भारत की पहली कोविड Nasal Vaccine लॉन्च, जानें कीमत और इससे जुड़ी सारी जानकारी

Nasal Vaccine Against Covid 19: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में नेजल वैक्सीन को इंजेक्शन के बजाय नाक से दिया जाएगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
भारत की पहली कोविड Nasal Vaccine लॉन्च, जानें कीमत और इससे जुड़ी सारी जानकारी

Nasal Vaccine Against Covid 19: कोरोना महामारी से बचने के लिए भारत ने दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन लॉन्च कर दी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन 'iNCOVACC' लॉन्च की। इस वैक्सीन को पहले बीबीवी154 (BBV154) नाम दिया गया था। भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन (Intranasal Covid vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी।


इस पेज पर:-


वैक्सीन की लॉन्चिंग के बाद सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोरोना के खिलाफ नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा। भारत बायोटेक द्वारा निर्मित इस वैक्सीन को वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी, सेंट लुइस के साथ मिलकर तैयार किया गया है। 

कौन लगवा सकता है नेजल वैक्सीन? -  Who can get the iNCOVACC?

देश की पहली नेजल वैक्सीन अभी 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को ही लगाएगी जाएगी। ध्यान देने वाली बात ये है कि नेजल वैक्सीन को प्राइमरी वैक्सीन के तौर पर अभी मंजूर नहीं मिली है, इसलिए इसे सिर्फ वही लोग लगवा सकते हैं जिन्होंने कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवा ली है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेजल वैक्सीन का ट्रायल 12 से 17 साल के बच्चों पर चल रहा है। जैसे ही बच्चों पर इसका ट्रायल पूरा हो जाएगा ये उन्हें भी बूस्टर डोज के तौर पर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः हैदराबाद में 'Q फीवर' का कहर, जानें कसाइयों में फैली इस नई बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय

Indias first nasal vaccine against covid 19 Know the Price and Details in Hindi

कैसे इस्तेमाल होती है नेजल वैक्सीन - How is the iNCOVACC used?

अब तक कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने वाली वैक्सीन इंजेक्शन के तौर पर दी जाती थी, लेकिन नेजल वैक्सीन को नाक में स्प्रे के जरिए दिया जाएगा। आसान भाषा में कहें तो आपको बूस्टर डोज के तौर पर लगवाने के लिए कोई टीका नहीं लगवाना पड़ेगा। एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना के खिलाफ दोनों वैक्सीन के मुकाबले नेजल वैक्सीन का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है।  इसके चार ड्रॉप्स हर एक शख्स को दिए जाएंगे। मतलब दोनों नॉस्ट्रिल्स में दो-दो ड्रॉप्स डाली जाएंगी। 

इसे भी पढ़ेंः ब्लड शुगर कंट्रोल करेगा ये आयुर्वेदिक चूर्ण, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

क्या होगी नेजल वैक्सीन की कीमत ? - Price of iNCOVACC

इस नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगवाया जा सकेगा। ये कोविन (CoWIN) ऐप पर उपलब्ध होगी। प्राइवेट अस्पताल और निजी क्लीनिकों पर नेजल वैक्सीन की कीमत 800 रुपये होगी, जबकि केंद्र और राज्य सरकार के अस्पतालों में इस वैक्सीन की कीमत 325 रुपये रखी गई है। सरकार की ओर जारी बयान में ये भी कहा गया है कि ये इंट्रानेजल वैक्सीन स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रह सकती है। इस वैक्सीन की खास बात ये है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है।

कैसे लगवाएं नेजल वैक्सीन?

अगर आपके अब तक कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं ली है, तो आप नेजल वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए आपको CoWin ऐप या पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

Pic Credits: Google

यह विडियो भी देखें

Read Next

'कोविड वैक्सीन के नहीं हैं साइड इफेक्ट्स'- वायरल अफवाह पर स्वास्थ्य मंत्रालय की सफाई

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version