आज के समय में बढ़ता वजन एक गंभीर समस्या बन चुका है। हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याएं मोटापे के कारण तेजी से बढ़ रही हैं। जब डाइटिंग, एक्सरसाइज और अन्य तरीके वजन घटाने में कारगर साबित नहीं होते, तो वजन घटाने की सर्जरी (Weight Loss Surgery) एक विकल्प के रूप में सामने आती है। बीते कुछ सालों में कई सेलेब्रिटीज और आम लोग तेजी से वजन कम करने के लिए बैरिएट्रिक सर्जरी (Bariatric Surgery) का सहारा ले रहे हैं। यह सर्जरी उन लोगों के लिए की जाती है जिनका वजन बेहद ज्यादा बढ़ चुका होता है। इस लेख में पीएसआरआई हॉस्पिटल के बैरिएट्रिक, लैप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जन डॉ. सुमीत शाह (DR. Sumeet shah, Bariatric, Laparoscopic & Robotic Surgeon, PSRI Hospital) से जानें वजन घटाने की सर्जरी के फायदे और नुकसान क्या हैं?
वजन घटाने की सर्जरी क्या है? - How Does Weight Loss Surgery Work
डॉ. सुमीत शाह बताते हैं वजन घटाने की बैरिएट्रिक सर्जरी, एक मेडिकल प्रक्रिया है जो उन लोगों के लिए की जाती है जिनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ चुका होता है। इस सर्जरी में पेट का आकार छोटा कर दिया जाता है या पाचन तंत्र को इस तरह बदला जाता है कि व्यक्ति कम खाए और शरीर में कम कैलोरी अवशोषित हो। यह सर्जरी उन लोगों के लिए प्रभावी साबित हो सकती है जो अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव लाने के बाद भी वजन कम नहीं कर पा रहे हैं। इस सर्जरी के बाद करीब पहले 6 महीनों में ही 30-50% तक वजन घट सकता है और एक साल के भीतर 60-70% तक वजन कम हो सकता है। वजन कम होने से मोटापे से जुड़ी कई बीमारियों जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज का जोखिम कम हो सकता है। वजन घटाने की सर्जरी कई प्रकार की होती है, जिसका निर्णय डॉक्टर मरीज की कंडीशन देखकर लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या वजन घटाने वाली दवा बंद करने के बाद दोबारा वजन बढ़ जाता है? एक्सपर्ट से जानें
डॉक्टर हर किसी को यह सर्जरी करवाने की सलाह नहीं देते हैं। यह सर्जरी उन्हीं लोगों के लिए उपयुक्त होती है, जो डाइटिंग और एक्सरसाइज से वजन घटाने में असफल रहे हैं। साथ ही जिन्हें मोटापे की वजह से डायबिटीज, हाई बीपी या हार्ट डिजीज जैसी समस्याएं हो रही हैं।
वजन घटाने की सर्जरी के फायदे - What Are The Benefits Of Weight Loss Surgery
- यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अन्य तरीकों से वजन कम करने में असफल रहे हैं।
- टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए यह सर्जरी काफी फायदेमंद हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वजन कम होने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है।
- वजन कम होने से हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और अन्य हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
- मोटापे से जोड़ों पर अधिक दबाव पड़ता है, लेकिन सर्जरी के बाद यह दबाव कम हो जाता है और जोड़ों का दर्द भी घटता है।
इसे भी पढ़ें: क्या कैंसर के इलाज के दौरान वजन घटना या बढ़ना नॉर्मल है? जानें डॉक्टर से
वजन घटाने की सर्जरी के नुकसान और जोखिम - What Are The Side Effects Of Weight Loss Surgery
- किसी भी सर्जरी की तरह, इसमें भी संक्रमण, ब्लीडिंग और एनेस्थीसिया से जुड़ा जोखिम होता है।
- सर्जरी के बाद शरीर को जरूरी विटामिन और मिनरल्स की कमी हो सकती है, जिससे कमजोरी, बाल झड़ना और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
- गैस, अपच, कब्ज या डंपिंग सिंड्रोम जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
- कई लोग सर्जरी के बाद भी अपने खान-पान की आदतों को कंट्रोल नहीं कर पाते, जिससे वजन दोबारा बढ़ने का खतरा बना रहता है।
- सिर्फ सर्जरी कराने से वजन हमेशा के लिए नहीं घटता। इसे बनाए रखने के लिए हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज जरूरी होती है।
निष्कर्ष
वजन घटाने की सर्जरी उन लोगों के लिए एक कारगर विकल्प हो सकती है जो मोटापे से जुड़ी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। यह तेजी से वजन कम करने में मदद करती है और कई बीमारियों के जोखिम को भी कम करती है। हालांकि, इसके कुछ नुकसान और जोखिम भी हैं, इसलिए इसे करवाने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना बहुत जरूरी है। अगर सही तरीके से डाइट और एक्सरसाइज फॉलो की जाए, तो यह सर्जरी लंबे समय तक प्रभावी साबित हो सकती है।
All Images Credit- Freepik