Doctor Verified

क्या डेंगू संक्रामक रोग है? डॉक्टर से जानें डेंगू कैसे फैलता है

बुखार, मांसपेशियों में दर्द डेंगू के आम लक्षण हैं। लेकिन क्या डेंगू एक संक्रामक रोग है? इस बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या डेंगू संक्रामक रोग है? डॉक्टर से जानें डेंगू कैसे फैलता है

एक तरफ कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है, वही दूसरी तरफ इन दिनों देशभर में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अधिकतर लोगों को बुखार आने पर डेंगू की शिकायत लग रही है। बुखार, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, थकान, जी मिचलाना, उल्टी, आंखों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते होना और कमजोरी डेंगू के सामान्य लक्षण हैं। इसे हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है।  ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या डेंगू भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है? क्या डेंगू एक संक्रामक बीमारी है? इस बारे में जानने के लिए हमने डॉक्टर एम.के.सिंह से बातचीत की-

dengue

क्या डेंगू संक्रामक रोग है?

डेंगू कोरोना वायरस की तरह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। डेंगू कभी भी हाथ मिलाने, उसके साथ बैठने, गले मिलने या फिर मुंह या नाक से निकलने वाली बूंदों के जरिए नहीं फैलता है। लेकिन डेंगू दूसरे तरीके से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। जब कोई एडीज मच्छर किसी डेंगू के मरीज को काटता है, तो उसका खून भी चूसता है। इसके बाद जब यही मच्छर किसी अन्य या स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो उसे भी डेंगू हो जाता है। यह मच्छर के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाता है। डेंगू लार से एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैल सकता है। यह केवल संक्रमित एडीज मच्छरों के काटने से ही फैलता है।

इसे भी पढ़ें - 3 तरह के होते हैं डेंगू बुखार, डॉक्टर से जानें इनके लक्षण और बचाव के उपाय

कैसे होता है डेंगू

डेंगू आमतौर पर मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। ये एक खास तरह के मच्छर होते हैं, जिनके शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। डेंगू एडीज एजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टर मच्छर की प्रजातियों के काटने से फैलता है। 

डेंगू किसी भी व्यक्ति को एक से अधिक बार हो सकता है। डेंगू एक गंभीर बुखार और दर्दनाक स्थिति हो सकती है, लेकिन यह जानलेवा नहीं है। सही देखभाल और दवाइयों की मदद से इसे ठीक किया जा सकता है। डेंगू के मरीज आसानी से घर पर ठीक हो सकता है, कुछ ही मामलों में इसमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती है। त्वचा पर चकत्ते भी डेंगू के लक्षण होते हैं।

dengue

डेंगू से बचाव है जरूरी

डेंगू के अधिक मामले उन इलाकों से आते हैं, जहां अधिक मच्छर पाए जाते हैं। इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि घर या उसके आसपास पानी जमा न हो। साफ-सफाई का ध्यान रखें और टंकी या गमलों में पानी जमा न होने दें। साथ ही पूरे कपड़े पहनें और तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें। हेल्दी इटिंग हैबिट्स को फॉलो करें। डेंगू से बचने के लिए मच्छरों से बचना, स्वच्छता बनाए रखना, पानी इकट्ठा न होना जैसे एहतियात बरतने की जरूरत होती है। यह एहतियात हमें डेंगू से बचाते हैं। अगर आपको डेंगू के कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत किसी फिजिशियन या संक्रमण रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें। डेंगू एक बार के बाद दोबारा भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें - डेंगू के मरीजाें में प्लेटलेट्स कम होने का कारण बनती है विटामिन बी12 की कमी, जानें इस विटामिन के स्त्राेत

डेंगू से बचने के लिए आपको इसके बचाव टिप्स को फॉलो करना जरूरी होता है। यह एक संक्रामक बीमारी नहीं है, लेकिन यह मच्छर के काटने से बड़ी तेजी से फैल सकता है। 

Read Next

गंदे रूमाल से भी हो सकती हैं कई बीमारियां, जानें रूमाल के इस्तेमाल में कौन सी सावधानियां हैं जरूरी

Disclaimer