आईएमए: ना लगाएं इलाज की गारंटी देने वाले विज्ञापन

महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के फैसले की तर्ज पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सकों से इलाज की गारंटी देने वाले विज्ञापन ना लगाने की अपील की।
  • SHARE
  • FOLLOW
आईएमए: ना लगाएं इलाज की गारंटी देने वाले विज्ञापन


इलाज की गारंटी देने वाले विज्ञापन से फैल रहे भ्रम को दूर करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने डॉक्टरों से ऐसा ना करने की अपील की है। आईएमए ने एक सर्कुलर जारी कर डॉक्टरों से अपील की है कि वो किसी भी तरह के इलाज की गारंटी देने वाला विज्ञापन ना लगायें। दरअसल इन विज्ञापनों से लोगों के बीच भ्रम फैलता है और किसी भी इलाज की गारंटी कोई नहीं दे सकता ।

यह सर्कुलर महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के एक डीसिजन के बाद आया जिसमें महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल ने एक डॉक्टर दंपती को अपनी वेबसाइट पर प्रेगनेंसी की गारंटी देने वाला विज्ञापन देने के कारण तीन महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया है।

Medical Centre in Hindi

 

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ने कि थी शिकायत

दंपती द्वारा दिए गए विज्ञापन के खिलाफ भारत के एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ने महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल से शिकायत की थी। काउंसिल की शिकायत को सुनने के बाद महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल की एक्जीक्यूटिव कमिटी ने दंपती को कुछ महीनों के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल ने इस डॉक्टर दंपती का लाइसेंस जून महीने के अंत तक के लिए रद्द कर दिया है।
 
ड्रग्स और मैजिक रेमिडिस एक्ट के अनुसार किसी भी डॉक्टर के द्वारा मीडिया में किसी भी तरह का विज्ञापन देना वर्जित है।

 

News source @ indianexpress

Read more Health News in Hindi.

Read Next

जानें कैसे लकवाग्रस्त हाथ से इयान ने बजाया गिटार

Disclaimer