ज्यादातर लोगों को बाल हाईलाइट करवाना पसंद है। लेकिन बाल हाईलाइट करवाने के बाद जल्द ही उनका रंग उतरने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप ये नहीं जानते कि आप अपने हाईलाइटेड बालों की देखभाल कैसे करें। कलर्ड बालों पर कोई भी शैम्पू कभी भी नहीं लगाना चाहिए। अगर आपने अपने बाल हाईलाइट करवाएं हैं और चाहते हैं कि उनका रंग जल्द ही फीका का ना हो तो आप बालों को वॉश करने का ये तरीका अजमाएं:
1 क्लोरिन से बचें
स्विमिंग पूल में नहाना पसंद है तो आप स्विमिंग पूल में ही नहाएं लेकिन ये जान लें कि स्विमिंग पूल के पानी में जो क्लोरिन होता है वो आपके हाईलाइटेड बालों को बहुत नुकसान पहुंचाता है इसलिए स्विमिंग पूल में जाने से पहले बालों पर कंडीशनर या जोजोबा ऑयल लगाएं। इससे स्विमिंग पूल के पानी में जो क्लोरिन है उससे आपके बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा
2 पानी का टैम्परेचर ध्यान रखें
एक बार बालों को कलर करवा लिया तो ध्यान रहे कि आप अपने बाल गर्म पानी से कभी ना धोएं। क्योंकि गर्म पानी से बालों में लगा रंग जल्दी छूट जाता है। इसलिए ठंडे या गुनगुने पानी से ही अपने बालों को धोएं।
3 शैंपू की फ्रीक्वेंसी
SLS फ्री शैंपू ही बालों में लगाएं। इस तरह के शैंपू से आपके बालों के रंग को कोई नुकसान नहीं होगा। डेली शैम्पू करने से बचें जब तक जरूरी ना हो शैम्पू ना करें। नेच्युरल शैम्पू से ही बाल धोएं। नेच्युरल शैम्पू आपके सभी तरह के लोगों के बालों के लिए फायदेमंद होता है।
4 कंडीशनर जरूर लगाएं
बालों में कंडीशनर लगाना बहुत जरूरी होता है। हाईलाइटेड बालों में कंडीशनर लगाना उससे भी ज्यादा जरूरी होता है। इसलिए आप जब भी अपने बाल धोएं लास्ट में कंडीशनर जरूर लगाएं। कंडीशनर लगाने से बालों में एक परत बन जाती है आप जब भी धूप में जाते हैं को आपके बालों को कम नुकसान होता है।
5 तेल कम लगाएं
बालों में तेल लगाना जरूरी है। शैम्पू करने से पहले बालों को तेल की मसाज देने से बाल हेल्थी होते हैं लेकिन हाईलाइटेड बालों में ऐसा ना करें। एक तो तेल और दूसरा शैंपू दोनों एक साथ इस्तेमाल करेंगे तो आपके बालों का रंग जल्दी फीका हो जाएगा।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Hair Care In Hindi