ऑयली स्किन के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स खोजना किसी बड़े टास्क से कम नहीं है। ऑयली स्किन के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स को खोजना मुश्किल होता है, जो स्किन को सूट भी करें और प्रॉब्लम्स भी न दें। खासकर जब बात आती है फेस स्क्रब की, तो अक्सर ऑयली स्किन वाली लड़कियां कंफ्यूज रहती हैं कि आखिरकार कौन सा स्क्रब चूज करना ज्यादा अच्छा है क्योंकि ऑयली स्किन पर केमिकलयुक्त स्क्रब के इस्तेमाल से पिंपल्स और कई तरह की समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। बाजार में वैसे तो कई ब्यूटी ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इसमें केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है। केमिकल स्किन के पीएच लेवल को भी असंतुलित कर सकते हैं, जिससे स्किन खराब हो सकती है।
अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं और इसका नैचुरल सॉल्यूशन खोज रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक होममेड स्क्रब। होममेड स्क्रब को बनाना और लगाना दोनों आसान होता है। इसको बनाने के लिए आपको किसी तरह के अतिरिक्त सामान की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आइए जानते हैं घर पर ऑयली स्किन के लिए कैसे बनाएं स्क्रब
इसे भी पढ़ेंः सुष्मिता सेन 46 की उम्र में भी दिखती हैं जवां, जानिए क्या है उनकी खूबसूरती का राज
होममेड स्क्रब बनाने के लिए सामग्री
- कॉफी पाउडर- 2 से 3 चम्मच
- नारियल का तेल- 2 चम्मच
- शहद - आधा चम्मच
- नींबू का रस - 1 से डेढ़ चम्मच
होममेड स्क्रब बनाने की विधि
- इसके लिए एक साफ बाउल में कॉफी का पाउडर और नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसमें शहद और नींबू का रस डालें। अगर आपको लगता है कि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो गया है, तो आप इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे डाल सकते हैं।
- होममेड स्क्रब बनाने के बाद इसे सर्कुलर मोशन में चेहरे पर स्क्रब करें।
- ये स्किन से डर्ट निकालने और चेहरे को ग्लोइंग बनाने में आपकी मदद करेगा।
क्यों फायदेमंद है कॉफी पाउडर का स्क्रब
- कॉफी पाउडर से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल करने से रोम छिद्र साफ हो जाते हैं, जिसकी वजह से पिंपल्स और एक्ने की समस्या नहीं होती है।
- कॉफी और शहद का मिश्रण आपके चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है, जिसकी वजह से स्किन कम समय में हेल्दी बनती है।
- एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कॉफी स्किन की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाती है।
- कॉफी में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन की सूजन को कम करने का काम करते हैं।
- इस फेस स्क्रब में मौजूद शहर और नींबू स्किन इंफेक्शन को कम करते हैं।
- शहद और नारियल के तेल का मिश्रण पिगमेंटेशन को कम करने में भी मदद करता है।
- इसके अलावा नींबू का विटामिन सी स्किन में निखार बढ़ाता है और एजिंग के लक्षणों को कम करता है।
इसे भी पढ़ेंः शरीर में दर्द की वजह आपका मैट्रेस (गद्दा) तो नहीं? ऐसे करें पहचान
अगर आपको कॉफी, शहद, नींबू या फेस स्क्रब में इस्तेमाल होने वाली किसी भी चीज से एलर्जी है, तो इसको लगाने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। स्क्रब का इस्तेमाल डायरेक्ट फेस पर न करके, हाथ या पैर पर इसका पैच टेस्ट करें।