दाग-धब्बे हटाने के लिए ऐसे लगाएं बेकिंग सोडा और नींबू का रस, नैचुरली चमक जाएगी त्वचा

Baking Soda And Lemon Juice To Remove Dark Spots: अगर आप चेहरे पर डार्क स्पॉट्स से परेशान हैं, तो इस तरह बेकिंग सोडा और नींबू लगाने से लाभ मिलेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
दाग-धब्बे हटाने के लिए ऐसे लगाएं बेकिंग सोडा और नींबू का रस, नैचुरली चमक जाएगी त्वचा


Baking Soda And Lemon Juice To Remove Dark Spots: चेहरे पर एक छोटा सा निशान आपकी सुंदरता को कम कर सकता है। लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोगों की त्वचा पर काले धब्बे या निशान हो जाते हैं, जो देखने में काफी भद्दे लगते हैं और आपकी सुंदरता को प्रभावित करते हैं। हालांकि, चेहरे पर दाग-धब्बों के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। यह एक बहुत आम समस्या है। कुछ लोगों को कील-मुंहासों के कारण, त्वचा के धूप के संपर्क में आने, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के बीच अधिक समय बिताना इसके कुछ आम कारण हैं। त्वचा में एलर्जी के कारण त्वचा पर दाग-धब्बे की समस्या देखने को मिल सकती है। लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए काफी कुछ ट्राई तो करते हैं, लेकिन कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। लोग बाजार में मौजूद महंगी-महंगी क्रीम और अन्य स्किनकेयर प्रोडक्ट्स भी ट्राई करते हैं, जो केमिकल से भरपूर होते हैं और हमारी त्वचा को फायदे से अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।

क्या आप जानते हैं चेहरे के दाग-धब्बे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का मिश्रण बहुत प्रभावी है। आप इसकी मदद से आसानी चेहरा का कालापन और डार्क स्पॉट्स साफ कर सकते हैं। यह आपको नैचुरली साफ और निखरी त्वचा पाने में मदद करता है। अब सवाल यह उठता है कि दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? इस लेख में हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं।

Baking Soda And Lemon Juice To Remove Dark Spots in hindi

बेकिंग सोडा और नींबू दाग-धब्बे साफ करने में कैसे लाभकारी हैं- How does baking soda and lemon helps to remove dark spots

बेकिंग सोडा को इसके ब्लीचिंग गुणों के लिए जाना जाता है। यह त्वचा के लिए एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर के रूप में कार्य करता है। यह त्वचा की डेड स्किन को हटाता है और त्वचा के कालेपन को कम करने में मदद करता है। वहीं नींबू की बात करें, तो यह विटामिन सी से भरपूर होता है। साथ ही इसमें साइट्रिक एसिड होता है। यह त्वचा में कोलेजन प्रोटीन के उत्पादन को बढ़ावा देता है और त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है। ऐसे में बेकिंग सोडा और नींबू का मिश्रण आपकी साफ और निखरी त्वचा पाने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: घर पर बनाएं चेहरे को निखारने वाली क्रीम, रात को लगाने से मिलते हैं कई फायदे

इसे भी पढ़ें: रैशेज के बिना खुजली होने के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें कैसे करें बचाव

बेकिंग सोडा और नींबू दाग-धब्बे साफ करने का तरीका- Best Way To Use Baking Soda And Lemon To Remove Dark Spots

दाग-धब्बे साफ करने के लिए दोनों ही सामग्रियों का साथ में प्रयोग करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको एक कटोरी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 1-2 चम्मच नींबू का रस के साथ ही जरूरत के अनुसार पानी भी मिलाना है। इसके एक स्मूथ पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को काले धब्बों पर लगाएं और 10-15 मिनटों के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे पर पानी की बूंदे छिड़कें और चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। उसके बाद चेहरा धो लें। लेकिन ध्यान रखें कि आपको इस मिश्रण में पानी या गुलाब जल जरूर मिलाना है। सीधे तौर इन्हें चेहरे पर लगाने से बचें, क्योंकि इससे त्वचा का पीएच लेवल कम हो सकता है।

All Image Source: freepik

Read Next

घर पर बनाएं चेहरे को निखारने वाली क्रीम, रात को लगाने से मिलते हैं कई फायदे

Disclaimer