आजकल हमारी जिंदगी काफी हद तक रोबोटिक हो गई है। खासतौर से कामकाजी लोगों की बात करें तो हफ्ते के पांच दिन उनके एक जैसा बीतता है। ऐसे में मॉडर्न डे हेल्थ प्रॉब्लम जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, सर्दी, जुकाम, बाल झड़ना, होना और खुद पर ध्यान न दे पाना एक आम बात हो गई है। हालांकि देखा जाए तो आजकल का परिवेश कुछ ऐसा बन गया है कि, सेहत पर ध्यान देने वाले लोगों को भी हेल्थ से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का आए दिन सामना करना पड़ता है। इसका कारण यह है कि, आज हम जिन खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं उसमें पोषक गुणों की कमी होती है। वहीं खाद्य चीज़ों में मिलावट के कारण, शुद्ध पोषक आहार हमें नहीं मिल पाता है। नतीजे के तौर पर कम उम्र में ही डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम्स, डिप्रेशन और इम्यूनिटी कम जैसी उनके समस्यायें होने लगती है। ये सभी कारण हमें शारीरिक तौर पर कमजोर बनाने और उम्र से पहले ही अंत की तरफ ले जाते हैं।
हालांकि यदि हम खुद को थोड़ा पीछे ले जाकर हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम्स का समाधान ढूंढें तो आयुर्वेद में कई समाधान मिलते हैं। कई हजार वर्ष पुराने हमारे आयुर्वेद में शरीर के लिए नियमित रूप से एक रसायन लेने की बात की गई है। यह शरीर को हर तरह की बीमारियों से लड़ने के योग्य बनाता है और शरीर के तीन प्रमुख दोष वात, पित्त और कफ को बैलेंस रखता है जो विभिन्न बीमारियों का कारण बनते हैं। Maharishi Ayurveda ने ऐसे ही एक ख़ास रसायन “अमृत कलश” का निर्माण किया है जिसे विभिन्न शारीरिक समस्याओं का रामबाण कहा जाता है। यह खास प्रोडक्ट आपके शरीर को निरोगी बनाने और विभिन्न शारीरिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करता है। Maharishi Amrit Kalash की गुणवत्ता और शुद्धता को बनाए रखने के लिए महर्षि आयुर्वेदा केवल अपने स्रोतित जड़ी-बूटियों पर ही भरोसा करता है। Maharishi Amrit kalash की सबसे ख़ास बात यह कि, यह दुनिया का सर्वाधिक शोध किया गया सुपर रसायन है जिसे आज कल की ख़राब लाइफस्टाइल से उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए बनाया गया है। इसलिए इसका सेवन आपका पूरा परिवार पूरे साल एक healthy lifestyle maintain करने के लिए कर सकता है। हमेशा सेहतमंद बने रहने के लिए इसके इस्तेमाल को काफी प्रभावी माना गया है। इस खास प्रोडक्ट का इस्तेमाल पिछले 30 सालों से विभिन्न देशों के लोगों द्वारा किया जाता आ रहा है। इसका निर्माण एक रोग मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से अनुभवी वैद्यों की निगरानी में किया गया है । आइये जानते हैं अमृत कलश के कुछ खास फायदे और इसे बनाने के पीछे की कहानी।
Maharishi Amrit Kalash खरीदने के लिए यहां क्लिक करें- https://amzn.to/3RfatsT
Amrit Kalash क्या है?
