Doctor Verified

Diarrhea Treatment For Kids: बच्‍चों में डायर‍िया का इलाज कैसे करते हैं? डॉक्‍टर से जानें

Diarrhea Treatment: डायर‍िया होने पर बच्‍चे को कमजोरी और असहजता महसूस हो सकती है। डायर‍िया का इलाज कैसे करते हैं इस पर जानें हमारे एक्‍सपर्ट की राय। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Diarrhea Treatment For Kids: बच्‍चों में डायर‍िया का इलाज कैसे करते हैं? डॉक्‍टर से जानें


Diarrhea Treatment in Hindi: मानसून में डायर‍िया के मामले बढ़ जाते हैं। इन द‍िनों कई शहरों में डेंगू का प्रकोप देखते हुए बच्‍चों में डायर‍िया के लक्षणों को हल्‍के में नहीं लेना चाह‍िए। डायर‍िया को डेंगू का भी एक लक्षण माना जाता है। बच्‍चों में यह समस्‍या बहुत कॉमन है। अगर डायर‍िया या दस्‍त की स्थ‍ित‍ि ज्‍यादा समय के ल‍िए रहती है, तो उसे क्रॉन‍िक डायर‍िया कहते हैं। इसमें बच्‍चे की स्थ‍ित‍ि गंभीर हो सकती है। डायर‍िया होने पर मल पानी की तरह न‍िकलने लगता है, शरीर में कमजोरी आ जाती है, उल्‍टी या मतली हो सकती है, पेट के न‍िचले ह‍िस्‍से में दर्द और ड‍िहाइड्रेशन जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। बच्‍चों में दस्‍त होने के कई कारण होते हैं। जैसे- फूड एलर्जी, पेट में संक्रमण, वायरल या बैक्‍टीर‍ियल बीमारी की चपेट में आना और गलत खानपान के कारण भी बच्‍चे को दस्‍त हो सकते हैं। बच्‍चों में डायर‍िया का इलाज कैसे करना है यह जानने के ल‍िए लेख को अंत तक पढ़ें। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।   

बच्चों में डायरिया का उपचार- Diarrhea Treatment For Kids

अगर बच्‍चे को ड‍िहाइड्रेशन के लक्षणों के साथ 102 डिग्री फारेनहाइट से ज्‍यादा बुखार रहता है, तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं। इसके अलावा अगर मल के साथ खून या पस आए, तो भी डॉक्‍टर से तुरंत इलाज करवाएं। बच्‍चों में डायर‍िया के लक्षण नजर आने पर डॉक्‍टर न‍िम्‍न तरीकों से इलाज करने की सलाह देते हैं- 

  • डायर‍िया का इलाज करने के ल‍िए डॉक्‍टर बच्‍चे को एंटीबायाट‍िक या एंटीवायरल दवा खाने की सलाह दे सकते हैं। 
  • दस्‍त के इलाज के ल‍िए डॉक्‍टर अध‍िक तरल डाइट लेने की सलाह देते हैं। इसके ल‍िए इलेक्‍ट्रोलाइट्स की पूर्ति‍ करना जरूरी है।  
  • डॉक्‍टर की सलाह पर पानी के साथ ओरल र‍िहाइड्रेशन सॉल्‍यूशन भी दे सकते हैं। 

डायर‍िया का इलाज करने के सुरक्ष‍ित घरेलू उपाय- Diarrhea Home Remedies For Kids 

diarrhea treatment in kids

  • बच्चे को डायर‍िया होने पर केला और दही खाने के ल‍िए दें। केले और दही के म‍िश्रण से दस्‍त को रोकने में मदद म‍िलती है और शरीर में ऊर्जा बनी रहती है।
  • बच्‍चे को सौंफ का पानी पिलाने से भी डायर‍िया की समस्‍या दूर होती है। सौंफ को पानी के साथ उबालें। फ‍िर इस पानी को ठंडा करके बच्‍चे को प‍िलाएं। 
  • बच्‍चे को केले के साथ स‍िका हुआ टोस्‍ट ख‍िलाने से भी दस्‍त की समस्‍या बंद हो जाती है।  
  • दस्‍त होने पर बच्‍चे को नमक और चीनी वाला पानी या नार‍ियल पानी प‍िलाते रहें। ध्‍यान रहे क‍ि केवल ताजे नार‍ियल पानी का ही इस्‍तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें- बारिश बढ़ा सकती है बच्चों में डायरिया का खतरा, एक्सपर्ट से जानें कारण, लक्षण और इलाज

बच्‍चे को डायर‍िया होने पर ये गलती न करें- Mistakes to Avoid in Diarrhea  

  • अगर बच्‍चे को दस्‍त हो गए हैं, तो उसे जबरदस्‍ती खाना ख‍िलाने की कोश‍िश न करें।
  • बच्‍चे को डॉक्‍टर की सलाह के बगैर दवाएं न दें। इससे बच्‍चे की तबीयत ब‍िगड़ सकती है। 
  • डायर‍िया होने पर बच्‍चे की साफ-सफाई का खास ख्‍याल रखें। बार-बार वॉशरूम जाने से बच्‍चे को इन्‍फेक्‍शन हो सकता है।
  • बच्‍चे को डायर‍िया होने पर ज्‍यादा ठोस आहार देने से बचें। बच्‍चे को तरल पदार्थ ज्‍यादा दें। 
  • बच्‍चे को डायर‍िया होने पर देरी क‍िए बगैर डॉक्‍टर के पास लेकर जाएं। इन द‍िनों डेंगू होने पर भी बच्‍चे को दस्‍त हो जाते हैं ज‍िस पर माता-प‍िता ध्‍यान नहीं देते। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

नोएडा-गाजियाबाद में तेजी से फैल रहा है बच्चों में डेंगू, माता-पिता बरतें ये सावधान‍ियां

Disclaimer