Bhutte Ka Kees Recipe: मेरा जन्म मध्य प्रदेश में हुआ है। यहां का मौसम जितना प्यारा ही यहां का खाना है। मध्य प्रदेश के लोग खाने में खट्टे और मीठे का कॉम्बिनेशन पसंद करते हैं। कई ऐसे व्यंजन हैं, जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आसपास के शहरों में काफी लोकप्रिय है और बड़े चाव से खाई जाती है। ऐसी ही एक डिश है भुट्टे का कीस। यह डिश इंदौर शहर में बहुत फेमस है। यह एक तरह का स्नैक है और स्ट्रीट फूड के रूप में खाया जाता है। यह स्नैक भुट्टे से तैयार किया जाता है। इंदौर, जो अपने स्वादिष्ट और सेहतमंद व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है, वहां के खाने में भुट्टे का कीस एक खास जगह रखता है। यह एक ऐसा स्नैक है जो न सिर्फ स्वाद से भरपूर है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। डाइटिशियन और एक्सपर्ट्स इसे अक्सर हल्का और पौष्टिक विकल्प मानते हैं, जो सर्दियों के मौसम में खासतौर पर फायदेमंद होता है। इस लेख में जानेंगे भुट्टे का कीस बनाने की रेसिपी और फायदे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल की डाइटिशियन सना गिल से बात की।
भुट्टे का कीस बनाने की रेसिपी- Bhutte Ka Kees Recipe
इंदौर का भुट्टे का कीस न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि यह सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है। यह उच्च फाइबर, पोषक तत्वों, और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर की सेहत को सुधारने में मदद करता है। आइए जानते हैं भुट्टे का कीस बनाने की आसान और हेल्दी रेसिपी।
सामग्री:
टॉप स्टोरीज़
- 1 कप ताजे भुट्टे के दाने
- 1 छोटी चम्मच घी
- 1/2 चम्मच जीरा
- 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
- 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
- 1/2 कप कटा हुआ धनिया पत्तियां
- 1/4 चम्मच अदरक पेस्ट
- नमक स्वाद अनुसार
- 1/4 कप दूध
- 1/2 चम्मच नींबू का रस
विधि:
- सबसे पहले ताजे मक्के के दानों को अच्छे से उबाल लें।
- फिर दानों को निकालकर अलग रख लें।
- एक कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें जीरा डालें।
- जीरा चटकने लगे, तो उसमें अदरक पेस्ट डालकर एक मिनट तक भूनें।
- अब हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालें। इन्हें अच्छे से मिला लें।
- उबले हुए मक्के के दाने डालकर उन्हें मसाले में अच्छे से मिला लें।
- अगर आप चाहें तो 1/4 कप दूध डालकर मिक्स कर सकते हैं, जिससे कीस थोड़ी मुलायम हो जाएगी।
- अंत में नींबू का रस डालें और कटा हुआ धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं।
- स्वादिष्ट भुट्टे का कीस तैयार है। इसे गर्मा-गर्म परोसें और आनंद लें।
इसे भी पढ़ें- भुट्टे की खिचड़ी खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, जानें इसकी आसान रेसिपी
भुट्टे का कीस खाने के फायदे- Bhutte Ka Kees Recipe Benefits
फाइबर से भरपूर है यह रेसिपी
भुट्टे का कीस फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करता है। यह कब्ज, अपच, गैस जैसी पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद है। नियमित रूप से भुट्टे का कीस खाने से पेट साफ रहता है और वजन कंट्रोल में रहता है।
पोषक तत्वों का भंडार है
भुट्टे में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं, जैसे कि विटामिन-ए, बी, ई और मिनरल्स जैसे आयरन और मैग्नीशियम। ये तत्व त्वचा, बाल और आंखों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं। इसके अलावा, मक्का शरीर को एनर्जी देता है, जिससे आप दिनभर ताजगी महसूस करते हैं।
हार्ट के लिए फायदेमंद है
भुट्टे का कीस कम फैट वाला होता है और इसमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स हार्ट की सेहत को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं। यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है, जिससे हार्ट से संबंधित बीमारियों का खतरा कम होता है।
सर्दियों में शरीर को गरमाहट मिलेगी
सर्दियों में जब शरीर को गर्मी की जरूरत होती है, तब भुट्टे का कीस एक बेहतरीन स्नैक है। यह शरीर को अंदर से गर्म करता है और सर्दी-जुकाम से बचाव करने में मदद करता है। इसके मसाले और घी शरीर को गर्मी देते हैं, जिससे शरीर को अंदर से एनर्जी मिलती है।
वजन घटता है
भुट्टा कम कैलोरी वाला होता है और इसे घी या दूध के साथ पकाया जाता है, यह खाने में हल्का और सेहतमंद होता है। यह लंबे समय तक पेट भरा रखता है, जिससे ज्यादा खाने की आदत कम होती है और वजन घटाने में मदद मिलती है।
मांसपेशियों की मजबूती मिलती है
भुट्टे में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है, जो मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपने शरीर को बेहतर बनाने के लिए कसरत करते हैं।
इस स्वादिष्ट स्नैक को अपनी डाइट का हिस्सा बनाकर आप सर्दियों में न केवल स्वाद का आनंद ले सकते हैं, बल्कि अपनी सेहत को भी बेहतर बना सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।