सर्दियों में डैंड्रफ का कारण बनती हैं आपकी ये 5 गलतियां, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें 10 टिप्स जो दूर करेंगी रूसी

Dandruff in winter: सर्दियों में डैंड्रफ का कारण हेयर केयर रूटीन से जुड़ी आपकी कई कमियां हो सकती हैं। जानते हैं रूसी होने के कारण और उपाय।  
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में डैंड्रफ का कारण बनती हैं आपकी ये 5 गलतियां, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें 10 टिप्स जो दूर करेंगी रूसी

सर्दियां अपने साथ स्किन और बालों की कई समस्याएं लाती हैं। बात अगर बालों की देखभाल (Haircare in hindi) करें, तो सर्दियों में एक तरफ तापमान में गिरावट के साथ बाल ड्राई होने लगते हैं तो वहीं, नमी व गंदगी डैंड्रफ का कारण बन जाती है। इसके अलावा स्कैल्प इंफेक्शन और सिरोसिस की समस्या भी लोगों को खूब परेशान करने लगती है। पर क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में बाकी दिनों की तुलना बालों में रूसी की समस्या क्यों बढ़ जाती है? इसी बारे में हमने एक एक्सपर्ट की राय चाही और जानना चाहा कि इसके पीछे ठोस कारण क्या हैं?  और क्या हम इस समस्या से बच सकते हैं। इसी बारे में हमने डॉ. अजय राणा (Dr. Ajay Rana) एक विश्व प्रसिद्ध त्वचा विशेषज्ञ और चिकित्सक जो कि ILAMED के संस्थापक निदेशक भी हैं, उनसे बात की। 

insidedandruffinhairs

सर्दियों में डैंड्रफ का कारण बनती हैं आपकी ये 5 गलतियां-What causes dandruff in winter

डॉ अजय राणा (Dr. Ajay Rana) बताते हैं कि सर्दियों में डैंड्रफ बालों के झड़ने का एक मुख्य कारण है। यह सर्दियों के दौरान सबसे ज्यादा होता है। लेकिन हमारी रोज की कुछ आदतें या कहें गलतियां इसे बढ़ाने का भी काम करते हैं। जैसे कि

1. गर्म पानी से बाल धोना

ठंडे मौसम में गर्म पानी का इस्तेमाल बालों को जड़ों को नुकसान पहुंचाता है। इससे बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं। साथ ही ये दोमुंहे बालों का कारण बनता है। जिससे बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। इसलिए सर्दियों में ज्यादा गर्म पानी से बाल धोने से बचें। 

2. स्कैल्प को ड्राई रखना

ड्राई स्कैल्प अक्सर सर्दियों में डैंड्रफ का कारण बनती है। इसके कारण स्कैल्प पर तेज खुजली होती है। यह शुष्क, ठंडी हवा और मालासेज़िया फंगस (Malassezia fungus) के कारण भी होता है। साथ ही बालों को ब्रश ना करना और स्कैल्प में नमी का ना होना इस समस्या को और बढ़ा देती है।

inside1dryness

3. एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमान ना करना

सर्दियों में भी अगर आप अपने रेगुलर शैंपू का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर गर्मी वाली शैंपू का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे आपको डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। इसलिए आपको सर्दियों में एंटी डैंड्रफ शैम्पू पर स्विच करना चाहिए।

4. गलत कंडीशनर का इस्तेमाल

कंडीशनर और शैम्पू चुनने से पहले इसके एंटीफंगल गुणों की जांच करें। इसमें नीम की मात्रा की जांच करें। कोशिश करें कि ऐसे कंडीशनर का इस्तेमाल करे जो कि स्कैल्प में परत ना बनाए और गंदगी को दूर रखे। साथ ही स्किन में नमी बढ़ाए।

5. हेयर केयर रूटीन से जुड़ी कमियां

हेयर केयर रूटीन से जुड़ी कमियों के कारण सर्दियों में किसी को भी आसानी से डैंड्रफ हो जाता है। डैंड्रफ बालों को रूखा बनाता है और स्कैल्प इंफेक्शन पैदा कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि सर्दियों में आप उन उत्पादों का इस्तेमाल करें जो कि स्कैल्प को नमी पहुंचाने का काम करे और बालों की जड़ों को मजबूत बनाए। साथ ही  अपने हेयर केयर रूटीन में सर्दियों के हिसाब से बदलाव करें। 

इसे भी पढ़ें :  इन 5 तरीकों से बालों पर लगाएं हरी मटर, मिलेंगे कई फायदे

बालों से रूसी से बचाव के उपाय-How to prevent dandruff in winter

1. अपने बालों में तेल लगाएं 

हफ्ते में कम से कम तीन बार नहाने से पहले बालों में तेल लगाएं। ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सही करने में मदद करता है। साथ ही ये बालों की जड़ों में नमी बनाए रखने में मदद करता है। तेल लगाने से बाल मुलायम और चिकने बनते हैं और सिर की त्वचा रूखी होने से बच जाती है। स्कैल्प में तेल लगाने के लिए नारियल का तेल हाइड्रेशन का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें आप जैतून का तेल, नीम का तेल, बादाम का तेल, और अरंडी का तेल आदि मिला सकते हैं। फिर, इन  तेल को हल्का गर्म करें और इसे स्कैल्प से बालों तक लगाएं। इसे कुछ समय के लिए रखें और माइल्ड शैम्पू से धो लें।

