आपके सौंदर्य को निखारने में मदद करेगा ये नाश्ता

ख़ुद को स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने के लिए सिर्फ मेक-अप या ब्यूटी प्रोडक्ट्स काफी नहीं है, इसके लिए आपको सौंदर्य को निखारने में मददगार नाश्ते की बहुत जरूरत होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपके सौंदर्य को निखारने में मदद करेगा ये नाश्ता


भला कौंन नहीं चाहता कि वह स्वस्थ और सुंदर रहे, जिससे न सिर्फ लोग बल्कि वह ख़ुद भी अपनी सराहना कर पाए। लेकिन इसके लिए ब्यूटी प्रोडक्ट और एंटी एजिंग क्रिम काफी नहीं है। आपकी सुंदरता में आपके खान-पान की अह़म भूमिका होती है, और सबसे ज़रूरी होता है आपका नाश्ता। आप जब तक सौंदर्य खाद्य पदार्थ से भरा आहार (विशेषकर नाश्ता) लेना शुरी नहीं करते, आपकी त्वचा में उसका प्राकृतिक निखार नहीं आपता।

 

लेकिन अधिकांश लोगों को पता ही नहीं होता कि वे नाश्ते में ऐसा क्या बनाएं व खाएं जिससे न सिर्फ वे स्वस्थ रहें, बल्कि उनकी सुंदरता भी बढ़े। इसके लिए ज़रूरत होती है हरी सब्ज़ियों और फलों तथा नट्स से भरे पौष्टिक व जल्दी बनाए जा सकने वाले नाश्ते की। तो यदि आप भी इस प्रकार के नाश्ते की कामना करते हैं तो आपके लिए हम ऐसे ही कुछ कमाल की ब्रेकफास्ट डिश लेकर आए जिन्हें खाकर आप ना सिर्फ स्वस्थ रहेंगे बल्कि अपकी ख़ूबसूरत में भी निखार आएगा। तो चलिए बताते है आपको आपके सौंदर्य को निखारने में मदद करने वाले नाश्तों और इन्हें बनाने की विधी के बारे में।

 

Beauty Boosting Breakfast in Hindi

 

 

इटेलियन स्टाइल ऑमलेट

इस नाश्ते को बनाने में प्रचुर मात्रा में उपयोग किया जाना वाला टमाटर इस सरल से ऑमलेट में रसीला स्वाद भर देता है, लेकिन साथ ही ये त्वचा के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे होते हैं। टमाटर, त्वचा के अनुकूल सब्जी है। अध्ययन बताते हैं कि लाल टमाटर खाने से सन बर्न, त्वचा का कालापन व त्वचा के खुरदरेपन कम होता है।



कितने - 1
तैयारी में समय- 5 मिनट
पकाने में समय- 9 मिनट
कुल समय-  14 मिनट



आवश्यक सामग्री
इटेलियन स्टाइल ऑमलेट बनाने के लिए निम्न चीज़ों की आवश्यक्ता होती हैः

1 बडी चम्मच कटा हुआ प्याज, 1 बडी चम्मच कटी हुई हरी मिर्च, 1 बडी चम्मच कटा हुआ टमाटर + गार्निश करने के लिए थोड़े और टमाटर, 1 फेंटा हुआ अंडा, 2 अंडों का फेंटा हुआ सफेद भाग, ½ छोटी चम्मच इटेलियन सीज़निंग (मसाला), 1 चम्मच पनीर

 

बनाने की विधी


1.

मध्यम आंच पर एक नॉनस्टिक पैन नकर उसमें कटे हुए प्याज डाल कर कुक करें। 2 मिनट के लिए इसे कुक करें।

2. अब इसमें कटे हुए टमाटर मिलाएं और फिर इसे 2 मिनट तक या जब तक टमाटर नर्म ना हो जाएं, पकाएं।  


3. अब इसमें अंड़ो का पेस्ट मिलाएं। अब इसके ऊपर सीज़निंग डाल दें। इसके आंच को धीमा कर दें और लगभग 5 मिनट के लिए पकाएं और फिर पलट कर भी दूसरे भाग को पका लें।   

4. अब इसके ऊपर चीज़ जालें और आधा मोड़ कर सर्व करें।  

 

