मुंहासे दूर करने के लिए इस तरह करें टी ट्री ऑयल का प्रयोग, दाग-धब्बे भी होंगे साफ

Tea Tree Oil For Acne Pimples In Hindi: त्वचा से कील-मुंहासों का सफाया करने के लिए आप टी-ट्री ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं, जानें इसका आसान तरीका।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: May 11, 2023 20:18 IST
मुंहासे दूर करने के लिए इस तरह करें टी ट्री ऑयल का प्रयोग, दाग-धब्बे भी होंगे साफ

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Tea Tree Oil For Acne Pimples In Hindi: गर्मियों में त्वचा पर पसीना काफी अधिक आता है। यह गंदगी के साथ मिलकर त्वचा पर हानिकारक बैक्टीरिया को जन्म देता है। ऐसे में अगर आप चेहरे की सफाई ठीक से नहीं करते हैं या पर्याप्त देखभाल नहीं करते हैं, तो इसके कारण त्वचा पर कई समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। इस दौरान चेहरे पर कील-मुंहासे होना भी सबसे आम समस्याओं में से एक है, जिसके कारण लोगों को काफी असजता का सामना करना पड़ता है। ये ठीक होने के बाद भी त्वचा पर काले निशान छोड़ जाते हैं, जो आपकी त्वचा की खूबसूरती को काफी प्रभावित करता है। मुहासों की समस्या दूर करने के लिए लोग आमतौर पर महंगे-महंगे फेस वॉश, क्रीम और कई अन्य स्किन केयर उत्पादों के साथ-साथ कुछ घरेलू नुस्खे भी ट्राई करते हैं। इनके प्रयोग से कुछ लोगों को तो लाभ मिलता है, लेकिन सभी को नहीं। ऐसे में टी ट्री ऑयल मुंहासों पर लगाने से इन्हें कम करने में काफी मदद मिल सकती है। बस आपको इसके प्रयोग का सही तरीका पता होना चाहिए। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Tea Tree Oil For Acne Pimples In Hindi

मुंहासे दूर करने में टी-ट्री ऑयल कैसे लाभकारी है- How Tea Trea helps To Reduce Acne In Hindi

टी-ट्री ऑयल में एंटी-इनफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसलिए इसे त्वचा की सूजन को कम और त्वचा पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को साफ करने में मदद मिल सकती है।  रोमछिद्रों में जमा गंदगी को बाहर निकालने और तेल को साफ कनरे में भी यह बहुत मदद करता है। यह त्वचा की जलन को शांत लालिमा को कम करने में भी मदद करता है। इस तरह यह मुंहासों को रोकने और उन्हें कम करने के लिए एक प्रभावी उपचार साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: त्वचा पर निखार के लिए इस तरह इस्तेमाल करें अमरूद की पत्तियां और शहद

इसे भी पढ़ें: झुर्रियां दूर करने में बड़ा कारगर है अनार का तेल, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

मुंहासों के लिए टी ट्री ऑयल का प्रयोग कैसे करें- How To Use Tea Tree Oil For Acne In Hindi

सबसे पहले तो आपको यह ध्यान रखना है, कि आपको सीधे तौर पर कभी भी चेहरे पर इस तेल का प्रयोग नहीं करना है। हमेशा कोशिश करें, कि टी-ट्री ऑयल के साथ कोई अन्य तेल जैसे नारियल या बादाम का तेल मिलाएं। इसे रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट मसाज करें, जिससे कि तेल त्वचा में अच्छी तरह अवशोषित हो जाए। लेकिन सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। आप फेस क्लींजर का प्रयोग कर सकते हैं या फेस वॉश कर सकते हैं। जब चेहरे अच्छी तरह सूख जाए, तो इसके बाद चेहरे पर तेल लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह सादे पानी से धो लें।

All Image Source: freepik

 
Disclaimer