Side Effects of Birth Control Pills In Hindi: आजकल लोग दवाओं के सेवन पर शॉर्ट कट लेना ज्यादा बेहतर मानते हैं। यानी बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन करना। खासकर बर्थ कंट्रोल पिल्स यानी गर्भनिरोधक दवाओं के लिए। जबकि गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन केवल डॉक्टर के कहने पर ही शुरू करना चाहिए। इसके साथ ही इन दवाओं के लिए कुछ चीजों जैसे कि सही उम्र, मेडिकल हिस्ट्री और हेल्थ स्टेट्स पर ध्यान देना भी जरूरी होता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं लंबे समय तक गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है? जी हां, गर्भनिरोधक दवाएं होर्मोंस पर सीधा असर डालती हैं, जो गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकता है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि मेट्रो हॉस्पिटल्स एंड हार्ट इंस्टीट्यूट (नोएडा सेक्टर-11) की कंसल्टेंट ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियन एंड गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. सात्विका डे से, जिसे हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे।
इसे भी पढ़े- Fact Check: क्या गर्भ निरोधक गोलियां खाने से बांझपन हो सकता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई
गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन कब शुरू कर सकते हैं (When To Start Consumption of Birth Control Pills)
गर्भनिरोधक गोलियों यानी बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन केवल डॉक्टर की सलाह पर करना चाहिए। डॉ. सात्विका के मुताबिक 35 साल से कम उम्र की महिलाएं जो धूम्रपान नहीं करती हैं, उन्हें ही गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन की सलाह दी जाती हैं। वहीं पीसीओएस, इररेगुलर पीरियड्स में भी इसका सेवन किया जाता है।
टॉप स्टोरीज़
गर्भनिरोधक गोलियों से होने वाली शुरूआती समस्याएं (Hormonal Birth Control Side Effects)
गर्भनिरोधक गोलियों के साइड इफेक्ट्स की शुरूआत में आपको केवल छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं। इसके कारण आपको उल्टी आना, जी मिचलाना, वजन बढ़ना, सिर दर्द रहना या पीरियड्स साइकिल बीच में रुक जाना जैसे साइड इफेक्ट्स दिखना शुरू हो जाते हैं।
इसे भी पढ़े- पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का ट्रायल होने वाला है शुरू, जानें कैसे करेगी ये दवा काम
गर्भनिरोधक गोलियों के लंबे समय तक सेवन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Birth Control Pills in Long Term)
गर्भनिरोधक गोलियों के लंबे समय तक सेवन से आपको ब्लड प्रेशर, ब्लड क्लॉटिंग, डीप वेन थ्रोमबोसिस, हार्ट अटेक खतरा बढ़ाने का कारण बन सकता है। वहीं ये लिवर डिसऑर्डर, माइंड में कंफ्यूजन, गालब्लेडर या हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं की वजह भी बन सकती हैं।
गर्भनिरोधक गोलियों बन सकती हैं कैंसर का कारण (Do Birth Control Pills Cause Cancer)
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर लंबे समय तक इन दवाओं का सेवन किया जाए, तो यह ब्रेस्ट कैंसर, सर्विकल कैंसर या लीवर कैंसर जैसी समस्याओं का कारण भी बन सकती हैं। इसलिए इन्हें केवल डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए।