Doctor Verified

बच्चे को वॉकर से चलना सिखा रहे तो ट्रेडिशनल के बजाय इस्तेमाल करें पुश वॉकर, जानें क्यों होता है ज्यादा बेहतर

ट्रेडिशनल वॉकर का यूज  शिशु के शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बच्चों के लिए किस प्रकार का वॉकर सबसे अच्छा है?
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे को वॉकर से चलना सिखा रहे तो ट्रेडिशनल के बजाय इस्तेमाल करें पुश वॉकर, जानें क्यों होता है ज्यादा बेहतर


Are Push Walkers Better Than Walkers- किसी भी पेरेंट्स के लिए उनके बच्चे के पहले कदन जिंदगी के सबसे बेहतरीन लम्हों में से एक होते हैं। बच्चों के पहले कदम चलने के बाद माता-पिता बिना देर किए उनके लिए वॉकर खरीद कर ले आते हैं। आमतौर पर हर घर में शिशु के चलने सिखने के लिए वॉकर का उपयोग किया जाता है। बाजार में कई तरह के वॉकर बच्चों के लिए मौजूद हैं। ऐसे में हर सबी पेरेंट्स उनके लिए सबसे अच्छा और बेस्ट वॉकर ही चुनना पसंद करते हैं। लेकिन अधिकतर लोग अपने बच्चों के लिए ट्रेडिशनल वॉकर ही चुनते हैं, ताकि इसमें बच्चे को बैठाकर उन्हें ज्यादा बेहतर तरीके से चलना सिखाया जा सके। लेकिन क्या आपको पता है इन ट्रेडिशनल वॉकर के इस्तेमाल से आपके बच्चे के शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आइए एमजीएम मेडिकल कॉलेज (इन्दौर) में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. चांदनी सहगल (Dr. Chandni Sehgal, Assistant Professor in the Department of Obstetrics and Gynecology at MGM Medical College, Indore) जानते हैं कि बच्चों के लिए किस प्रकार का वॉकर सबसे अच्छा है? (Best Push Walker For Baby)

पुश वॉकर या ट्रेडिशनिल वॉकर, शिशु के लिए क्या है बेहतर? - What Type Of Walker is Best For Babies In Hindi?  

पुश वॉकर (Push Walker) आपके शिशु के लिए काफी अच्छा होता है, क्योंकि इसके साथ चलना सीखने पर आपके बच्चे का अफने शरीर और वॉकर पर बेहतर कंट्रोल होता है। इसलिए यह ट्रेडिशनल वॉकर के स्थान पर बच्चों के लिए ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। बता दें कि ट्रेडिशनल वॉकर आमतौर पर कई देशों में बच्चों के उपयोग के लिए बैन हैं, जिसका कारण इसका शिशुओं के लिए असुरक्षित होना है। डॉ. चांदनी सहगल के अनुसार, “शिशु आमतौर पर 10 से 18 महीने के बीच चलना शुरू कर देते हैं। इसलिए अपने बच्चे पर तनाव डालने या उसकी दूसरों से तुलना करने से बचें।” 

ट्रेडिशनल वॉकर से रीढ़ की हड्डी हो सकती है कमजोर - Are Traditional Baby Walkers Bad For Spine In Hindi?

ट्रेडिशनल वॉकर बच्चों के शारीरिक विकास में बाधा बन सकते हैं, क्योकिं इनकी बकेट सीट शिशुओं के रीढ़ की हड्डी को सही तरह से सहारा नहीं देती है, जिसके कारण आपका शिशु झुक सकता है या उसके जोड़ों पर गलत तरीके से दबाव पड़ सकता है। इसके उपयोग से उन्हें हिप्स की समस्या भी हो सकती है (Are Walkers Bad For Babies Hips) क्योंकि इसे चलाने के दौरान आपका शिशु बकेट सीट पर अटका रहता है और उसके पैर ठीक तरह से जमीन पर नहीं रह पाते हैं। 

इसे भी पढ़ें- शिशु के लिए Tummy Time क्यों जरूरी है? जानें इसे कराने के 3 आसान तरीके

पुश वॉकर से शिशु का बैलेंस रहता है कंट्रोल 

पुश वॉकर का उपयोग करते समय आपके बच्चों को इस आगे धक्का देने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिस कारण ये आपके बच्चे के पैरों और हाथों को भी मजबूत बाता है। पुश वॉकर से बच्चों का बैलेंस भी अच्छा बना रहता है, क्योंकि ट्रेडिशनल वॉकर की तुलना में उन्हें केवल वॉकर में बैठना नहीं होता है, बल्कि खुद को आगे बढ़ाने के लिए पुश करना पड़ता है और वॉकर को आगे बढ़ाना है। 

ध्यान रहे वॉकर की मदद से आपके बच्चे बैलेंस बनाना सीख सकते हैं, लेकिन ये आपके बच्चे को चलना नहीं सीखाते हैं। बच्चे तब चलते हैं जब वे विकासात्मक रूप से तैयार होते हैं। ऐसे में पुश वॉकर उनके लिए एक बेहतर विकल्प हैं, लेकिन जब भी आपका बच्चा वॉकर चलाए उन पर निगरानी बनाए रखें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

उम्र के हिसाब से बच्चे के लिए कैसे चुनें सही टूथब्रश? जानें डॉक्टर से

Disclaimer