काली खांसी को जड़ से खत्म करेंगे ये घरेलू नुस्खे

ये एक खतरनाक बीमारी है क्योंकि ये संक्रामक होती है यानि इस बीमारी के वायरस हवा के जरिये एक इंसान से दूसरे तक पहुंचते हैं। ये खांसी रात और दिन में बढ़ जाती है और कई बार खांसते-खांसते दम फूलने लगता है और आंखें लाल हो जाती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
काली खांसी को जड़ से खत्म करेंगे ये घरेलू नुस्खे


माना जाता है कि काली खांसी बच्चों की बीमारी है लेकिन ऐसा नहीं है। ये रोग बड़ों को भी हो जाता है। ये एक खतरनाक बीमारी है क्योंकि ये संक्रामक होती है यानि इस बीमारी के वायरस हवा के जरिये एक इंसान से दूसरे तक पहुंचते हैं। ये खांसी रात और दिन में बढ़ जाती है और कई बार खांसते-खांसते दम फूलने लगता है और आंखें लाल हो जाती हैं। कुछ लोग इस खांसी को कुक्कुर खांसी भी कहते हैं। ये ज्यादातर ये 5 से 15 साल के बच्चों को होती है। इस रोग का कारण हिमोफाइलस परटुसिस नाम के जीवाणु होते हैं। ये जीवाणु रोगी को छूने, साथ खाने और उसकी खांसी के संपर्क में आने से आपको भी हो सकता है।

काली खांसी के लक्षण

काली खांसी में रोगी को लगातार जोर-जोर से खांसी आती है। खांसते-खांसते रोगी को कई बार उल्टी भी होने लगती है और सीने में तेज जलन महसूस होने लगती है। थोड़ी-थोड़ी देर पर खांसी आती  ही रहती है इसलिए रोगी का हाल बुरा हो जाता है और उसकी सांस रुकने लगती है। कई बार इस तरह की खांसियों के कुछ और कारण भी हो सकते हैं जैसे टीबी, दमा, फेफड़ों का संक्रमण, अस्थमा आदि। इसलिए इस प्रकार की खांसी होने पर डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है ताकि आप खांसी का कारण जान सकें।

इसे भी पढ़ें:- अदरक की चाय कुदरती रूप से माइग्रेन दूर भगाये

लहसुन

लहसुन सर्दी, जुकाम और खांसी तीनों के इलाज के लिए अच्छी माना जाता है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है। रोजाना खाने में लहसुन के प्रयोग से आप इन रोगों से दूर रह सकते हैं। काली खांसी से छुटकारे के लिए लहसुन की 5-6 कलियों को छीलकर बारीक काट लें और उन्हें पानी में डालकर उबाल लें। अब इस पानी से भाप लें। रोज ऐसा करने से 8-10 दिन में काली खांसी जड़ से खत्म हो जाती है।

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्ते भी खांसी-जुकाम में बहुत फायदेमंद होते हैं। काली खांसी से राहत के लिए तुलसी के पत्तों और काली मिर्च को बराबर मात्रा में पीस लें। इस मिश्रण की छोटी-छोटी गोलियां बना लें और इसे दिन में तीन बार चूसें। ये छोटी गोलियां आपकी खांसी को मिटाकर आपका गला साफ कर देंगी।

बादाम

बादाम भी काली खांसी के इलाज में कारगर है। बच्चों की काली खांसी में तीन-चार बादाम रात को पानी में भिगाकर रख दें। सुबह बादाम के छिलके उतार लें और इसे एक कली लहसुन और थोड़ी सी मिश्री के साथ पीस लें। अब इस पेस्ट की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर बच्चे को खिलाएं। इससे खांसी में आराम मिलेगा।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

माइग्रेन और लिवर इंफेक्शन जैसी बड़ी बीमारियों को जड़ से मिटाएगी मेंहदी

Disclaimer