मुंहासों के दाग हटाने के लिए शहद का इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल, मिलेगी निखरी-बेदाग त्वचा

Honey For Acne Scars: मुंहासों के निशान या दाग-धब्बे हटाने के लिए शहद फायदेमंद साबित हो सकता है। जानें प्रयोग के 4 तरीके -
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंहासों के दाग हटाने के लिए शहद का इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल, मिलेगी निखरी-बेदाग त्वचा

Honey For Acne Scars In Hindi: चेहरे पर एक्ने या मुंहासे की समस्या का सामना कई लोगों को करना पड़ता है। धूल-मिट्टी, प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल, तनाव और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण अक्सर चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं। मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इनसे पिंपल्स तो ठीक हो जाते हैं। लेकिन मुंहासों के दाग-धब्बे त्वचा पर रह जाते हैं। मुंहासों के निशान देखने में काफी भद्दे लगते हैं और चेहरे की खूबसूरती को कम कर सकते हैं। ऐसे में, मुंहासों के निशान से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, शहद त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में प्रभावी है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे पर मौजूद डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल को रिमूव करते हैं। शहद न सिर्फ त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, बल्कि मुंहासों और उनके दाग-धब्बों को साफ करने में भी मदद करता है। चेहरे पर शहद लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। अब आप सोच रहे होंगे कि शहद से पिंपल के निशान कैसे हटाएं? इस लेख में हम आपको शहद की मदद से मुंहासों के दाग-धब्बे हटाने के 4 तरीके बता रहे हैं -

शहद से पिंपल के निशान कैसे हटाएं? - How To Use Honey For Acne Scars In Hindi

कच्चा शहद 

चेहरे से मुंहासों के निशान हटाने के लिए आप सिर्फ शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद डेड स्किन और गंदगी को रिमूव करता है और त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा की रंगत सुधारने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच कच्चा शहद लें। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें। ऐसा रोज करने से एक्ने के दाग धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगेंगे।

शहद और नींबू

शहद और नींबू का मिश्रण मुंहासों के निशान को मिटाने में काफी प्रभावी हो सकता है। नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों को साफ करने के साथ ही त्वचा की रंगत सुधारने में भी करने में मदद करता है। वहीं, शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है, जो मुंहासों के साथ-साथ मुंहासों के निशान को हटाने में भी फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इसके लिए आप एक बाउल में एक चम्मच शहद लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो दें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक से दो बार इसका उपयोग करें।

Honey-For-Acne-Scar

इसे भी पढ़ें: मुंहासों के निशान हटाने के लिए हल्दी का इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल, मिलेगी साफ और बेदाग त्वचा

शहद और हल्दी

शहद और हल्दी, दोनों त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इन दोनों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा के मुंहासों और दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है। मुंहासों के निशान हटाने के लिए आप शहद और हल्दी का फेस पैक लगा सकते हैं। इससे त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है। इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच शहद लें। इसमें एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। आप सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद और एलोवेरा 

अगर आपके चेहरे पर मुंहासों के निशान हैं, तो आप शहद और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 5-10 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपको मुंहासों और मुंहासों के दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, त्वचा नैचुरली ग्लोइंग भी बनेगी।

इसे भी पढ़ें: मुंहासों से हैं परेशान तो घर पर बनाएं फलों के ये फेस मास्क, जल्द समस्या होगी दूर

मुंहासों के निशान हटाने के लिए आप इन 4 तरीकों से शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Read Next

घी और हल्दी से करें डार्क सर्कल्स को दूर, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer