
क्या आपके घुंघराले बाल ज्यादा रूखे और बेजान नजर आते हैं? तो, घुंघराले बालों की देखभाल के लिए इन घरेलू रेसिपी का इस्तेमाल करें।
घुंघराले बालों की केयर करना (curly hair care tips) स्ट्रेट बालों की तुलना में ज्यादा मुश्किल होता है। ऐसा इसलिए कि सीधे बालों में पोषण आसानी से पहुंचाया जा सकता है, जो कि घुंघराले बालों में नहीं हो पाता। इसके अलावा घुंघराले बालों को सुलझाना भी थोड़ा मुश्किल होता है, जिसमें कि कई बाल टूट जाते हैं। साथ ही ऐसे बाल इतने फ्रिजी होते हैं कि चिड़िया के घोसले की तरह फूले हुए रहते हैं। ऐसे में घुंघराले बालों के लिए जरूरी है कि आप किसी अच्छे हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। हेयर कंडीशनर को बनाने के लिए आप कुछ घरेलू और नेचुरल चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि इन बालों में अंदर से पोषण पहुंचाएगा और इन्हें हेल्दी भी रखेगा। आज हम आपको ऐसे ही 3 नेचुरल हेयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बनाना आसान है और बालों के लिए ये बहुत फायदेमंद है।
घुंघराले बालों के लिए होममेड कंडीशनर -Natural Hair Conditioner
1.एलोवेरा और बादाम तेल का कंडीशनर
एलोवेरा और बादाम के तेल के साथ आप घर में ही आसानी से कंडीशनर बना सकते हैं। ये आपके कर्ल को चिकना और चमकदार बनाएगा। एलोवेरा जेल एक प्राकृतिक एमोलिएंट के रूप में काम करता है जो फ्रिज़ को कम करने के लिए आपके बाल को अंदर से चिकना करता है। लेकिन ये विशेष रूप से घुंघराले बालों के लिए बढ़िया है क्योंकि यह आपके बालों में नमी प्रदान करता है। बादाम का तेल आपके कर्ल को चमक और चमक प्रदान करता है और उन्हें बेजान और रूखे नहीं होने देता है। इस कंडीशनर को बनाने के लिए
- -2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें
- -1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल लें
- -½ कप पानी
- -अब एलोवेरा जेल, बादाम का तेल और पानी मिलाएं जब तक कि ये पतली सी पेस्ट न बन जाए।
- -बाल धोने के बाद नम बालों पर इसे पेस्ट को लगाएं और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- -हमेशा की तरह गुनगुने पानी से धोएं और अपने बालों को शैम्पू करें।
इसे भी पढ़ें : बालों की 5 समस्याओं के लिए 5 आसान घरेलू नुस्खे बता रही हैं डायटीशियन स्वाती बाथवाल
2.नींबू, जैतून का तेल और नारियल के दूध से बनाएं हेयर कंडीशनर
इस हेयर कंडीशनर के साथ सुस्त और रूखे कर्ल से आप छुटाकार पा सकते हैं। जी हां, ऐसा इसलिए कि जैतून का तेल और नारियल का दूध बालों को मॉइस्चराइज करने और बालों के स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा है। लेकिन, नींबू का रस एक ऐसा घटक है जिसका उपयोग करके आप फ्रिज को कम कर सकते हैं। इस तरह ये तीमों मिलकर आपके बालों को खूबसूरत और मजबूत बना सकते हैं। इस कंडीशनर को बनाने के लिए
- -2 चम्मच नींबू का रस लें।
- -2 चम्मच जैतून का तेल लें।
- -1 बड़ा चम्मच नारियल का दूध लें।
- -अब एक कटोरे में नींबू का रस, जैतून का तेल और नारियल का दूध मिलाएं।
- -अब इसे अपने बालों पर लगाएं और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- -गुनगुने पानी से धोएं और शैम्पू करें।

इसे भी पढ़ें : Best Foods for Hair Growth: लंबे-घने बाल चाहते हैं, तो अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये 15 फूड्स
3.नारियल के दूध और शहद से बना कंडीशनर
अगर आपके घुंघराले बाल बहुत ज्यादा रूखे और बेजान से हैं, तो ये दोनों चीजें आपकी मदद कर सकते हैं। नारियल का दूध क्षतिग्रस्त बालों में जान ला सकता है, तो शहद इसे नरम करके नमी प्रदान करता है। इसके अलावा ये आपके बालों को अंदर से पोषण और मजबूती प्रदान करेगा। इस कंडीशनर को बनाने के लिए
- -1 कप नारियल का दूध लें।
- -4 बड़े चम्मच शहद मिला लें।
- -नारियल के दूध और शहद को एक साथ तब तक फेंटें जब तक वे अच्छी तरह मिल न जाएं।
- -अपने बालों को शैम्पू करने के बाद, इस मिश्रण को पूरे बालों में लगाएं।
- -10 मिनट के लिए कंडीशनर को ऐसे ही छोड़ दें।
- -ठंडे पानी से बाल धो लें।
तो, इस तरह अपने कर्ली बालों में जान लाने के लिए आप इन तीन कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा बालों में रेगुलर तेल लगाएं और धूप और धूल से बालों को बचाएं। साथ ही नमी युक्त शैंपू का इस्तेमाल करें, जो कि आपके बालों को ज्यादा फ्रिजी न बनाएं।
Read more articles on Hair-Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।