ऋतिक की फिल्‍म 'काबिल' से सीखें प्‍यार निभाना

प्‍यार और वह भी 'सच्‍चा प्‍यार' ढूंढना आजकल बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन बहुप्रतीक्षित फिल्‍म 'काबिल' के ट्रेलरों से ऋतिक और यामी के बीच गजब का प्‍यार देखने को मिल रहा है!
  • SHARE
  • FOLLOW
ऋतिक की फिल्‍म 'काबिल' से सीखें प्‍यार निभाना

प्यार एक खूबसूरत एहसास है जो दो लोगो को बहुत गहराई से आपस में जोड़ता है। प्यार एक समर्पण है जिसमें इंसान अपने प्यार के लिए पूरी तरह समर्पित हो जाता है, प्यार एक ऐसा त्याग है जिसमे इंसान प्यार के लिए दुनिया की सारी दौलत को ठुकरा देता है। प्यार आसानी से किसी से हो तो सकता है लेकिन सच्‍चा प्‍यार मिलना बहुत ही मुश्किल होता है। प्‍यार और वह भी 'सच्‍चा प्‍यार' ढूंढना लगभग असंभव होता है। लेकिन बहुप्रतीक्षित फिल्‍म 'काबिल' के ट्रेलरों से ऋतिक के सच्‍चे प्‍यार का पता चलता है। दोनों के बीच गजब का प्‍यार देखने को मिल रहा है।

woman and man in hindi

इसे भी पढ़ें : ऋतिक रोशन : मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा है वर्कआउट

"ग्रीक गॉड'', ऋतिक रोशन ने इस फिल्‍म में एक अंधे लड़के की भूमिका निभाई है, जो यामी गौतम में प्यार करते है, वह भी इस फिल्‍म में अंधी लड़की की भूमिका निभा रही हैं।
 
फिल्‍म में यामी का एक डायलॉग है ''अंधेरा-अंधेरे को रौशन नहीं कर सकता'' रोहन, यामी कहती है।

इसपर रोहन कहते हैं 'मगर अंधेरे में किसी का साथ हो, तो अंधेरा कम हो सकता है।'


आज की दुनिया में सच्‍चा प्‍यार खोजना बहुत ही मुश्किल हो गया है लेकिन दो नेत्रहीन लोगों का एक दूसरे के प्रति इतना ज्‍यादा प्‍यार इस प्रेम कहानी में देखने को मिल रहा है। तो फिर आप क्‍यों नहीं कर सकते हैं ऐसा? हो सकता है कि आपको सच्‍चा प्‍यार पाने की खोज के प्रति अभी भी कुछ चीजें जानने की जरूरत हो। तो देर किस बात की आइए हमारे साथ जानें।


बाहरी सुंदरता से परे है प्‍यार

हम बाहरी सुंदरता से बहुत ज्‍यादा इंप्रेस रहते हैं और सच्‍चे प्‍यार के बीच यह सबसे बड़ी बाधा है। सुन्दरता दिल, मन, इंसान के व्यवहार में छिपी होती हैं। बाहरी सुन्दरता तो बस एक आवरण हैं जो क्षण भंगुर हैं। फिल्‍म में ऋतिक एक अंधे लड़के की भूमिका निभाई है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वह यामी देखने में सक्षम नहीं है। इससे पता चलता है कि उसने यामी की सुंदरता से नहीं बल्कि आत्मा से प्‍यार किया है और ऐसे व्यक्ति से प्यार किया है जैसा वह है।

इसे भी पढ़ें : दस इशारे जो बताएंगे कि वे करते हैं आपसे प्यार


अपने सोल मेट की अवधारणा में विश्‍वास रखो

हमारे लिये भी कोई बना है यह अवधारणा सच है या सिर्फ एक मिथ? 'सोल मेट' की अवधारणा मात्र लोगों के लिए मिथ है। ऋतिक ने अपना सच्‍चा प्‍यार यामी में पाया, अगर वह कर सकते हैं तो आप क्‍यों नहीं? लोग अपनी सुविधा के अनुसार प्‍यार करते हैं लेकिन हो सकता है कि आपका सच्‍चा सोल मेट आपके साथ पूरी तरह से मैच न करता हो लेकिन आपके साथ उनका अजीब सा कनेक्‍शन होगा जिसे आप न चाहते हुए भी मना नहीं कर पाएंगे। यह बहुत ही जादुई अहसास है, बस उसके आने का इंतजार करें।


पॉजीटिव सोच

ट्रेलर में रितिक के अंदर पॉजीटिव सोच देखने को मिलती है, रितिक कहते हैं कि आदमी का खुद पर भरोसा उसकी ताकत होती है। जब फिल्म में रोहन (रितिक) की गर्लफ्रेंड सू (यामी) कहते हैं कि दो नेगेटिव पॉजिटीव कैसे हो सकते हैं। अंधेरा-अंधेरे को रौशन नहीं कर सकता रोहन। इसपर रोहन कहते हैं ‘मगर अंधेरे में किसी का साथ हो, तो अंधेरा कम हो सकता है।’

इस तरह फिल्‍म 'काबिल' से आप सच्‍चे प्‍यार को निभाना जान सकते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप  

Image: Shutterstock

Read more articles in Relationships in Hindi

Read Next

क्या प्यार में पड़ने से कम हो सकता है वजन, जानें

Disclaimer