झुर्रियां दूर करने में बड़ा कारगर है अनार का तेल, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

Benefits Of Pomegranate Oil For Skin Tightening : चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए आप अनार के तेल का उपयोग कर सकते हैं। जानें इसके फायदे।

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: May 11, 2023 18:25 IST
झुर्रियां दूर करने में बड़ा कारगर है अनार का तेल, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Benefits Of Pomegranate Oil For Skin Tightening in Hindi : प्रदूषण और पोषक तत्वोंं की कमी का असर त्वचा पर देखने को मिलता है। इसके अलावा, यूवी किरणों की वजह से त्वचा पर मुंहासे, पिंपल्स, झुर्रियां और झाइयां होने लगती हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, त्वचा में कसाव के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इसमें अनार के बीज के तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी एजिंग गुण होते हैं। विटामिन और मिनरल्स से युक्त अनार के बीज के तेल का उपयोग कर आप चेहरे की त्वचा से झुर्रियों को साफ कर सकते हैं और त्वचा में कसाव ला सकते हैं। इस लेख में जानते हैं अनार तेल से चेहर की झुर्रियों को दूर कैसे करें। सात ही, इस तेल के फायदे भी बताए गए हैं।

अनार तेल से त्वचा को होने वाले फायदे - Benefits Of Pomegranate Oil For Skin Tightening In Hindi

एंटीऑक्सीडेंट से युक्त

अनार तेल से आप त्वचा की कई समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाने में सहायक होते हैं। फ्री रेडिकल्स की वजह से त्वचा में झुर्रियां और झाइयां की समस्या हो सकती है। त्वचा की झुर्रियों को दूर करने के लिए आप नियमित रूप से अनार  तेल का उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : जैतून के तेल और कपूर से करें डैंड्रफ की समस्या को दूर, जानें इसे उपयोग का तरीका

pomegranate Oil for skin

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण

अनार तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से आप त्वचा का रूखापन और लालिमा दूर होती है। इस तेल में मौजूद ओमेगा 6 फैटी एसिड, लिनोलिक एसिड और पालमिटिक एसिड होते हैं, जो त्वचा के संक्रमण को दूर करने और कसाव लेने में सहायक होते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल एक्ने, एक्जिमा और सिरोयसिस होने की संभावना कम हो जाती है।

त्वचा को पोषण प्रदान करने में मददगार

अनार बीज के तेल में फैटी एसिड पाया जाता है, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में सहायक होते हैं। इस तेल के इस्तेमाल से आप त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करने के साथ ही, त्वचा की दरारों को भरने में भी सहायक होता है। इससे त्वचा में कसाव और निखार आता है।

एंटी-माईक्रोबियल गुण

अनार बीज के तेल में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो त्वचा को बैक्टीरिया से मुक्त बनाने में सहायक हैं। इस तेल से आप मुंहासों के लिए कारण बनने वाले बैक्टीरिया को भी आसानी से दूर कर सकते हैं। त्वचा के बैक्टीरिया आपके चेहरे पर झुर्रियों का भी कारण बने सकते हैं। लेकिन अनार बीज के तेल से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

कोलेजन के उत्पादन में सहायक

अनार बीज के तेल से त्वचा पर कोलेजन उत्पादन में मदद मिलती है। कोलेजन का स्तर बढ़ने से त्वचा के मृत कोशिकाएं दोबारा से बनने लगती हैं। साथ ही, त्वचा की चोट भी तेजी से ठीक होती है। इससे आपकी त्वचा की झुर्रियां दूर होने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें : त्वचा पर निखार के लिए इस तरह इस्तेमाल करें अमरूद की पत्तियां और शहद

त्वचा में कसाव के लिए अनार के बीज से बने तेल का उपयोग कैसे करें? How To Use Pomegranate Seeds Oil For Wrinkle Free Skin in Hindi

इस तेल का उपयोग आप एलोवेरा के साथ कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में करीब एक चौथाई चम्मच अनार के बीज से बने तेल का मिलाएं। इसके बाद इस तेल को रात के समय क्रीम की तरह लगाकर सो जाए, सुबह उठकर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इसके अलावा आप दिन में किसी भी समय इस मिश्रण को चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे लगाने के 30 मिनट बाद आप चेहरे के नॉर्मल पानी से साफ कर लें।

बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस तेल का उपयोग सप्ताह में दो से तीन बार कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा की लगभग सभी परेशानियां दूर होती हैं।

Disclaimer