बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए लोग घरेलू नुस्खे ढूंढते रहते हैं लेकिन समय की कमी होने के कारण बालों का खास ख्याल नहीं रख पाते। बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोगों के पास अपने खुद के लिए भी समय कम होता है, ऑफिस और घर को साथ में मैनेज करते हुए महिलाएं और पुरुष इतना थक जाते हैं कि स्किन और बालों की केयर नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण बाल रूखे होने लगते हैं, जिन्हें सुलझाने में बाल टूटने लगते हैं। इस लेख में हम आपको बालों को सुलझाने का तरीका (How to untangle hair naturally) बताने वाले हैं, इन घरेलू उपायों को अपनाने से आपके बाल सिल्की और मुलायम (Silky And Soft Hair भी हो सकते हैं।
बालों को सुलझाने के लिए घरेलू उपाय - Home Remedies To Detangle Hair In Hindi
1- रूखे बालों को सिल्की-मुलायम बनाने और बालों को सुलझाने के लिए आप आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आर्यन ऑयल बहुत ही लाइट होता है, ऐसे में इसके इस्तेमाल के बाद बाल ऑयली नजर नहीं आते हैं। उलझे बालों को सुलझाने के लिए आप बाल धोने के बाद हाथों पर आर्गन ऑयल की कुछ बूंदे लें और फिर दोनों हथेलियों से रब करते हुए बालों पर तेल लगाएं। इसके बाद कंधी करें, आर्गन ऑयल के इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलेगा और उलझे बालों की समस्या भी दूर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Hair Mask For Split Ends: दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं शहद से बने ये 3 हेयर मास्क
2- ठंड के मौसम में आप बालों को सुलझाने के लिए जैतून के तेल यानी ऑलिव ऑयल (Olive oil) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल ड्राई बालों की समस्या को दूर करता है और बालों में नमी रहती है। बाल धोने के बाद जब सूख जाएं तो हथेलियों पर जैतून के तेल की कुछ बूंदें लेकर पूरे बालों पर लगाएं, जैतून के तेल से आपके बाल आसानी से सुलझ जाएंगे और बालों का टूटना भी कम हो सकता है।
3- बालों को सॉफ्ट बनाने और झड़ना कम करने के लिए आप मेथी दाने के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको मेथी दाने को पानी में भिगोकर रात भर के लिए रखना होगा और फिर अगली सुबह इस पानी से बालों को धोएं। मेथी दाने का पानी आपके बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है और उलझे बालों की समस्या भी कम होगी है।
इसे भी पढ़ें: ड्राई और फ्रिजी बालों को स्मूद बनाना है, तो फॉलो करें ये 6 हेयर केयर टिप्स
4- ड्राई बालों की समस्या कम करने (Home remedies for frizzy hair) और बालों को सुलझाने में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों वाले बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कारगर साबित हो सकता है। आप शैंपू के साथ बेकिंग सोडा मिलाकर बाल धोएं, ऐसा करने से बाल सॉफ्ट और शाइनी होते है और बाल आसानी से सुलझ (Balo ko suljhane ka tarika) भी जाते हैं।
5- एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से भी बालों को आसानी से सुलझाया जा सकता है, इसके लिए आप बालों में शैंपू करने से 20 से 30 मिनट पहले एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट होंगे और आसानी से सुलझ जाएंगे।
All Image Credit- freepik