2. अपने बालों को ब्रश करें 

स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए बालों को नियमित रूप से ब्रश करना बेहद जरूरी है। ये ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बालों और खोपड़ी को हेल्दी रखने वाले तेलों के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी होती है। इसलिए बालों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर रखने के लिए बालों को दिन में कई बार ब्रश करें। इससे आपके बाल नहीं झड़ते और आपको रूसी की समस्या भी नहीं होती।

3. सीधी धूप से बचें 

स्कैल्प पर सीधी धूप का पड़ना इसके परतों को नुकसान पहुंचाता है। इसके अलावा सर्दियों में बालों को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना इस समस्या को और बढ़ाने का काम करती है। इन दोनों से डैंड्रफ की समस्या होती है। इसलिए नेचुरल तरीके से अपने बालों को सूखाएं। 

4. चीनी का सेवन कम करें 

चीनी त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी हानिकारक है। दरअसल, चीनी का ज्यादा सेवन अधिक ऑयली स्कैल्प का कारण बनती है। इससे सर्दियों में रूसी बढ़ जाती है। इसलिए अपनी डाइट में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करें और इसकी जगह शहद और गुड़ का सेवन करें।

inside3nosugar

5. तनाव न लें 

तनाव किसी भी मौजूदा त्वचा या बालों की स्थिति को बढ़ा देता है, इसलिए हल्का रूसी भी गंभीर रूप ले लेता है। जब कोई बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेता है और पर्याप्त नींद नहीं लेता या फिर सही डाइट का सेवन नहीं करता तो, ये आपके ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करता है। इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, बालों में डैंड्रफ हो जाता है और बाल टूटने लगते हैं। ऐसे में व्यायाम और योग करें। पर्याप्त नींद और स्वस्थ आहार के जरिए तनाव से बचें।

इसे भी पढ़ें :  ठंड के दिनों में बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए? जानें सर्द‍ियों में चंपी करने का सही तरीका

6. अपने बालों में रंग लगाने से बचें

स्कैल्प में खुजली केमिकल के ज्यादा इस्तेमाल से बढ़ जाती है। जैसे कि बालों को रंगने और स्टाइलिंग उत्पादों के इस्तेमाल से बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं। इससे बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। सर्दियों में ये करवाना  स्कैक्प में ड्राईनेस का कारण बनता है। इसलिए इन तमाम चीजों से बचें।

7. अपने बालों पर एलिसिन लगाएं 

प्याज और लहसुन में एलिसिन का उच्च स्तर होता है, जिसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं। इसे आप डैंड्रफ के लिए घरेलू नुस्खों के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए  प्याज केरस या लहसुन के रस में शहद मिलाकर सिर की त्वचा पर लगाएं और लगभग 15 मिनट के बाद इसे धो लें।

8. सही डाइट लें

स्वस्थ बालों के लिए एक अच्छा आहार जरूरी है। इसलिए अपनी डाइट में अंडा मछली, हरी मटर, गाजर, हरी सब्जियां और ढेर सारा पानी शामिल करें। इस तरह संतुलित आहार लें। ये बालों को आवश्यक पोषण देता है और इसे स्वस्थ और सुंदर बनाता है। इसके अलावा आप विटामिन बी, जिंक और ओमेगा 3 से भरपूर चीजों का भी सेवन कर सकते हैं।

9. अपने शरीर और त्वचा को हाइड्रेट करें 

सर्दियों के दौरान, हम आमतौर पर पानी पीने से बचने की कोशिश करते हैं। लेकिन ये आदत हमारी त्वचा और बालों के नुकसानदेह हो सकता है। इससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए सर्दियों में कम से कम 5 लीटर पानी जरूर पिएं। 

10. एवोकैडो हेयर पैक लगाएं 

एवोकाडो में मौजूद प्रोटीन और तेल की मात्रा बालों को पोषण देकर बालों को पोषण देती है एवोकैडो हेयर पैक का उपयोग करने के लिए, एक एवोकैडो लें और एक पल्प में मैश करें। एक बड़ा चम्मच ग्रीन टी, एक बड़ा चम्मच मेथी (मेथी) के बीज का पाउडर मिलाएं। फिर, एक पेस्ट में मिलाएं, फिर इसमें गुनगुना पानी डालें। फिर इसे लगाकर आधे घंटे के बाद बाल धो लें।

इस तरह आप इन 10 उपायों की मदद से बालों में डैंड्रफ की समस्या से बच सकते हैं। साथ ही हेयर केयर रूटीन में उन बातों का भी ध्यान रखें जो कि आपके बालों और स्कैल्प के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं।

All images credit: freepik

Read Next

ठंड के दिनों में बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए? जानें सर्द‍ियों में चंपी करने का सही तरीका

Disclaimer