How To Use Almond Oil For Glowing Skin In Hindi : कई सारे शोध यह साबित कर चुके हैं कि बादाम खाने के कई फायदे हैं। इससे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। लेकिन जहां तक यह सवाल उठता है कि बादाम का तेल चेहरे के लिए फायदेमंद है या नहीं, तो इस संबंध में फिलहाल वैज्ञानिक प्रमाण कम हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे अध्ययन सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि बादाम का तेल लगाने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। इसके उपयोग से आंखों के नीचे काले घेरे कम होते हैं, त्वचा की सूजन में कमी आती है, चेहरे का टोन सुधरता है, ड्राई स्किन मॉइस्चराइज होती है, दाग-धब्बे कम होते हैं। लेकिन दमकती और खूबसूतर त्वचा पाने के लिए बादाम तेल को अलग-अलग रूप में, अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करना चाहिए।
मेकअप रिमूवर के तौर पर
बादाम के तेल का उपयोग आप मेकअप रिमूवर के तौर पर सकते हैं। बादाम का तेल लगाने के लिए आप सबसे पहले अपनी उंगलियों में थोड़ा सा तेल लगाएं। अब उंगलियों की मदद से चेहरे के उन हिस्सों की मसाज करें, जहां से मेकअप रिमूव करना है। ध्यान रखें कि हाथों को जोर-जोर से न घिसें। इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है। हल्के हाथों से अच्छी तरह घिसने के बाद आप एक कॉटन बॉल लें। इस कॉटन बॉल को एक कटोरी गुनगुने पानी में डालकर भिगा लें। अब भीगे कॉटन बॉल से चेहरे पर लगे तेल को हटाएं। आपका सारा मेकअप आसनी से हट जाएगा, साथ ही स्किन भी सॉफ्ट बनी रहेगी और चमकदार भी।
इसे भी पढ़ें : बादाम के तेल से दूर करें चेहरे की पिगमेंटेशन, इन 3 तरीकों से करें प्रयोग
टॉप स्टोरीज़
क्लींजर के रूप में
बादाम का तेल एक क्लींजर के रूप में भी अच्छी तरह काम करता है। क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आप बादाम तेल में एसेंशियल ऑयल का उपयोग करें। एसेंशियल ऑयल के ऑप्शन के तौर पर आप गुलाब, लैवेंडर, गुलाब, जेरेनियम या नींबू के तेल के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सभी एसेंशियल ऑयल त्वचा को लाभ पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा एसेंशियल ऑयल के साथ बादाम का तेल मिक्स करके लगाने से यह तेल चेहरे की गहराई तक ऑब्जर्ब हो जाता है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। वैसे आप बादाम तेल के साथ किसी भी एसेंशियल ऑयल को मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसके लिए आप तेल के मिक्सचर को अपनी कोहनी या कलाई के अंदरूनी हिस्से में लगाकर चेक करें। अगर कोई समस्या न हो, तभी चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और क्लीन होने के साथ साथ चमकदार बनेगी।
इसे भी पढ़ें : दाग-धब्बे और झुर्रियों को दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं बादाम तेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल
मॉइस्चराइजर के रूप में
बादाम के तेल को मॉइस्चराइजिंग तेल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बादाम के तेल से चेहरे को मॉइस्चराइज करने से पहले अच्छी तरह फेस वॉश कर लें। इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे को तौलिए से पोंछ लें। अब कम मात्रा में तेल एक कटोरी में लें। अब उंगलयिं की मदद से पूरे चेहरे पर तेल को थपथपाएं। कुछ देर के लिए तेल को चेहरे पर लगे रहने दें। ध्यान रखें कि जब आप बादाम तेल का मॉइस्चराइजर के रूप में उपयोग करें, तो इसे लगाने के बाद चेहरे को धोने की जरूरत नहीं होती। तेल को यूं ही चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।
image credit : freepik