नॉनवेज खाने वालों की पहली पसंद चिकन होती है। हो भी क्यों न, इसमें प्रोटीन बहुतायत पाया जाता है। यह आपकी भी पहली पसंद हो सकती है। लेकिन अगर आप चिकन की एक ही रेसिपी को बार-बार बनाकर और खाकर बोर हो चुके हैं तो चिकन व्रैप रेसिपी आजमायें। इस लेख में इस रेसिपी को बनाने की विधि के बारे में जानें।
इसे भी पढ़ें, कुछ यूं बनायें हिमाचली तवा ग्रिल्ड चिकन
इसे भी पढ़ें, चावल से झटपट बनाएं क्विक तवा राइस
जरूरी सामग्री
- 1/2 कप मायोनीस
- 1/4 कप कटे हुए बीजरहित खीरे
- 1 टेबलस्पून शहद
- 1/2 टीस्पून तेज़ लाल मिर्च
- काली मिर्च
- 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
- 1 1/2 पाउंड स्कीनलेस और बॉलनेस चिकन (इसको टुकड़ों में काट लें)
- 1 कप मोटा और चंकी सालसा
- 1 टेबलस्पून शहद
- 8 (10 इंच) रोटी
- 1 (10 औंस) पालक के पत्ते
बनाने की विधि
- एक बाउल में 1/2 कप मायोनीस, 1/4 कप कटे हुए बीजरहित खीरे, 1 टेबलस्पून शहद, 1/2 टीस्पून तेज़ लाल मिर्च औऱ काली मिर्च अच्छी तरह से मिक्सर करें। अब इसे रेफ्रीजरेटर में रख दें।
- अब मद्धम आंच में एक पैन में ऑलिव ऑयल गर्म करें। अब इसमें चिकन के टुकड़ों को ब्राउन होने तक गर्म करें। इन टुकड़ों को पिंक ना होंने दें। जब ये ब्राउन हो जाए तो इसमें सालसा, 1 टेबलस्पून शहद और लाल मिर्ची डालें औऱ पकाएं।
- इसे कम आंच में कम से कम 5 मिनट के लिए पकाएं। अब माइक्रोवेव में रोटियों को गर्म कर लें।
- फिर रोटियों में सबसे पहले मायोनीस-खीरे के मिश्रण की एक परत बनाएं। फिर पालक के टुकड़ों की परत बनाएं। फिर इसमें चिकन के टुकड़े डाले।
- अब रोटी को फोल्ड करें। ऊपर और नीचे से अंदर की तरफ मोडें जिससे की रोटी पूरी तरह से बंद हो जाए।
- अब इस रोटी को बीच में से दो टुकड़ों में काटकर चटनी के साथ सर्व करें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Image Source- getty
Read more raticles on Healthy diet in Hindi
Disclaimer