चीजें, तो घर पर ही कर सकते हैं पार्टी मेकअप
स्प्रे बनाने के लिए जरूरी चीजें
- 2 बूदें नारियल का तेल
- 1 स्प्रे बोतल
- मीडियम साइज के 2 टेबलस्पून वेजिटेवल ग्लिसरीन
- मीडियम साइज के 8 टेबलस्पून गुलाब जल
- मीडियम साइज के 2 टेबलस्पून विच हैजल तेल
- मीडियम साइज के 4 टेबलस्पून सा पानी
स्पे बनाने का तरीका
स्प्रे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बोतल लें और उसमें ग्लिसरीन,गुलाब जल और विच हैजल को डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। जब तेल इसमें मिक्स हो जाए तब नारियल के तेल को भी इसमें डाल दें। आप देखेंगे कि आपको मेकअप स्प्रे बनकर तैयार हो गया है। अब जब भी आप कहीं जाने के लिए मेकअप करें तो उसके बाद इसे अपने चेहरे पर छिड़क कर सूखने दें। इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि इस स्प्रे से किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होगा और मेकअप भी अपनी जगह पर टिका रहेगा। इस बात का भी ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा मेकअप सप्रे न करें नहीं तो चेहरे पर मेकअप के धब्बे भी बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : क्या आपको पता है चेहरे से मेकअप उतारने का सही तरीका क्या है?
इन बातों का जरूर ध्यान रखें
- अब गर्मियों का मौसम आ गया है। इसलिए मेकअप करते वक्त ध्यान रखें कि आपके सारे प्रॉडक्ट्स वाटर प्रूफ हों।
- अगर आप अपने लिप्स को हाईलाइट कर रहे हैं तो आंखों के मेकअप को हल्का ही रखें।
- मेकअप हटाने के लिए चेहरे पर कॉटन के साथ माश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- अगर आप चेहरे पर फाउंडेशन लगा रही हैं तो उसके बाद हल्का पावडर लगाना न भूलें।
- अतिरिक्त मेकअप हटाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर साथ रखें।
- ऑयल फ्री फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करे।
- रात को सोने से पहले चेहरा साफ तरह से धो लें और मेकअप उतारना न भूलें।
- आंखों के लिए खासतौर पर अल्कॉहल फ्री मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Face Makeup In Hindi