इस बदलते मौसम में मेकअप करते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल

आजकल के बेरहम मौसम यानि कि आधी गर्मी और आधी सर्दी में ताजातरीन और सुंदर नजर आने के लिए मेकअप की बारीकियों से वाकिफ होना बेहद जरूरी है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
इस बदलते मौसम में मेकअप करते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल

आजकल के बेरहम मौसम यानि कि आधी गर्मी और आधी सर्दी में ताजातरीन और सुंदर नजर आने के लिए मेकअप की बारीकियों से वाकिफ होना बेहद जरूरी है। मेकअप का आधार होता है बेस। विभिन्न स्किन टाइप्स के अनुसार मेकअप बेस अलग-अलग प्रकार के होते हैं। अपनी त्वचा के अनुरूप मेकअप प्रोडक्ट्स का सही क्रम में और सही तरीके से इस्तेमाल आपको एक परफेक्ट लुक दे सकता है। आइए इस बारे में जानते हैं।

सामान्य त्वचा के लिए दिन का मेकअप

सबसे पहले अपने चेहरे पर मैट प्राइमर लगाएं। इसके बाद एसपीएफ युक्त लिक्विड फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाकर इसे चेहरे पर अच्छी तरह स्प्रेड करें। ऐसा करने से झाइयां और दाग-धब्बे छुप जाएंगे। अंत में परफेक्शन लाने के लिए हाइड्रेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।

नाइट लुक

चेहरे पर मैट प्राइमर लगाएं। अब इस पर कंसीलर लगाएं ताकि झाइयां और दाग-धब्बे छुप जाएं। इसके बाद लिक्विड फाउंडेशन लगाएं। अब पाउडर लगा कर अच्छी तरह ब्लेंड करें। हाइड्रेटिंग स्प्रे की मदद से बेस सेट करें।

ड्राई स्किन के लिए दिन का मेकअप

अगर आपकी त्वचा इस प्रकार की है तो मेकअप बेस बनाने से पहले चेहरे पर बर्फ के टुकड़े से मसाज करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। मेकअप के वक्त सबसे पहले चेहरे पर मॉयस्चराइजिंग प्राइमर लगाएं। इसके बाद लिक्विड फाउंडेशन में थोड़ा मॉयस्चराइजर और क्रीम बेस्ड एसपीएफ मिलाकर लगाएं। अंत में ट्रांस्लूसेंट लूज पाउडर अच्छी तरह ब्लेंड करते हुए लगाएं।

नाइट लुक के लिए

चेहरे पर मॉयस्चराइजिंग प्राइमर लगाएं। अब लिक्विड फाउंडेशन में थोड़ा मॉयस्चराइजर मिला कर लगाएं। अंत में लूज ट्रांस्लूसेंट पाउडर लगाएं।

ऑयली स्किन के लिए डे लुक

मॉयस्चराइजर की जगह जेल सीरम का इस्तेमाल करें। इसे हलके हाथों से चेहरे पर लगाएं। अब मैट प्राइमर लगाएं। इसके बाद बीबी क्रीम युक्त मैट एसपीएफ या वॉटरप्रूफ लिक्विड फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद प्रेस्ड कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। पसीना आने पर उसे तुरंत ही ब्लॉटिंग पेपर से पोंछ दें।

नाइट लुक

सबसे पहले चेहरे पर ऑयल फ्री मॉयस्चराइजर लगाएं। इसके बाद मैट प्राइमर लगाएं जो चेहरे से सारा अतिरिक्त तेल सोख लेगा। अब एक्स्ट्रा कवरेज वॉटरप्रूफ लिक्विड फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद प्रेस्ड कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। पसीना आने पर उसे ब्लॉटिंग पेपर से पोंछ दें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Beauty

 

Read Next

ग्लैडिएटर फुटवेयर्स हैं आजकल ट्रेंड में, सेलेब्स की बनें पहली पसंद

Disclaimer