नुट्रिशन (पर सर्विंग)
23 कैलोरी, 5.5 ग्राम वसा, 2 ग्राम सेट वसा, 208 मिलीग्राम सोडियम, 3 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 2 ग्राम चीनी, 0.5 ग्राम फाइबर, 14.5 ग्राम प्रोटीन

 

Beauty Boosting Breakfast in Hindi

 

 

इस्ट्रोबेरी-कीवी स्मूदी

सुबह ऑफिस भागने की जल्दी में जब आपके पास बिल्कुल समय नहीं होता तब आपके लिए इस्ट्रोबेरी-कीवी स्मूदी नाश्ते का एक बेहतर विक्लप हो सकता है।

 

कितने- 4
तैयारी में समय- 5 मिनट
पकाने में समय- 0 मिनट
कुल समय-  5  मिनट

 


आवश्यक सामग्री
1¼ ठंडा सेब का रस, 1 पका हुआ, कटा केला, 1 कीवी फल, कटा हुआ, 5 फ्रोज़न स्ट्रॉबेरी, 1 चम्मच शहद

 

बनाने की विधी
सेब का रस, केला, किवी, स्ट्रॉबेरी और शहद को मिक्सर में ग्राइंड कर लें, जब तर की वो पूरी तरह शेक की शक्ल न ले। आपकी इस्ट्रोबेरी-कीवी स्मूदी तैयार।



नुट्रिशन (पर सर्विंग)
87 कैलोरी, 0.5 ग्राम वसा, 0 ग्राम वसा, 4 मिलीग्राम सोडियम, 22 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 17 ग्राम शुगर, 1.5 ग्राम फाइबर, 0.5 ग्राम प्रोटीन

 

सोया पराठे

सुबह के समय नाश्‍ते के रूप में अक्‍सर कई लोग पराठा खाना पसंद करते हैं। सुबह का नाश्‍ता भारी होना चाहिये इसलिये पराठा सबसे अच्‍छा ऑपशन होता है। सादे पराठे के अलावा आलू, मूली, गोभी, मटर, पनीर और न जाने किन किन चीजों के पराठे बनाए जाते हैं। पर दोस्‍तों क्‍या आपने सोया पराठा खाया है कभी? सोया में बहुत सारा प्रोटीन होता है और एमीनो एसिड भी। साथ ही सोया त्‍वचा के लिये भी बहुत अच्‍छा माना जाता है। तो आइये जानते हैं इस पौष्टिक पराठे यानी की सोया पराठे को बनाने की विधि-

 

कितने- 4
तैयारी में समय- 20 मिनट
पकाने में समय- 15 मिनट
कुल समय- 35 मिनट


 

आवश्यक सामग्री-
पत्‍तागोभी- 1/2 कप (घिसी कर भाप में पकी हुई), मूंग दाल- 1/2 कप (उबली), सोया चंक- 1/2 कप, आलू- 1 (उबला और मैश), हरी मिर्ची पेस्‍ट- 1 चम्‍मच, हल्‍दी पाउडर- 1 चम्‍मच, जीरा- 1 चम्‍मच, तेल- 3 चम्‍मच, धनिया पत्‍ती- 1 चम्‍मच, नमक- स्‍वादअनुसार, गेहूं आटा- 2 कप, पानी- 2 कप

 

बनाने की विधि
सबसे पहले नॉनइस्टिक पैन में एक चम्‍मच तेल गरम करें, इसमें जीरा डाल कर चलाएं। अब पैन में कटी हुई पत्‍तागोभी और मूंग दाल डाल कर 4 मिनट तक हिलाएं। अब सोया चंक पाउडर और मैस्ड आलू डाल कर मंद आंच पर पकाएं। इसके बाद कटी हुई हरी मिर्च पेस्‍ट, हल्‍दी पाउडर, नमक, धनिया डाल कर 2 से 3 मिनट तक चलाएं। आंच को बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। अब गेहूं का आटा मथ लें और आटे की चार लोई बना लें। इसे बेल कर उसमें तैयार सामग्री डालें। फिर पराठा तैयार करें और तवे पर तेल डाल कर सेंक लें। अब इसी तरह से सारे पराठे भर-भर के सेकें और मन चाही सब्‍जी या टमैटो कैचअप के साथ सर्व करें।

 

 

More Articles On Diet & Nutrition In Hindi.

Read Next

याददाश्त बनाए रखनी है तो काफी पिएं महिलाएं

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version