
How To Apply Curd On Face Benefits: दही खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह तो हम सभी जानते हैं। यह हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी है, खासकर आपके पेट के लिए। लेकिन दही का सिर्फ सेवन ही नहीं, बल्कि त्वचा पर इसका प्रयोग भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! त्वचा की कई समस्याएं दूर करने के लिए दही एक रामबाण उपाय है। दही एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, साथ ही यह लैक लैक्टिक एसिड और अल्फा हाइड्रॉक्सी से भरपूर होती है, जो कि त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग इस बात को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं कि त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर दही कैसे लगाएं? इस लेख में हम आपको चेहरे पर दही लगाने के फायदे, साथ ही चेहरे पर लगाने के 3 आसान तरीके बता रहे हैं।
चेहरे पर दही लगाना कैसे फायदेमंद है- Curd benefits for face in hindi
- चेहरे का कालापन, पिगमेंटेशन, टैनिंग, दाग-धब्बे आदि साफ करने में मदद करती है।
- त्वचा में नमी को लॉक करती है और ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाती है।
- डेड स्किन सेल्स को साफ करती है, साथ ही त्वचा में तेल के उत्पादन को कंट्रोल करती है जिससे कील-मुंहासों से छुटकारा मिलता है।
- त्वचा में कसाव आता है और एजिंग के लक्षण कम देखने को मिलते हैं।
- त्वचा की एलर्जी, खुजली, रैशेज आदि दूर करने में प्रभावी है।
इसे भी पढें: ऑयली स्किन वाले लोग लगाएं ये 3 मेथी फेस पैक, दूर होगी मुंहासों की समस्या
चेहरे पर दही कैसे लगाएं- How To Apply Curd On Face In Hindi
1. सीधे तौर पर लगाएं
आप दही को सीधे पर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे का कालापन दूर करने में मदद मिलेगी। खासकर अगर आप आंखों के आसपास डार्क सर्कल पर दही लगाते हैं, और 10 मिनट के लिए छोड़ देते हैं तो इससे उनसे जल्द छुटकारा मिल सकता है।
2. हल्दी मिलाकर लगाएं
दही में चुटकी भर या आधा चम्मच दही मिलाकर लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है और कील-मुहांसों से भी छुटकारा मिलता है। आप कुछ मिनटों के लिए इससे त्वचा की मालिश भी कर सकते हैं, यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ करने में मदद करता है और त्वचा पर तेल के अतिरिक्त उत्पादन को कंट्रोल करता है। इससे चेहरे की मालिश करें, फिर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर धो लें।
इसे भी पढें: चेहरे पर कॉफी कैसे लगाएं? जानें 3 तरीके, जो त्वचा में लाएंगे नैचुरल ग्लो
3. कॉफी मिलाकर लगाएं
दही और कॉफी का मिश्रण त्वचा के लिए एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर साबित हो सकता है। दही में 1-2 चम्मच कॉफी को अच्छी तरह मिलाएं, फिर इससे 4-5 मिनट के लिए चेहरे की मालिश करें, फिर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और सादे पानी से धो लें।
All Image Source: Freepik