चेहरे पर होने वाले दाग और पिंपल्स सुंदरता को बिगाड़ने के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास को भी कम करने का काम करते हैं। अक्सर लोग अपनी त्वचा पर होने वाले दाग से परेशान रहते हैं और उन्हें ठीक करने के लिए कई तरह की चीजों को अपनाते हैं।
पिंपल्स होने पर किसी को भी काफी तकलीफ होती है। इसके साथ ही पिंपल्स बाद में चेहरे पर सफेद, काले और लाल दाग के रूप में दिखाई देते हैं। अगर आप भी इन मुंहासों से परेशान हैं तो हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कि कैसे आप इन मुंहासों को दूर कर सकते हैं।
जब चेहरे पर पिंपल्स होते हैं तो लोग उसके दाग को हटाने के लिए कई तरह की दवाईयां या फिर कई घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आप कोई भी चीज जब इस्तेमाल करते हैं तो उससे कहीं आपकी त्वचा पर नुकसान ना पहुंचे।
सन्सक्रीम
अगर आप रोजाना धूप का सामना करते हैं तो आपके लिए बेहतर है कि आप सन्सक्रीम का इस्तेमाल करें। सन्सक्रीम सिर्फ आपको धूप से ही बचाने का काम नहीं करती बल्कि आपकी त्वचा पर पिंपल्स के बाद होने वाले दाग को भी दूर करने का काम करती है। आप सन्सक्रीम को धूप में निकलने से पहले लगाए जिससे की वो आपकी त्वचा को सुरक्षित रखने में काम करे।
Buy Online: Lotus Herbals Safe Sun 3-In-1 Matte Look Daily Sunblock SPF-40, 50g& MRP.206.00/- only
टॉप स्टोरीज़
नींबू
नींबू में भरपूर मात्रा में सिट्रिक एसिड होता है। सिट्रिक एसिड जलन कम करने, दाग के निशान को मिटाने और त्वचा में पड़ने वाली दागों को दूर करने में काफी मददगार होता है। नींबू का रस मेलानिन के उत्पादन को रोककर त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है।
एलोवेरा
एलोवेरा दाग-धब्बों को दूर करने के लिए काफी अच्छा और फायदेमंद होता है। आप अगर अपनी त्वचा को सुरक्षित और अच्छा बनाए रखना चाहते हैं तो रात को एलोवेरा को लगा कर सोएं और सुबह चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें: एक उम्र के बाद क्यों हो जाते हैं शरीर में दाग धब्बे
विटामिन की कमी को पूरा करें
मुंहासों के निशान को ठीक करने के लिए विटामिन-ई की पू्र्ति होना बहुत जरूरी है। इसके लिए विटामिन-ई के कैप्सूल एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। आप कैप्सूल को तोड़कर उसे मुंहासों के दाग पर लगाएं। इस उपाय को आप दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा और आपकी त्वचा पहले से ज्यादा बेहतर दिखेगी।
नारियल तेल
नारियल तेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। नारियल तेल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ई होता है, जो आपकी त्वचा में स्वस्थ टिश्यू को बनाने में मदद करता है। साथ ही त्वचा में एक नई जान डालकर उसे निखारने का काम करता है। नारियल तेल के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-मायक्रोबियल गुण नए कील-मुंहासों से भी त्वचा को क्षति पहुंचाने से बचाते हैं। ध्यान रहे नारियल तेल सब तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं होता इसके लिए आप पहले डॉक्टर से संपर्क करें तो ज्यादा बेहतर है।
इसे भी पढ़ें: दमकती और खूबसूरत त्वचा के लिए रोज सुबह करें अपनी स्किन की देखभाल, अपनाएं ये 4 आसान टिप्स
स्कीन लाइटनर
स्कीन लाइटनर आपकी त्वचा के दाग को दूर करने का काम करता है। बाजार में कई तरह के लाइटनर आते हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसके लिए आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।
Read more articles on Skin-Care in Hindi