सोनम की आइब्रो काफी पतली थी। वो उसे मोटा और काला दिखाने के लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करती थी। लेकिन एक दिन उसकी दोस्त पूर्णिमा ने उसे कैस्टर ऑयल और एलोवेरा का मिक्स सीरम बनाकर आइब्रो पर लगाने के लिए कहा। इस मिक्स सीरम को लगाने के कुछ ही हफ्तों बाद सोनम की आइब्रो में काफी ग्रोथ हो गई और आज उसकी आइब्रो काफी सुंदर बन गई है।
सोनम की तरह ही कई लड़कियों की आइब्रो काफी पतली होती है जिसे वे आइब्रो पेंसिल से काला और मोटा बनाती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आज से ही आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करना बंद करें और कैस्टर ऑयल व एलोवेरा का मिक्स सीरम इस्तेमाल करें।
मिक्स सीरम बनाने में सबसे पहले कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल होता है। कैस्टर ऑयल में रिसीनोलिइक (ricinoleic) और ओमेगा 9 फैटी एसिड होते हैं जो आइब्रो के बालों को बढा़ने में मदद करता है। इसके अलावा मिक्स सीरम में विटामिन ई जेल का इस्तेमाल होता है जो आईब्रो के बालों को स्ट्रॉन्ग बनाता है।
इन्हीं चीजों के साथ मिक्स सीरम में वेसलिन का भी इस्तेमाल होता है। वेसलिन एक इंटेसिव इमोल्लिएंट है जो आइब्रो की डैमेज स्कीन को मॉश्चराइज कर बालों की ग्रोथ करने में सहायक होती है। मिक्स सीरम में इस्तेमाल होने वाली अंतिम सामग्री एलोवेरा जेल है जिसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है।
मिक्स सीरम बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- ½ चम्मच कैस्टर ऑयल
- विटामिन ई जेल की 2 कैप्सूल
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच वेसलिन
इस तरह से तैयार करें मिक्स सीरम
- एक कटोरी में कैस्टर ऑयल और विटामिन ई जेल लें।
- अब इसमें एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं।
- उसके बाद वेसलिन डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब इसे थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दें जिससे कि सीरम में सारी सामग्रियां अच्छे से मिल सके।
- अब इसे सुबह-शाम रुई के द्वारा आइब्रो में लगाएं।
- कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
Read more articles on beauty in Hindi.