वेट लिफ्टिंग से हो सकता है आपकी याद्दाश्‍त में सुधार

वेट लिफ्टिंग करने से याद्दाश्‍त 10 प्रतिशत बढ़ती है, यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया द्वारा किये गये शोध में यह बात सामने आयी है, इसलिए वजन उठाकर अपनी याद्दाश्‍त बढ़ा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
वेट लिफ्टिंग से हो सकता है आपकी याद्दाश्‍त में सुधार


वजन उठाना स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसा है और यह न केवल शरीर के लिए फायदेमंद है बल्कि वजन उठाने से याद्दाश्‍त भी बढ़ती है। महिलाओं पर किये गये एक शोध की मानें तो वजन उठाकर वे आसानी से अपने याद्दाश्‍त को बढ़ा सकती हैं। अगर आप जिम में केवल 20 मिनट तक वजन उठायें तो यह आपकी याद्दाश्‍त बढ़ाने में सहायक होगा। वजन उठाकर कैसे बढ़ती है याद्दाश्‍त इस बारे में विस्‍तार से इस लेख में जानिये।
Lifting Weights in Hindi

शोध के अनुसार  

यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया द्वारा किये गये शोध के अनुसार, वजन उठाने से याद्दाश्‍त बढ़ती है, और मात्र 20 मिनट तक वजन उठाकर आप अपनी याद्दाश्‍त 10 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं। इस शोध के शोधकर्ताओं के अनुसार, वजन उठाने से एपिसोडिक मेमोरी (इसे लांग टर्म या अधिक समय तक रहने वाली याद्दाश्‍त) 10 प्रतिशत तक बढ़ती है।

इस शोध में शामिल लोगों को पहले 90 फोटोग्राफ्स दिखाये गये, इसमें शामिल आधे लोगों ने वजन उठाने वाला व्‍यायाम किया और आधे लोगों ने अन्‍य व्‍यायाम किया। जिन लोगों ने वजन उठाया उनकी याद्दाश्‍त में इजाफा दिखा और 48 घंटे बाद उन्‍हें उन 90 चित्रों के साथ 180 चित्रों को दिखाया गया और उन लोगों ने उनमें से लगभग सभी 90 चित्रों को पहचान लिया जिसे उन्‍होंने पहले देखा था।

बढ़ता है रक्‍तसंचार

शोधकर्ताओं की मानें तो वजन उठाने से शरीर की रक्‍तसंचार बढ़ता है जो दिमाग की नसों को प्रभावित करता है। रक्‍तसंचार सुचारु होने से तनाव का स्‍तर कम होता है और न्‍यूरोट्रांसमिटर प्रभावित होता है। इसके कारण तनाव नहीं होता और दिमाग अधिक सक्रिय रहता है। इसलिए वेट लिफ्टिंग करने से दिमाग की कार्यक्षमता बढ़ती और इसका परिणाम याद्दाश्‍त बढ़ने के रूप में दिखता है।

तनाव नहीं होता

दिमाग का सबसे बढ़ा दुश्‍मन है तनाव। इसलिए अगर आप दिमाग को अधिक सक्रिय रख अपनी याद्दाश्‍त को बढ़ाना चाहते हैं तो तनाव से बचने की कोशिश कीजिए। व्‍यायाम तनाव से बचने का सबसे बेहतर तरीका है। अगर आप सुबह के वक्‍त जिम में जाकर वजन उठाते हैं तो इससे रक्‍त संचार सुचारु होता है और तनाव नहीं होता।
Improve Your Memory in Hindi

अन्‍य व्‍यायाम भी फायदेमंद

इस शोध में यह बात भी सामने आयी कि याद्दाश्‍त बढ़ाने के लिए वेट लिफ्टिंग के साथ-साथ अन्‍य व्‍यायाम भी फायदेमंद हैं। अगर आप वजन उठाने के साथ-साथ स्‍क्‍वैट्स भी करते हैं तो इसका असर अधिक होता है।

वर्कआउट शरीर को फिट तो रखता है साथ ही इससे मेटाबॉलिज्‍म और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को सुचारु करता है आपको बीमारियों से भी बचाने में सहायक है।

छाया साभार - गेटी इमेज

 

Read More Articles on Sports and Fitness in Hindi

Read Next

न सिर्फ हाई हील बल्कि फ्लैट चप्पल भी दे सकती हैं दर्द

Disclaimer