
Honey And Onion Juice To Remove Acne Scars: चेहरे पर गंदगी बढ़ने, स्किन पोर्स में गंदगी जमा होने और ऑयल जमा होने के अलावा शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव की वजह से एक्ने और मुहांसे की समस्या आम है। मुहांसों के बाद चेहरे पर इसके निशान बने रह जाते हैं। इन्हें एक्ने स्कार्स भी कहते हैं। मुहांसों के दाग या एक्ने स्कार्स को हटाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय अपनाते हैं। मार्केट में भी आपको ऐसे तमाम प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो एक्ने स्कार्स या मुहांसे के दाग को हटाने के काम आते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल का इस्तेमाल होता है, जो स्किन के लिए बहुत नुकसानदायक माना जाता है। स्किन से एक्ने स्कार्स या मुहांसों के निशान को हटाने के लिए हर्बल या घरेलू चीजों का इस्तेमाल फायदेमंद और सुरक्षित माना जाता है। एक्ने स्कार्स हटाने के लिए शहद और प्याज के रस का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है, आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
मुहांसों का दाग हटाने के लिए शहद और प्याज का रस- Honey And Onion Juice To Remove Acne Scars in Hindi
प्याज के रस और शहद में मौजूद गुण स्किन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व और गुण स्किन से जुड़ी कई गंभीर परेशानियों को दूर करने और स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को हटाने में बहुत उपयोगी माने जाते हैं। प्याज के रस में एंटी ऑक्सीडेंट, क्वेरसेप्टिन और विटामिन ए के गुण होते हैं, जो स्किन पर मौजूद स्कार्स, पिगमेंटेशन समेत कई गंभीर समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होते हैं। वहीं शहद भी एंटी ऑक्सीडेंट समेत एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन का ग्लो बढ़ाने, रंगत सुधार और स्कार्स व पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने में बहुत फायदा मिलता है। शहद और प्याज के रस का एक साथ इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को डिटॉक्स करने और स्किन का कोलेजन बढ़ाने में भी बहुत फायदा मिलता है। चेहरे पर प्याज के रस के साथ शहद को लगाने से एक्ने स्कार्स हटाने में बहुत फायदा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: बिजी मॉम गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, हेल्दी रहेगी स्किन
चेहरे पर कैसे लगाएं शहद और प्याज का रस?- How To Use Honey And Onion Juice To Remove Acne Scars?
चेहरे पर मौजूद एक्ने या मुहांसों के निशान को हटाने के लिए शहद के साथ प्याज के रस का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप एक चम्मच शहद लें। अब इसमें एक चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर मास्क की तरह से लगा दें। लगभग 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें। एक दिन छोड़कर हर तीसरे दिन इसका दो से तीन हफ्ते तक इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा।
प्याज का रस और शहद चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन इसका इस्तेमाल कटी स्किन पर या इन्फेक्शन आदि की समस्या में करने से बचें। अगर आपको स्किन एलर्जी की समस्या है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
(Image Courtesy: Freepik.com)