चने के इस्तेमाल से पाएं चेहरे पर बेहतरीन ग्लो और निखार, जानें इस्तेमाल का तरीका

आपको चेहरे पर ग्‍लो चाह‍िए तो आप चने को फेसपैक के रूप में इस्‍तेमाल करें, इससे चेहरे की समस्‍याएं दूर होंगी और चमक बढ़ेगी 
  • SHARE
  • FOLLOW
चने के इस्तेमाल से पाएं चेहरे पर बेहतरीन ग्लो और निखार, जानें इस्तेमाल का तरीका

चना हमारी स्‍क‍िन के ल‍िए फायदेमंद होता है। अगर आपको चेहरे पर ग्‍लो चाह‍िए तो आप चने से बना फेसपैक लगाएं। चने से न‍ स‍िर्फ चेहरे पर ग्‍लो आएगा बल्‍क‍ि आपकी स्‍क‍िन में मौजूद एक्‍सट्रा ऑयल भी न‍िकल जाएगा। अगर आपको टैन‍िंग की समस्‍या है तो चने का फेसपैक लगाने से टैन‍िंग भी हट जाएगी। चने के फेस पैक को स्‍क‍िन के ल‍िए और हेल्‍दी बनाना है तो उसमें हल्‍दी म‍िला दें, हल्‍दी एंटीसेप्‍ट‍िक होती है आपके चेहरे पर मौजूद एक्‍ने की समस्‍या हल्‍दी से दूर हो जाएगी और अगर आपकी स्‍क‍िन पर ओपन पोर्स की समस्‍या है तो इस पैक में आप गुलाब जल म‍िलाएं। इस लेख में हम चेहरे पर ग्‍लो के ल‍िए चने के फेसपैक को बनाने का तरीका और फायदे पर चर्चा करेंगे।

chana for skin

स्‍क‍िन पर ग्‍लो चाह‍िए तो लगाएं चने का फेसपैक (Chana facepack for glowing skin)

काले चने स्‍क‍िन के ल‍िए फायदेमंद माने जाते हैं, इनके इस्‍तेमाल से चेहरे पर ग्‍लो तो आता ही है साथ ही ये स्‍क‍िन से जुड़ी कई समस्‍याएं जैसे प‍िगमेंटेशन, पैचेस को भी कम करता है। आयुर्वेद में भी काले चने को स्‍क‍िन की कई समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। आप अगर काले चले में त्र‍िफला म‍िलाकर उसका चूरण बनाकर खाएं तो भी स्‍क‍िन के ल‍िए फायदेमंद होगा। कुछ लोगों को काले चने से बना फेसपैक चेहरे पर लगाने से इन्‍सटेंट ग्‍लो महसूस होता है क्‍योंक‍ि चने से बना फेसपैक लगाने से स्‍क‍िन से एक्‍सट्रा ऑयल हट जाता है और त्‍वचा साफ नजर आती है। काले चने से स्‍क‍िन पोर्स साफ होते हैं और स्‍क‍िन में ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

इसे भी पढ़ें- बेदाग और हेल्दी स्किन के लिए तुलसी से बनाएं होममेड क्रीम, जानें तरीका और फायदे  

चने से फेसपैक कैसे बनाएं? (How to make chana facepack) 

chana facepack method

चने का फेसपैक बनाने की सामग्री: काले चने, नींबू का रस, गुलाब जल, हल्‍दी 

चने का फेसपैक बनाने का तरीका: 

  • आप काले चनें लें और उन्‍हें धोकर रात भर भिगने के ल‍िए रख दें। 
  • सुबह चने को पीसकर पेस्‍ट बना लें। 
  • इस पेस्‍ट में हल्‍दी म‍िला लें। 
  • म‍िश्रण में गुलाब जल और नींबू का रस भी म‍िला लें। 
  • फेसपैक तैयार है, इसे चेहरे पर लगा लें। 

फेसपैक लगाने का तरीका (How to apply facepack)

chana facepack

  • सबसे पहले अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें। 
  • फेसपैक लगाने से पहले आप शहद और चीनी म‍िलाकर नैचुरल स्‍क्रब से चेहरे से डेड स्‍क‍िन सैल्‍स हटा सकते हैं। 
  • जो फेसपैक आपने बनाकर तैयार क‍िया है उसकी मोटी परत आप अपने चेहरे पर लगाएं। 
  • फेसपैक को चेहरे पर लगाने के ल‍िए आप ब्रश की मदद भी ले सकते है। 
  • अपनी आंखों को कवर करके फेसपैक लगाएं। 
  • अगर आपको नींबू से जलन होती है तो इस फेसपैक में नींबू का रस न म‍िलाएं। 
  • अब आधे घंटे तक इस पैक को लगाकर रखें फ‍िर चेहरा साफ पानी से धो लें।
  • चेहरा सूखने के बाद मॉइश्‍चराइजर लगा लें, अब आपको अपने चेहरे पर नैचुरल ग्‍लो नजर आएगा। 

इसे भी पढ़ें- कुटज के पौधे से दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं, जानें इसके फायदे और प्रयोग

स्‍क‍िन में ग्‍लो के ल‍िए फेसपैक में क्‍या म‍िलाएं? (Natural ingredients for glowing skin)

चेहरे पर ग्‍लो के ल‍िए आप चने के फेसपैक में आप कई तरह के नैचुरल इंग्रीड‍िएंट्स म‍िला सकते हैं। चेहरे पर ग्‍लो क‍िन चीजों से आता है? खीरा, एलोवेरा, नार‍ियल का तेल, व‍िटाम‍िन ई ऑयल, संतरे का रस, ग्रीन टी की पत्‍त‍ियां, एवोकाडो, शहद, केला, पपीता, दूध, बादाम आद‍ि चीजें लगाने से स्‍क‍िन में ग्‍लो आता है। 

फेसपैक लगाते समय इन बातों का ध्‍यान रखें 

  • अगर आपको काले चने से बना फेसपैक लगाने के अनेक लाभ म‍िलते है तो आप इसे अपने रूटीन में शाम‍िल कर सकते हैं। 
  • काले चने से बना फेसपैक आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं। 
  • आपको चने का फेसपैक लगाने के बाद चेहरा केवल पानी से धोना है, पैक हटाने के बाद चेहरे को क्‍लींजर से न धोएं। 
  • अगर आपकी स्‍क‍िन ऑयली है तो आप चने के फेसपैक में आप मुल्‍तानी म‍िट्टी भी म‍िला सकते हैं। 

अगर आपकी त्‍वचा सेंस‍िट‍िव है या कोई स्‍क‍िन इंफेक्‍शन है तो डॉक्‍टर से सलाह लेकर ही इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं।  

Read more on Skin Care in Hindi 

Read Next

कियारा आडवाणी के खूबसूरत बालों का राज है ये देसी नुस्खा, जानें बालों में मक्खन लगाने के फायदे

Disclaimer