मुहांसे हैं तो ऐसे करें शेविंग

मुहांसे किसी को भी हो सकते हैं, लेकिन लड़कों के लिए यह अधिक दुखदायी होते हैं, खास दिक्‍कत मुहांसों के दौरान शेविंग करने में होती है, अगर आपको मुहांसे हैं तो शेविंग करने के तरीके हम आपको बता रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मुहांसे हैं तो ऐसे करें शेविंग


मुहांसों की समस्या किसी को भी हो परेशान हर कोई होता है। लेकिन मुहांसों से जुड़ी समस्या के लिए हमेशा लड़कियों को ही समाधान बताए जाते हैं जबकि मुंहासों की समस्या से लड़के भी परेशान होते हैं वो भी लड़कियों से ज्यादा। क्योंकि मुंहासे की वजह से वो शेविंग नहीं कर पाते। शेविंग के दौरान मुंहासों का रेजर से कट लगने या फूटने का डर होता है जिससे पूरे चेहरे में संक्रमण फैलने का भी डर होता है। ऐसे में अगर आपको मुंहासों की समस्या है और शेविंग भी करनी है तो इन सुझावों को अपनाएं।

शेविंग

चेहरा स्‍क्रब करें

हमेशा शेविंग से पहले चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब करें। इससे चेहरे पर से सारे डेड स्कीन हट जाएगी। इससे आपके चेहरे की स्कीन मॉश्चाराइज हो जाएगी और आप वैल ग्रूम्‍ड दिखेंगे। इससे शेविंग के दौरान कट लगने का डर भी कम रहेगा। ड्राय स्कीन में कट सबसे जल्दी लगाता है।

 

फिर तेल लगाएं

चेहरे को स्क्रब करने के बाद चेहरे पर तेल लगाएं। शेविंग से पहले प्री सेव ऑयल लगाने से शेविंग रेजर चेहरे पर आराम से फिसलता है जिससे अच्छी तरह से शेविंग होती है। साथ ही प्री शेव ऑयल एंटीसेप्‍टिक होता है जो त्वचा के छिलने के बाद उसे संक्रमण से बचाता है।

 

शेव करें

स्क्रब और ऑयलिंग करने के बाद आराम से बेफिक्र होकर शेव करें। शेविंग करने का अच्छा समय होता है नहाने के बाद। लोग हमेसा नहाने से पहले करते हैं। बकि नहाने के बाद त्‍वचा मुलायम और गरम होती है जिससे इस दौरान केवल सिंगल ब्‍लेड से भी शेव करने से चेहरा अच्छी तरह शेव हो जाता है। और हमेशा रेज़र को धो कर एंटीसेप्‍टिक घोल में डाल कर रखें जिससे उसमें कीटाणु ना हो।
नोट- हमेशा ब्‍लेड को कुछ दिनों में ही बदल दें।

 

शेविंग जैल लगाएं

शेविंग करने के बाद शेविंग जैल चेहरे पर जरूर लगाएं। इससे शेविंग जेल का तेल चेहरे पर रहता है जो त्‍वचा के संक्रमण से लड़ता है। इससे स्‍किन रिपेयर भी हो जाती है।

 

Read more articles on Beauty in Hindi.

Read Next

इस तरह से करें स्केलडेड स्किन सिंड्रोम का इलाज

Disclaimer