
Clove Oil To Remove Acne Pimples In Hindi: मुंहासों से छुटकारा पाना कोई सरल काम नहीं है। यह त्वचा से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जो रोमछिद्रों में गंदगी और तेल के जमा होने के कारण होती है। जब त्वचा के रोम छिद्रों में मृत कोशिकाएं, तेल और गंदगी जमा हो जाती हैं, तो इससे वे बंद हो जाते हैं। लंबे समय तक त्वचा पर मौजूद गंदगी हानिकारक बैक्टीरिया को जन्म देती है, जिससे कील-मुंहासों के साथ-साथ त्वचा पर एलर्जी, दाग-धब्बे और दाने आदि जैसी समस्याएं होती हैं। इसलिए त्वचा की साफ-सफाई का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है। त्वचा की इन समस्याओं को दूर करने और मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप लौंग के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। यह मुंहासों और इनके जिद्दी निशानों के लिए एक रामबाण उपाय साबित हो सकता है। लौंग के तेल में एनाल्जेसिक और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। साथ ही यह एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर होता है। ऐसे में त्वचा पर लौंग का तेल लगाने से त्वचा के हानिकारक बैक्टीरिया, गंदगी, मुंहासे और दाग-धब्बे साफ करने में बहुत मदद मिल सकती है। इस लेख में आपको मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लौंग के तेल के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं।
लौंग के तेल से मुंहासे हटाने का तरीका- Ways To Use Clove Oil To Remove Acne Pimples
1. सीधे तौर पर लगाएं
सादे पानी से अपना चेहरा धोएं और सुखा लें। उसके लौंग के तेल की 3-4 बूंदें लें और इसे मुंहासों वाले एरिया पर लगाकर 1-2 मिनट सर्कुलर मोशन में मसाज करें। उसके बाद इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को सादे पानी या ऑयल फ्री क्लींजर की मदद से साफ करें। चेहरा सूख जाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: मुंहासे दूर करने के लिए इस तरह करें टी ट्री ऑयल का प्रयोग, दाग-धब्बे भी होंगे साफ
2. नारियल तेल में मिलाकर लगाएं
सबसे पहले एक स्टीमर की मदद से भाप लें। 5 मिनट तक भाप लेने से त्वचा को ढीला करने में मदद मिलेगी। उसके बाद एक कटोरी में एक चम्मच नारियल तेल और 3-4 बूंद लौंग का तेल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। 10 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद चेहरा धो लें या क्लींजर से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: त्वचा पर निखार के लिए इस तरह इस्तेमाल करें अमरूद की पत्तियां और शहद
3. जैतून के तेल में मिलाकर लगाएं
नारियल तेल की तरह जैतून के तेल में लौंग का तेल मिलाकर लगाने से भी त्वचा के मुंहासों से जल्द छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। इसे भी आपको ठीक नारियल और लौंग के तेल की तरह चेहरे पर प्रयोग करना है। जैतून के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया और गंदगी को साफ करने में मदद करते हैं।
All Image Source: Freepik