आगे बढ़ने से पहले इस प्रोडक्ट के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। दरअसल आयुर्वेद में कुछ विशेष जड़ी-बूटियों को मिलाकर एक ख़ास रसायन तैयार करने की बात की गई है। यह रसायन हमारी आंतरिक ऊर्जा(internal energy), दीर्घायु(longevity), जीवन शक्ति (vitality), रोग प्रतिरोधक तंत्र (immunity), फिजिकल और मेंटल एजिंग के साथ ही हार्ट हेल्थ के लिए खास तौर से फायदेमंद होता है । 53 जड़ी-बूटियों के मिश्रण से तैयार किया गया है Maharishi Ayurveda के अमृत कलश को जिसे सुपर रसायन कहा जाता है। इसे अपनी डेली लाइफ का हिस्सा बनाने से आपको मिल सकते हैं विभिन्न हेल्थ संबंधी फायदे। अमृत कलश पर अब तक विभिन्न देशों में 79 रिसर्च किये जा चुके हैं। ये रिसर्च विशेषतौर पर हार्ट हेल्थ, इम्यूनिटी, मेंटल हेल्थ और एजिंग के कैटेगरी में किया गया है। इन रिसर्चों में यह बात साबित हो चुकी है कि, नियमित रूप से अमृत कलश का सेवन वाकई में हमारे ओवरऑल हेल्थ के लिए अमृत की तरह काम करता है।Maharishi Amrit Kalash की गुणवत्ता और शुद्धता को बनाए रखने के लिए महर्षि आयुर्वेदा केवल अपने स्रोतित जड़ी-बूटियों पर ही भरोसा करता है। हर्ब्स की क्वालिटी को बनाये रखने के लिए बहुत ही सावधानीपूर्वक इसकी हार्वेस्टिंग की जाती है और इसे स्टोर किया जाता है। इसमें प्रयोग की जाने वाली कुछ खास जड़ी बूटियां है ;दशमूल, आंवला, सफ़ेद चंदन, हरितकी, अश्वगंधा, शंखपुष्पी, गिलोय और सफ़ेद मूसली। इसकी शुद्धता का ध्यान रखते हुए 600 ग्राम अमृत कलश के निर्माण में 20 किलो शुद्ध और असरदार जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता है।
Maharishi Amrit Kalash खरीदने के लिए यहां क्लिक करें- https://bit.ly/42p2I63
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि, अमृत कलश की शुद्धता को बरक़रार रखने और इसे अधिक उपयोगी बनाने के लिए सुरक्षा के कई मानकों का इस्तेमाल किया जाता है। यह कितना प्रभावी होगा इसकी जांच भी कई स्तरों में की जाती है ताकि इसके इस्तेमाल से लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
इस पर अब तक हुए रिसर्च में यह पाया गया है कि, अमृत कलश Vitamin C & E से 1000 गुना ज्यादा असरदार है। लगभग 30 से भी ज्यादा देशों में इसका इस्तेमाल लोग अपनी हेल्थ में विभिन्न सुधार लाने के लिए करते हैं।
Maharishi Amrit Kalash के नियमित सेवन से मिलते हैं ये फायदे
इस सुपर रसायन के एक पैक में आपको दो डिब्बे मिलते हैं; अमृत कलश एम्ब्रोसिया टेबलेट और अमृत कलश नेक्टर पेस्ट, ताकि आपको सभी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सामान लाभ मिल सके । डायबिटीज के मरीजों के लिए यह सुपर रसायन शुगर फ्री टैबलेट फॉर्म में भी उपलब्ध है। आइये इसके इस्तेमाल से होने वाले कुछ खास फायदों के बारे में जानते हैं।
- हमारे शरीर में वाइट ब्लड सेल्स या लिम्फोसाइट को शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जिम्मेवार माना जाता है। एक चम्मच अमृत कलश नेक्टर पेस्ट और एक एम्ब्रोसिया टेबलेट के रोजाना सेवन से शरीर में लिम्फोसाइट की संख्या बढ़ती है और आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है। इसका मतलब है कि, आपका शरीर सभी तरह की बीमारियों से लड़ने के काबिल बनता है। यह हमारे शरीर में विभिन्न बैक्टीरिया का नाश करने वाले सेल्स को बढ़ाने में मददगार होता है। इससे आप बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बच सकते हैं। इम्यूनो सेनेसेंस को सप्रेस करता है, कहने का अर्थ यह है कि हम जिस इम्यूनिटी के साथ पैदा होते हैं उसमें उम्र के साथ गिरावट आती है। लेकिन अमृत कलश उस इम्यूनिटी को रिस्टोर कर आयु संबंधित इम्यून क्रियाशीलता में गिरावट की दर को धीमा करता है। अब तक 87% मरीजों ने इस बात का दावा किया है कि महर्षि अमृत कलश के नियमित सेवन से 2 से 3 साल के अंतराल में वो काफी कम बीमार पड़े हैं।
