किसी भी स्त्री के लिए मां बनना सबसे सुखद एहसास है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने हाल में ही एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया है और वो काफी खुश हैं। बेटी का नाम सैफो (Sappho) रखा गया है। कल्कि ने बेटी और अपने बॉयफ्रैंड गाय हर्शबर्ग के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो डाली है। कल्कि कोचलिन अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। कल्कि ने पिछले साल सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। अचानक आई इस खबर से सभी चौंके थे। उसी समय से कल्कि कोचलिन इंटरनेट पर लगातार अपने हैप्पी मोमोंट्स शेयर करती रही हैं। एक स्त्री से मां बनने का सफर कैसा होता है या कैसा होना चाहिए, वो कल्कि के इन पोस्ट्स से सीखा जा सकता है।
A post shared by Kalki (@kalkikanmani) onFeb 10, 2020 at 7:33am PST
कल्कि ने बेटी के पांव के निशान वाली एक तस्वीर पोस्ट की और कुछ इमोशनल बातें लिखीं। उन्होंने कहा, "आप सब सैफो का स्वागत कीजिए। 07/02/20 को इसका जन्म हुआ। इसने मेरे गर्भाशय में 9 महीने ऐसे गुजारे हैं, जैसे मोमो। इसे इसकी जगह देते हैं। आप सभी की शुभकामनाओं और पॉजिटिव एनर्जी का शुक्रिया।"
A post shared by Kalki (@kalkikanmani) onFeb 9, 2020 at 5:23am PST
कल्कि कोचलिन ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो अनएक्सपेक्टेड प्रेग्नेंट हुई थीं, जिसके 2 महीने गुजर जाने तक उन्हें कोई खास एहसास नहीं हुआ। मगर जब उन्होंने अपने बच्चे की हार्ट बीट को पहली बार सुना तो वो रोमांच से भर गई थीं। उन्होंने मिस मालिनी को दिए अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि जब उन्हें पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत दोबारा प्रेग्नेंसी टेस्ट किया, ताकि वो श्योर हो सकें। लेकिन ये खुशी से भरा रिएक्शन था।
कल्कि को लोगों ने बिना शादी के मां बनने के लिए भी ट्रोल किया था। मगर कल्कि ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि आप यह गारंटी नहीं ले सकते हैं कि शादी का "कॉन्ट्रैक्ट" आपके लिए खुशियां लाएगा ही। दरअसल ये अपने बच्चे और परिवार के लिए सही माहौल और सही कम्यूनिटी की तलाश है।"
A post shared by Kalki (@kalkikanmani) onFeb 2, 2020 at 12:35am PST
कल्कि का पहला ट्राइमेस्टर
अपनी प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर (तिमाही) के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कल्कि ने कहा कि, "जब मैंने सोनोग्राफी देखी तो मैंने इस जीव को देखा, जो एलियन जैसा था। मेरी हालत वायरस जैसी हो गई थी क्योंकि मुझे बार-बार उल्टियां हो रही थीं। मैं बहुत बीमार महसूस कर रही थी। मुझे लगा कि प्रकृति ने जब इसे (प्रेग्नेंसी) इतना कष्टकारी बनाया है, तो किसी जीव के लिए जीवन को आगे बढ़ाना कैसे आसान हो सकता है। लेकिन मैंने ये स्टेज पार कर लिया और अब मैं ज्यादा शांत और रोमांचक महसूस कर रही हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "जब आप शिशु को सोनोग्राफी में देखते हैं और उसके दिल की धड़कन को सुनते हैं, तो आपको किसी जादू जैसा महसूस होता है। एक ऐसी आवाज जो किसी शून्स से निकल रही है और एक दिन संपूर्ण व्यक्ति में बदल जाएगी। तो मैं बस उस इंसान से मिलने को लेकर उत्साहित हूं।"
A post shared by Kalki (@kalkikanmani) onJan 27, 2020 at 2:36am PST
कल्कि का दूसरा ट्राइमेस्टर
कल्कि ने मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था, "हे भगवान! पहले तीन महीने भयानक थे। मेरे मन में उन सभी मांओं के लिए सम्मान की भावना जागने लगी, जिन्हें इन सब से बिना किसी इमोशनल सपोर्ट के गुजरना पड़ता है। सेकंड ट्राइमेस्टर मजेदार है। मेरे पास वर्कआउट करने की एनर्जी है और मैं काम में खुश रहती हूं। (बच्चे की लात) किक्स मजेदार हैं। ऐसा लगता है जैसे वहां कोई छोटा फुटबॉलर है।"
A post shared by Kalki (@kalkikanmani) onJan 8, 2020 at 7:07am PST
लास्ट ट्राइमेस्टर और डिलीवरी
कल्कि ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही ये इच्छा ज़ाहिर की थी कि वो वाटर बर्थ चाहती हैं। इसके लिए वो गोवा शिफ्ट हुई थीं और उन्होंने वहीं बच्ची को जन्म दिया है। कल्कि ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "इस लास्ट ट्राइमेस्टर के दौरान पानी मेरा सबसे अच्छा दोस्त बन गया है।" इस दौरान उन्हें योगा से भी काफी मदद मिली।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।