स्वस्थ बालों के लिए शिया बटर से बनाएं होममेड कंडीशनर, जानें तरीका

आप श‍िया बटर की मदद से घर पर ही कंडीशनर तैयार कर सकते हैं आइए जानते हैं होममेड कंडीशनर बनाने का तरीका 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्वस्थ बालों के लिए शिया बटर से बनाएं होममेड कंडीशनर, जानें तरीका

बालों के ल‍िए श‍िया बटर क्‍यों फायदेमंद है? श‍िया बटर में व‍िटाम‍िन सी, एंटी-ऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी जैसे गुण होते हैं, श‍िया बटर के इस्‍तेमाल से बालों को हाइड्रेशन म‍िलता है, डैंड्रफ नहीं होता, बाल खराब नहीं होते, स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन की समस्‍या से भी न‍िजात म‍िलता है। श‍िया बटर बालों को पोषण प्रदान करता है इसल‍िए आप कैम‍िकल युक्‍त कंडीशनर इस्‍तेमाल करने के बजाय श‍िया बटर की मदद से घर पर ही होममेड कंडीशनर बना सकते हैं। होममेड कंडीशनर आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता क्‍योंक‍ि इसमें जीरो कैम‍िकल होते हैं। इस लेख में हम श‍िया बटर से तैयार क‍िए गए होममेड कंडीशनर को बनाने का तरीका और फायदे जानेंगे। इस व‍िषय पर ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

shea butter conditioner method

होममेड श‍िया बटर कंडीशनर इस्‍तेमाल करने के फायदे (Benefits of homemade shea butter conditioner)

बालों के ल‍िए श‍िया बटर का कंडीशनर कई मायनों में फायदेमंद है, आइए जानते हैं कैसे-

  • श‍िया बटर के कंडीशनर में व‍िटाम‍िन सी की भरपूर मात्रा होती है। 
  • श‍िया बटर के कंडीशनर में एंटी-ऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। 
  • श‍िया बटर का कंडीशनर लगाने से स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन नहीं होता। 
  • शिया बटर का कंडीशनर लगाने से डैंड्रफ की समस्‍या भी नहीं होती। 
  • श‍िया बटर का कंडीशनर आपके बालों को यूवी रेज़ से बचाते हैं। 
  • अगर हीट से आपके बाल डैमेज हो गए हैं तो श‍िया बटर के कंडीशनर का इस्‍तेमाल करें।
  • श‍िया बटर का कंडीशनर लगाने से स्‍प‍िल्‍ट एंड और डैमेज हेयर की समस्‍या नहीं होती। 
  • श‍िया बटर का कंडीशनर लगाने से बालों में हाइड्रेशन रहता है।
  • श‍िया बटर के कंडीशनर में फैटी एस‍िड और ऑयल होता है।

इसे भी पढ़ें- बालों पर शिया बटर लगाने के 6 फायदे और प्रयोग का तरीका

श‍िया बटर से होममेड कंडीशनर कैसे बनाएं? (How to make homemade conditioner with shea butter)

shea butter conditioner

हेयर लॉस की समस्‍या से बचने के ल‍िए ये कारगर कंडीशनर है। श‍िया बटर का कंडीशनर बनाने के ल‍िए आप उसके साथ कई ऑप्‍शन ट्राय कर सकते हैं जैसे- नार‍ियल का तेल, लैवेंडर एसेंश‍ियल ऑयल, जोजोबा ऑयल, एवोकॉडो ऑयल, कैस्‍टर ऑयल आद‍ि।

घर पर श‍िया बटर का कंडीशनर बनाने की सामग्री: श‍िया बटर, नार‍ियल का तेल, एसेंशियल ऑयल 

घर पर श‍िया बटर बनाने का तरीका:  

  • एक पैन में पानी गरम होने के ल‍िए रखें। 
  • जब पानी गरम हो जाए तो उसमें एक बाउल रखें। 
  • बाउल के अंदर 2 टेबलस्‍पून नार‍ियल का तेल डालें। 
  • नार‍ियल के तेल के साथ आपको 1 टेबलस्‍पून श‍िया बटर डालना है। 
  • जब म‍िश्रण अच्‍छी तरह से प‍िघल जाए तो उसमें एसेंश‍ियल ऑयल की कुछ बूंदें एड करें। 
  • अब इस म‍िश्रण को ठंडा होने दें। आपका होममेड कंडीशनर तैयार है। 

होममेड कंडीशनर कैसे लगाएं? (How to use homemade conditioner)

  • बालों को हर्बल शैम्‍पू से धोकर अच्‍छी तरह से साफ कर लें। 
  • होममेड कंडीशनर के बनने पर आप उसे बालों की ट‍िप्‍स पर लगाएं। 
  • जब आप पूरे स‍िर के बालों में कंडीशनर लगा लें तो 30 मि‍नट रुकें। 
  • 30 म‍िनट बाद बालों को धो लें।  
  • आप कंडीशनर को हफ्ते में दो से तीन बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Keratin Treatment at Home: घर पर करें केराटिन ट्रीटमेंट, पाएं स्वस्थ बाल

घर के बने कंडीशनर क्‍यों इस्‍तेमाल करने चाह‍िए? (Why homemade conditioners are healthy for hairs)

जो कंडीशनर आप घर पर बनाते हैं उनमें कैम‍िकल नहीं होते तो आप उन्‍हें बेझ‍िझक इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही घर पर बनाएं कंडीशनर में प्रि‍जर्वेट‍िव का इस्‍तेमाल नहीं क‍िया जाता इसल‍िए ये आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचाते। होममेड कंडीशनर बालों को मुलायम रखने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद करते हैं। 

अगर आपको श‍िया बटर से एलर्जी है या इसके इस्‍तेमाल के बाद जलन या बालों में खुजली हो तो इस्‍तेमाल बंद कर दें और डॉक्‍टर की सलाह पर ही इसे इस्‍तेमाल करें।

(लेख में इस्‍तेमाल क‍िए गए च‍ित्र इस वेबसाइट से ल‍िए गए हैं- freepik.com)

Read more on Hair Care in Hindi

Read Next

टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil) लगाने से दूर होती हैं बालों की ये 5 समस्याएं

Disclaimer