- कीमोथेरपी के मरीजों को अमृत कलश देने से उनकी Quality of life में अद्भुत सुधार देखा गया, जैसे की उल्टी, डायरिया, भूख में कमी, माउथ अल्सर आदि लक्षणों में काफी हद तक सुधार देखा गया। इसके साथ ही यह कीमो के मरीजों को शारीरिक मजबूती देता है जिससे वो अपने दैनिक कामों को आसानी से करने में सक्षम हो सके।
- उम्र से पहले होने वाले बुढ़ापे के लक्षणों को धीमा करता है साथ ही physical ageing को रोकने में भी काफी मददगार है। अमृत कलश के नियमित सेवन से बढ़ती उम्र की समस्याओं जैसे की मांशपेशियों का कमजोर होना, शारीरिक ऊर्जा में कमी महसूस होना और किसी काम में मन न लगने आदि से छुटकारा मिलता है। यह शरीर में फ्री रेडिकल्स के प्रोडक्शन को रोककर उम्र से पहले ही बुढ़ापे की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में असरदार है। लिहाजा यह एक एंटी-एजिंग सप्लीमेंट के रूप में भी काम करता है। इसके सेवन से लोगों के मेन्टल अलर्टनेस में भी काफी हद तक सुधार देखा गया है।
- इसके नियमित सेवन से लिपिड पेरोक्साइड के लेवल में 7.24 से 4.97 तक की गिरावट आ सकती है। यह मानक आपके हार्ट हेल्थ के लिए काफी जरूरी माना गया है, लिपिड पेरोक्साइड में इजाफा होने से हार्ट संबंधित समस्याएं उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है।
- यदि आप अक्सर ही सीज़नल एलर्जी से परेशान रहते हैं तो आपके लिए अमृत कलश सचमुच में किसी अमृत से कम नहीं है। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल से आपको फर्क नजर आ सकता है।
- यह आपके शरीर से टॉक्सिन पदार्थों को बाहर निकालकर शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है।
- नियमित रूप से अमृत कलश के सेवन से डिप्रेशन और तनाव से भी छुटकारा पाना आसान हो जाता है।
- आपको पूरी तरह से एनर्जेटिक रहने और यूथफुल बनाने में अमृत कलश विशेष रूप से फायदेमंद साबित हो सकता है।
Amrit Kalash को लेने का सही तरीका
संपूर्ण फायदे के लिए रोजाना अमृत कलश नेक्टर पेस्ट और अमृत कलश एम्ब्रोसिया टैबलेट का सेवन करना फायदेमंद माना गया है। खाली पेट एक कप गुनगुने दूध या पानी में अमृत कलश नेक्टर का पेस्ट मिलाकर लें, इसके आधे घंटे के बाद अमृत कलश एम्ब्रोसिया का एक टैबलेट लें। रोजाना सुबह शाम इसके सेवन से आप कुछ ही दिनों में अपनी सेहत में अविश्वसनीय सुधार दे सकते हैं। यदि आप डायबिटीज के मरीज हैं या शुगर को अपनी डाइट में शामिल नहीं करना चाहते हैं तो आप अमृत कलश शुगर फ्री टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। शुगर फ्री फॉर्म में भी यह उतना ही असरदार है और इसके इस्तेमाल से डायबिटीज के मरीजों को अविश्वसनीय लाभ मिला है। डायबिटीज के मरीजों में अक्सर चोट लगने या कटने के बाद घाव को भरने में अधिक समय लगता है। लेकिन Maharishi Amrit Kalash के इस्तेमाल से शुगर के मरीजों में ऐसी समस्याएं काफी हद तक कम होती देखी गई है।
Note - This article is written by Brand Desk.