
ठंड के दिनों में तापमान गिरने का असर हमारी स्किन पर पड़ता है, त्वचा में ड्रायनेस आने लगती है। आपके कोमल हाथ भी रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं, कुछ लोगों को ठंड के दिनों में हाथ में खुजली के कारण रेडनेस की समस्या भी होने लगती है। इस परेशानी से बचने के लिए आप हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें, हालांकि बाजार में मिलने वाली हैंड क्रीम में ढेरों कैमिकल्स मौजूद होते हैं जिससे स्किन और भी ज्यादा ड्राय हो सकती है। कोमल और हेल्दी हाथों के लिए आप घर पर ही हैंड क्रीम तैयार कर सकते हैं, तरीका बेहद आसान है जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

image source:google
होममेड क्रीम बनाने का तरीका (How to make homemade hand cream)
सामग्री
- बादाम का तेल
- शिया बटर
- वैक्स
- एसेंशियल ऑयल
तरीका
- होममेड हैंड क्रीम बनाने के लिए आप वैक्स को मेल्ट करें।
- वैक्स में दो से तीन बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
- शिया बटर और बादाम के तेल को मिक्स करें और मेल्ट होने तक मिलाएं।
- अब मिश्रण को ठंडा होने दें और उसमें एलोवेरा जेल मिला दें।
- अब इसे जार में निकालें जब तक लिक्विड कठोर न हो जाए।
- अब आप क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे ऐयरटाइट कंटेनर में रखकर स्टोर करें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर जमा फैट से हैं परेशान? जानें 11 फेशियल प्वॉइंट्स जिन्हें दबाने से कम हो सकती है चेहरे की चर्बी
होममेड हैंडक्रीम का इस्तेमाल कब तक कर सकते हैं?
आप होममेड हैंडक्रीम को एक महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं पर इससे लंबे वक्त के लिए आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा बहुत से लोग होममेड प्रोडक्ट्स बनाते समय उसमें फ्रेगरेंस एड कर देते हैं पर ऐसा करने से आपकी स्किन को घर की बनी क्रीम के पूरे फायदे नहीं मिलेंगे इसलिए आर्टिफिशियल खुशबू की जगह आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
होममेड हैंड क्रीम इस्तेमाल करने के फायदे (Benefits of homemade hand cream)

image source:google
- शिया बटर से बनी हैंड क्रीम को लगाने से ड्राय स्किन की समस्या दूर होगी और हाथ सॉफ्ट बनेंगे।
- अगर आपके हाथ में ठंड के दिनों में रेडनेस और खुजली की समस्या होती है तो शिया बटर से बनी हैंड क्रीम को लगाने से वो भी दूर होगी।
- कुछ लोगों के हाथ इतने ड्राय हो जाते हैं कि उसमें से खून निकलने लगता है, ये परेशानी आपके साथ भी है तो होममेड क्रीम फायदेमंद है क्योंकि इसमें एलोवेरा जेल मौजूद है जिससे स्किन डिसीज की समस्या दूर होती है।
- शिया बटर में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, इससे बनी हैंड क्रीम लगाएंगे तो आपको हाथ में रिंकल्स या डॉर्क पैचेज़ कम होते नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें- Butter For Skin: सर्दियों में स्किन पर इन 4 तरीकों से लगाएं मक्खन, चेहरे पर आएगा निखार
होममेड हैंड क्रीम को कैसे स्टोर करें? (How to store homemade hand cream)
आप हैंड क्रीम को वैसे तो रूम टेम्प्रेचर पर भी स्टोर सकते हैं पर इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आपको बचना चाहिए। अगर आप फ्रिज में हैंड क्रीम को स्टोर कर रहे हैं तो उसे ऐयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें ताकि क्रीम खराब न हो। कोशिश करें कि एक बार में ज्यादा क्रीम न बनाएं नहीं तो क्रीम के खराब या दूषित होने का डर रहता है। अगर क्रीम में जरा सा भी धूल का कण नजर आए तो उसका इस्तेमाल न करें।
ड्राय हैंड्स के लिए बनी ये हैंड क्रीम बाकि स्किन टाइप को भी सूट करेगी और इसमें नैचुरल इंग्रीडिएंट्स के इस्तेमाल से आपको एलर्जी का डर भी नहीं होगा पर अगर आप किसी स्किन डिसीज से पीड़ित हैं तो डॉक्टर की सलाह पर ही हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें।
main image source:google
Read Next
Acne Myths: ये हैं मुंहासों से जुड़ी 10 आम गलतफहमियां (मिथक), ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें इनकी सच्चाई
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version