
बाल झड़ने की समस्या किसी भी महिला के लिए बहुत परेशान करने वाली होती है, इस समस्या पर एक बहुत आसान घरेलू तरीके से काफी हद तक काबू पाया जा सकता है, ऐसा ही एक आसान मगर असरदार तरीका हम लाए हैं आपके लिए।
बाल झड़ने की समस्या आम है। ज्यादातर महिलाएं अपनी जिंदगी में कभी न कभी इस समस्या का सामना करती हैं। बालों के झड़ने से उनका आकर्षण धीरे-धीरे कम होने लगता है। ये एक ऐसी समस्या है जो कब आम से खास हो जाती है हम समझ ही नहीं पाते हैं। कई बार बाल झड़ने की वजहें अनुवांशिक से लेकर मौसम से संबंधित हो सकती हैं लेकिन कई बार इनके पीछे कोई गंभीर रोग भी हो सकता है। बहरहाल, बाल झड़ने की वजह कोई भी हो, आप थोड़ी सी कोशिशों के बाद इससे छुटकारा जरूर पा सकते हैं।
बाल झड़ने से रोकने के लिए लोग कई बार दवाएं लेते हैं, या फिर कोई ट्रीटमेंट। लेकिन, घर पर ही आसान तरीके से आप इस समस्या पर लगाम लगा सकते हैं। आपके फ्रिज में मौजूद अंडे आपकी इस समस्या में आपकी मदद कर सकते हैं। अंडे बालों पर लगाने से बाल झड़ना कम हो जाते हैं।
बालों के लिये अंडे के फायदे
अंडे में सल्फर होता है और कुछ पोषक तत्व जैसे प्रोटीन और मिनरल जैसे आयोडीन, फॉस्फोरस ,आयरन और जिंक पाया जाता है। ये सब मिल कर बालों के लिये बहुत ही अच्छा काम करते हैं। अंडे में विटामिन ई होता है जो कि बालों को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन बालों को यूवी किरणों और प्रदूषण से बचाता है। यह बालों को कमजोर होने से भी बचाता है। इसके अलावा, अंडे में बायोटिन या विटामिन B7 होता है जो कि बालों की जड़ों को मजबूत करता है।
एग हेयर पैक
आप बालों में सीधा अंडा भी लगा सकते हैं या फिर उसके साथ कुछ और चीजों को मिलाकर एग हेयरपैक बना सकते हैं। ये काफी आसान होता है और कम वक्त में तैयार हो जाता है। आइये जानते हैं ऐसे ही दो एग हेयर पैक बनाने और लगाने की विधि।
एग-ऑलिव ऑयल हेयर पैक
अंडे का सफेद भाग ले कर उसके साथ 2 चम्मच जैतून का तेल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को सिर पर अच्छी तरह से लगाएं। 20 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी और शैंपू से धो लें। कुछ हफ्तो तक ऐसा करने से बालों की ग्रोथ होना शुरु हो जाएगी।
एग-हनी हेयर पैक
1 अंडे के पीले भाग में 3 चम्मच जैतून तेल और थोड़ा सा शहद मिक्स करें। फिर इससे अपने सिर और बालों की धीरे धीरे मसाज करें। अपने सिर को किसी शॉवर कैप से ढंक दें और आधे घंटे बाद बालों को हल्के गरम पानी से धो लें।
ये दोनों हेयर पैक का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके बाल न सिर्फ झड़ना बंद हो जाएंगे बल्कि बहुत खूबसूरत भी दिखने लगेंगे।
Image Source - Getty Images
Read More Articles on Hair Loss in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।