सिर्फ 2 रुपये में घर पर बनाएं नेचुरल ब्लीच, चमकाएं चेहरा

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर्फ 2 रुपये में घर पर बनाएं नेचुरल ब्लीच, चमकाएं चेहरा


खूबसूरत और चमकता चेहरा पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाता तो हमें बहुत दुख होता है। चेहरे को झटपट गोरा और ग्लोइंग के लिए हम लोग ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि ब्लीच ही ऐसा चुनिंदा उपाय है जिसे करने के बाद हाथों हाथ रिजल्ट दिखता है। चेहरा चमकाने के लिए ब्लीच महिलाओं का पसंदीदा विकल्प है। अब सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी सलून या जेंट्स पॉर्लर जाकर ब्जीच कराते हैं।

लेकिन हर चीज के अगर फायदे हैं तो नुकसान भी तैयार हैं। कई बार हम लोगों की शिकायत सुनते हैं कि ब्लीच से उनका फेस जल गया या लाल चकते पड़ गए हैं। कई लोगों को ब्लीच सूट भी नहीं होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाजारों में मिलने वाली ब्लीच में कई तरह के कैमिकल्स मौजूद होते हैं। इसलिए आज हम आपको घर में नेचुरल ब्लीच बनाने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं। इसे बनाने में ना तो आपके ज्यादा पैसे खर्च होंगे और ना ही आपका ज्यादा समय व्यर्थ होगा।

इसे भी पढ़ें, सिर्फ 2 रुपये में दूर करें कोहनी और घुटनों का कालापन!

bleech

वैसे तो बाजरा में कई क्वॉलिटी की ब्लीच मिलती है। एक तो वो होती है जो बहुत सस्ती होती है और चेहरे को नुकसान पहुंचा देती है और जो महंगी होती है उसे हर कोई खरीद नहीं पाता है। इसलिए हम आपको घर में नेचुरल ब्लीच बनाना सिखा रहे हैं। घर पर ब्लीच करने के लिए आपको जिन सामग्रियों की आवश्यकता होगी पहले उसके बारे में बताते हैं। आपको चाहिए धूप में सूखे हुए संतरे के छिलकों का बारीक मिश्रण, नींबू और थोड़ी सी दही। इन तीनों का मिश्रण ना सिर्फ आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाएगा बल्कि इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होंगे।

इसे भी पढ़ें, काली गर्दन को मिनटों में गोरा करती है चीनी, जानें कैसे?

अब ब्लीच बनाने के लिए आप 1 कंटेनर में एक चम्मच संतरे के छिलकों का चूर्ण रखें, लगभग 1 चम्मच दही रखें और आधा नींबू डालें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करें। मिश्रण को ऐसे मिलाएं कि इसमें कोई गांठ ना रहें। अब आप अपने चेहरे को अच्छी तरह धोएं और इस पेस्ट को चेहरे पर नीचे से ऊपर की ओर लगाएं। अब इसे चेहरे पर अच्छी तरह सूखने दें। इसके बाद ठण्डे पानी से चेहरा धो लें। ये ब्लीच पूरी तरह से नेचुरल है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है। आप इसे सप्ताह में 2 से 3 बार भी ट्राई कर सकते हैं। इस ब्लीच का चेहरे पर इस्तेमाल वाकई बहुत असरदार है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image source- shutterstock

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

हर तरह की कब्‍ज से मुक्ति दिलाएगा ये अचूक रामबाण नुस्‍खा

Disclaimer