How To Dye Hair With Turmeric: काले बाल सभी को पसंद होते हैं। लेकिन प्रदूषण, पोषक तत्वों की कमी, हार्मोनल असंतुलन, खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं। सफेद बाल होने की वजह से आप उम्र से ज्यादा दिखते हैं और कई बार इस कारण आत्मविश्वास भी कमजोर होता है। बहुत से लोग बालों को काला करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। इन प्रोडक्ट्स में केमिकल की मात्रा ज्यादा होने की वजह से काले बाल भी तेजी से सफेद होने लगते हैं और इनके इस्तेमाल से शरीर को कई तरह के नुकसान भी होते हैं। ऐसे में बालों को काला करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हल्दी खाने का स्वाद और रंगत बढ़ाने के साथ बालों को भी नैचुरल रूप से काला करती है। इसको बालों पर लगाने से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। आइए जानते हैं बालों को काला करने के लिए हल्दी कैसे लगाएं।
1. हल्दी और शहद
बालों को काला करने के लिए एक कटोरी लें। इसमें 1 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों से लेकर जड़ों तक इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश कर लें। यह मिश्रण लगाने से बाल काले होने के साथ मुलायम और सिल्की भी बनेंगे।
2. हल्दी और एलोवेरा
हल्दी और एलोवेरा की मदद से भी बालों को काला किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच हल्दी, 1 कप पानी और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को 1 स्प्रे बॉटल में भरें। फिर इस मिश्रण को बालों और जड़ों में 1 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये स्प्रे बालों को काला करने के साथ बालों को चमकदार भी बनाता है।
इसे भी पढ़ें- कलौंजी को नारियल तेल में मिलाकर लगाने से क्या बाल काले हो सकते हैं? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
3. हल्दी और नारियल का तेल
बालों को काला करने के लिए हल्दी और नारियल तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 से 4 चम्मच नारियल तेल कटोरी में लें। तेल को हल्का गर्म करने के बाद इसमें 1 चम्मच हल्दी मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण से बालों की मसाज करें। इस मिश्रण को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद बालों को वॉश करें। यह मिश्रण बालों को काला करने के साथ बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है।
बालों को काला करने के लिए हल्दी का इन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik