Importance Of Having A Family Doctor In Hindi: फैमिली डॉक्टर, वह शख्स होता है, जिसके पास एक परिवार की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां होती हैं। आमतौर हमारे यहां ज्यादातर परिवारों में फैमिली डॉक्टर नहीं होते हैं। इसके पीछे वजह यह है लोगां को लगता है कि जब वे बीमार पड़ेंगे, डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवा लेंगे। ऐसी कंडीशन में आखिर फैमिली डॉक्टर की क्या आवश्यकता? जबकि हर परिवार के पास अपना फैमिली डॉक्टर जरूर होना चाहिए। फैमिली डॉक्टर, किसी भी फैमिली को आने वाली गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं और लॉन्ग टर्म के लिए फायदा पहुंचाते हैं। इस लेख में हम एक फैमिली डॉक्टर होने के फायदों के बारे में विस्तार से जानेंगे। कैंसर इम्यूनोथेरेपिस्ट और THE DENVAX CLINIC के Founder Director, एमबीबीएस, एमडी (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी) डॉ. जमाल ए. खान ने इस बारे में इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है।
पर्सनल-फैमिली हेल्थ के बारे में डिटेल में जानते हैं
जो व्यक्ति फैमिली डॉक्टर होता है, उसे एक परिवार के सभी सदस्यों की की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पता होता है। असल में, फैमिली डॉक्टर होने की वजह से अक्सर इनका अपने क्लाइंट के साथ एक रिश्ता विकसित हो जाता है। इसलिए, जरा-सी सदी-जुकाम होने पर भी फैमिली डॉक्टर्स से सलाह देते हैं, ताकि यह बुखार में न बदल जाए। यहां तक कि हेल्थ कंडीशन को देखते हुए पहले ही कई जरूरी टेस्ट करवा लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: परिवार के साथ समय बिताने से बेहतर होता है मानसिक स्वास्थ्य, जानें इससे मिलने वाले 4 फायदे
खर्च सीमित हो जाता है
अक्सर लोगों को यह लग सकता है कि फैमिली डॉक्टर हो, तो इससे खर्च बढ़ सकता है। वह बार-बार तरह-तरह के फिजूल के टेस्ट करवा सकते हैं। जबकि, हकीकत यह है कि फैमिली डॉक्टर की वजह से खर्च सीमित हो जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति फैमिली डॉक्टर रखती है, तो उनका मिस डायग्नोस हो सकता है। मिस डायग्नोस की वजह से गलत दवाईयों का सेवन करना पड़ सकता है। इसका जेब भी भारी असर पड़ता है। सही ट्रीटमेंट न होने की वजह से लंबे समय तक इलाज करवाना पड़ सकता है, जिससे खर्च बढ़ सकता है। वहीं, फैमिली डॉक्टर आपको हॉस्पीटलाइज होने से बचा सकता है।
View this post on Instagram
बचाव पर जोर देते हैं
आमतौर पर अगर कोई सिर्फ इलाज कराने के उद्देश्य से डॉक्टर के पास जाता है, तो वह कुछ दवाईयों के साथ जरूरी टिप्स बता देते हैं। जबकि, फैमिली डॉक्टर न सिर्फ जरूरी सलाह देते हैं, बल्कि बचाव पर जोर देते हैं। वे रेगुलर हेल्थ चेकअप्स करने को कहते हैं, वैक्सीनेशन का महत्व समझाते हैं और जरूरत के अनुसार लाइफस्टाइल को मोडिफाई करने की सलाह देते हैं। ये बहुत ही अहम बिंदू होते हैं, जो लोगों हेल्दी रहने के लिए मोटिवेट करते हैं। यहां तक कि फैमिली डॉक्टर की इन सलाहों की मदद से क्रॉनिक डिजीज से भी बचाव में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: जॉइंट फैमिली में रहने से मिलते हैं कई फायदे, जानें क्यों जरूरी है परिवार का साथ
भावनात्मक रिश्ते बन जाते हैं
कई बार, किसी परिवार का फैमिली डॉक्टर इतना पुराना होता है कि वह एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों का इलाज करता है। इसमें दादा-दादी, पेरेंट्स और बच्चे शामिल होते हैं। इस तरह की कंडीशन में अक्सर लोगों का फैमिली डॉक्टर के साथ इमोशनल बॉन्ड क्रिएट हो जाता है।
image credit: freepik