खीरे की मदद से करें अपने घर को कॉकरोच से मुक्‍त

कौन चाहता है कि उसके घर के आस-पास कॉकरोच हो, अगर आप इन गन्दगी फैलाने वाले कॉकरोच से परेशान हो चुकी हैं और इन केमिकल से दूर एक असरदार दवाई ढूंढ रही हैं तो खीरे जैसा प्राकृतिक उपचार इन कॉकरोच से आपके घर को छुटकारा दिला सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
खीरे की मदद से करें अपने घर को कॉकरोच से मुक्‍त


कॉकरोच की कल्‍पना से ही हममें से कई लोगों को घिन आने लगती है, यह दुनिया का सबसे बुरा जीव है जो हर किचन में यहां-वहां घूमते हुए दिख जाते हैं। कोई भी घर ऐसा नहीं मिलेगा जहां कॉकरोच न हो। कभी वे आपको सिन्क पर घुमते नजर आयेंगे, तो कभी पाइप के छेद में, कभी फ्रिज के पीछे या फिर हर उस जगह पर दिखेंगे जहां गंदगी होगी। इसे भगाने में इन टिप्‍स की मदद लीजिए।

cockroach in hindi

कॉकरोच की समस्‍या

 

  • कॉकरोच आपके घर में एक शानदार कॉलोनी बना कर मजे से रहते हैं। जब भी आप किचन में जाती हैं तब ही आपको 2-3 कॉकरोच इधर-उधर भागते हुए दिखते हैं। साथ ही यह सूक्ष्‍मजीवों को आपके घर में हर जगह फैलाकर कई प्रकार के रोगों को संचारित कर सकते हैं। जाहिर सी बात है आपने इन्‍हें कंट्रोल करने के लिए पेस्‍ट कंट्रोल और संहारक की मदद ली होगी, हालांकि यह केमिकल कॉकरोच को मारने के बेस्‍ट उपायों में से एक हो सकता है, लेकिन यह आपके, आपके बच्‍चों, आपके पालतू जानवर और आपके साथ रहने वाले लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा नहीं होता।
  • कौन चाहता है कि उसके घर के आस-पास कॉकरोच हो, लेकिन कॉकरोच से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल काम है। डायनासोर की तरह यह सबसे पुराने ऐसे जीव हैं, जो हजारों लाखों साल से धरती पर बने हुए हैं। एक बार कॉकरोच घर में जगह बना लेने के बाद इन्‍हें बाहर निकालना वास्‍तव में एक समस्‍या होती है। अगर आप इन गन्दगी फैलाने वाले कॉकरोच से परेशान हो चुकी हैं और इन केमिकल से दूर एक असरदार दवाई ढूंढ रही हैं तो खीरे जैसा प्राकृतिक उपचार इन कॉकरोच से आपके घर को छुटकारा दिला सकता है।


खीरे से दूर भगायें कॉकरोच

 

  • खीरा कॉकरोच से छुटकारा पाने का एक शानदार तरीका है। कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए आपको घर में जहां भी कॉकरोच दिखें उस जगह पर खीरे के स्‍लाइस को रखें। खीरे की स्‍मैल कॉकरोच को दूर भगाने के लिए काफी है क्‍योंकि खीरा हानिकारक जीवाणुओं के विकास को बंद करता है, जो कॉकरोच के लिए बाधा के रूप में काम करता है।
  • इसलिए अगर आप अपने घर के इस दुखदायी जीव से छुटकारा पाना चाहते हैं तो खीरा का उपयोग करें। खीरा बहुत ही आसान घरेलू उपाय है क्‍योंकि ये सुपरमार्केट में आसानी से मिल जाता है। इसे लाना और इस्‍तेमाल करना बहुत ही आसान होने के साथ-साथ यह कम पैसों में मिलने वाला और कठोर केमिकल से मुक्‍त उपाय है। इसके अलावा आप कई अन्‍य घरेलू उपायों को भी अपना सकते हैं।


अन्‍य उपाय

  • कॉकरोच की समस्या लगभग सभी घरों में होती है। कॉकरोच को दूर भगाने के लिए 2 बड़े चम्‍मच बोरिक पाउड़र और 2 बडे चम्‍मच गेहूं के आटे को दूध में मिलाकर गूंथ लें। इनकी छोटी गोलियां बनाकर जिस जगह कॉकरोच हों वहां रख दें।
  • लौंग को हम खाना बनाते समय इस्‍तेमाल करते हैं लेकिन आप इसे कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिये भी प्रयोग कर सकती हैं। किचन कैबिनेट के अंदर थोडा लौंग रख दीजिये और फिर देखिये कि ये कैसे भागते हैं।

 
Image Source : Getty
Read More Articles on Healthy Living in Hindi

Read Next

क्‍या होता है जब आप स्‍वास्‍थ्‍य को नजरअंदाज कर जॉब को देते हैं प्राथमिकता

Disclaimer