वैक्सीन की पहली डोज के बाद कैसे रिएक्ट करता है शरीर? समझें कोरोना से बचाव में वैक्सीन की भूमिका

अगर आप भी वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाने जा रहे हैं तो जान लें वैक्‍सीन का पहला शॉट आपकी बॉडी में कैसे र‍िएक्‍ट करेगा
  • SHARE
  • FOLLOW
वैक्सीन की पहली डोज के बाद कैसे रिएक्ट करता है शरीर? समझें कोरोना से बचाव में वैक्सीन की भूमिका

एक मई से 18 और इससे ऊपर उम्र वाले सभी लोगों को वैक्‍सीन लगाई जाएगी। अगर आप भी टीकाकरण के इस नए चरण में वैक्‍सीन लगवाने जा रहे हैं तो आपको जरूर जान लेना चाह‍िए क‍ि वैक्‍सीन आपकी बॉडी में जाकर क‍िस तरह र‍िएक्‍ट करेगी। ज‍िन लोगों ने पहले वैक्‍सीन लगवाई है उन्‍होंने हल्‍के बुखार, थकान और हाथ में भारीपन, स‍िर में दर्द, बॉडी पेन की श‍िकायत की पर आपको उससे ब‍िल्‍कुल डरने की जरूरत नहीं है क्‍योंक‍ि ये सामान्‍य लक्षण हैं जो क‍िसी भी वैक्‍सीन के लगने पर आपको द‍ेखने को म‍िल जाएंगे। कोरोना वैक्‍सीन लगवाने से संक्रम‍ित होने की आशंका घट जाती है क्‍योंक‍ि वैक्‍सीन आपकी बॉडी में एंटीबॉडी बनाने का काम करती है। कोरोना वैक्‍सीन लगवाने वाले लोगों को कोरोना के गंभीर लक्षण होने की आशंका कम होगी। ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

first dose of corona vaccine

कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाने के बाद बॉडी पर क्‍या इफेक्‍ट पड़ेगा? (Reaction of COVID Vaccine's First Dose in Body)

वैक्‍सीन का पहली डोज लगते ही दो तरह के वाइट ब्‍लड सैल्‍स एक्‍ट‍िवेट हो जाएंगे। पहला प्‍लाज्‍मा बी सैल्‍स जो क‍ि एंटीबॉडी बनाने का काम करता है और दूसरा टी सैल्‍स, जो पैथोजन की पहचान कर उसे खत्‍म करने का काम करेगा। आसान भाषा में कहें तो वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद शॉट आपके शरीर में कोरोना वायरस के ख‍िलाफ एंटीबॉडी तैयार करेगी ज‍िससे आपको वायरस से बचाया जा सकेगा। ये जरूरी नहीं है क‍ि ज‍िन लोगों को वैक्‍सीन लगी है उन्‍हें कोरोना का खतरा नहीं होगा क्‍योंक‍ि हर व्‍यक्‍त‍ि की इम्‍यून‍िटी पॉवर अलग होती है।  वैक्‍सीन के जर‍िए शरीर में एंटीबॉडी बनाई जाती है जो एक तरह का प्रोटीन है। इसे न्‍यूट्रलाइज‍िंग एंटीबॉडी कहा जाता है। न्‍यूट्रलाइज‍िंग एंटीबॉडी आपकी बॉडी में घुसने वाले वायरस के ख‍िलाफ काम करता है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में क्यों जरूरी है एल्कोहॉल से दूरी? जानें कोविड में शरीर और सेहत पर एल्कोहॉल का असर

कोरोना वैक्‍सीन के माइल्‍ड स‍िम्‍टम्‍स से डरें नहीं (Mild symptoms of COVID Vaccine)

mild symptoms of corona vaccine

बहुत से लोगों को वैक्‍सीन लगवाने में डर लग रहा है क्‍योंक‍ि उन्‍हें लगता है क‍ि वैक्‍सीन उनके शरीर में जाकर नेगेट‍िव असर करेगी जबक‍ि ऐसा नहीं है। कोविशील्‍ड और कोवाक्‍सीन दोनों को ही क्‍लीन‍िकल परीक्षण के बाद लोगों को लगाया गया है। ज‍िन लोगों को वैक्‍सीन लग चुकी है उन्‍होंने बताया क‍ि वैक्‍सीन लगने के द‍िन बुखार आया, वहीं क‍िसी ने कहा क‍ि वैक्‍सीन से हाथ में भारीपन महसूस हुआ वहीं कुछ ने थकान लगने की श‍िकायत करी। आपको इन बातों से डरने की जरूरत नहीं है क्‍यों ये वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट्स नहीं है। क‍िसी भी वैक्‍सीन के लगने पर बुखार आना सामान्‍य सी बात है, बुखार आना इस बात का प्रूफ है क‍ि आपको ठीक तरह से वैक्‍सीन लगाई गई है। इन हल्‍के स‍िम्‍टम्‍प से डरे नहीं। आप एक से दो द‍िन में ब‍िल्‍कुल नॉमर्ल हो जाएंगे। सभी लोगों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लेनी है, नहीं तो आपके शरीर में एंटीबॉडी की ग्रोथ ठीक तरह से नहीं हो पाएगी और आप आसानी से वायरस की चपेट में आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या सूखी खांसी कोव‍िड होने का लक्षण है? जानें सूखी खांसी का कारण और उपाय

कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज क‍ितनी फायदेमंद होगी? (Benefits of taking First Dose of COVID Vaccine)

अनुमान के मुताब‍िक वैक्‍सीन की पहली डोज 52 प्रत‍िशत इफेक्‍टिव होगी। हालांक‍ि पहली डोज लेते ही इम्‍यूनिटी नहीं बनती उसमें समय लगता है इसल‍िए आप दूसरी डोज स्‍क‍िप न करें। दोनों डोज लें ताक‍ि आपकी बॉडी में ज्‍यादा एंटीबॉडी बने और टी-सैल्‍स की मात्रा भी ज्‍यादा हो। अगर आपको वैक्‍सीन लगने के बाद कोव‍िड हो भी गया तो डॉक्‍टरों के मुताब‍िक आपको गंभीर लक्षण होने की आशंका वैक्‍सीन लगने से कम हो जाएगी। 

कोवाक्‍सीन और कोव‍िशील्‍ड दोनों ही वैक्‍सीन पूरी तरह से सेफ हैं, आप भी टीकाकरण अभ‍ियान का ह‍िस्‍सा बनकर वैश्‍व‍िक महामारी की जंग ज‍ितने में अपनी और दूसरों की मदद करें। 

Read more on Miscellaneous in Hindi 

Read Next

क्या प्लाज्मा डोनेट करने से सेहत को होता है कोई नुकसान? डॉक्टर और डोनर से समझें क्या है प्लाज्मा डोनेशन

Disclaimer